How to lock aadhar card.

आधार कार्ड लॉक लगाकर रखे। केसे  बचे अपने आधार कार्ड मिसयूज होने से।


आधार कार्ड लॉक लगाने के बाद कोई भी इसका मिसयूज नहीं कर सकेगा। क्योकि आपको पता हे की कोई भी ऑफिसियल जगह हो,जहा पर आधार को वेरीफाई करना पड़ता हो , वह पर आपको अपना थम्ब लगाना पड़ता हे , उसके बाद बायोमेट्रिक मशीन से ही आपका आधारकार्ड वेरीफाई हो सकता हे। इसकी ज्यादा जरुरत उन लोगो के लिए हे जिनको टेक के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं हे। आजकल काफी लोग आधार आइडेंटिटी का मिसयूज कर रहे हे।
कई जगह न्यूज़ पेपर्स में भी पढ़ा हे , लोग फर्जी सिम कार्ड किसीके आधार कार्ड थंब लगवा कर , फर्जी सिमकार्ड बनवा लिया और कुछ ऑनलाइन शॉपिंग के लिए इस्तेमाल करते हे। किसी भी और कारन से, मान लीजिये जिसको जानकारी नहीं हे इतनी टेक्नोलॉजी की उससे बायोमेट्रिक थम्ब लगवाकर और उसका आधार  कार्ड नंबर नोट करके उसका मिसयूज कर सकते हे। तो कैसे  बचे इस तरीके के फ्रॉड से. ....

अपने मोबाइल में आधार कार्ड की ऑफिसियल अप्प को डाउनलोड करले।
mAadhar- download link

 playstore  में आप maadhar  लिख के सर्च करके डाउनलोड कर सकते हे।
यहाँ पे आप अपनी प्रोफाइल बनाके अपने या अपने फॅमिली मेंबर का आधारकार्ड लॉक लगा सकते हे।

सबसे पहले आपको पासवर्ड लगाना पड़ेगा।  पासवर्ड लगे ले और कन्फर्म कर ले। अगले स्टेप में आपको अपना आधार नंबर डालना हे। इसके बाद आपके आधार के साथ जो मोबाइल लिंक्ड हे उसपे otp  आएगा। OTP वेरीफाई करले। अब आप यहाँ से अपने आधार कार्ड को लॉक लगा ले। जब तक आप अपने मोबाइल से अनलॉक नहीं करते तब तक आपका आधार कोई भी यूज़  नहीं कर सकेगा।
How to lock aadhar card. How to lock aadhar card. Reviewed by Comnetin on शनिवार, नवंबर 18, 2017 Rating: 5
Blogger द्वारा संचालित.