about

About Us


Comnetin.blogspot.com  ब्लॉग हिंदी भाषा को समर्पित हे। इंटरनेट पर उपलब्ध ज्यादातर कंटेंट इंग्लिश में अवेलेबल हे यही वजह हे की इंडिया में इंटरनेट यूजर्स की बढ़ती तादाद के बाद भी आबादी एक बड़ा हिस्सा इस से महरूम हे।  तो मेने यह प्रयास किया जिसमे आप के लिए अपनी मातृभाषा में कुछ लिखू।  ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सके।  

यह बात अच्छी हे की हम इंग्लिश पढ़े क्योकि यह हमें बाकि की दुनिया से जोड़ती हे।  लेकिन इसका मतलब यह नहीं की हम सिर्फ उन्ही पर निर्भर हो जाये। और हिंदी की उपेक्षा करे। जबकि अगर उतनी ही इच्छा से हम हिंदी के लिए कुछ करे तो यह संभव हे की गुणवत्ता के साथ हिंदी में कंटेंट अवेलेबल कराकर हम हमारे देश और हिंदी को अधिक सम्मान दे सकते हे।  

इंग्लिश एक विश्वव्यापी भाषा हे।  और वो इसलिए हे की उन लोगो ने अपनी भाषा के लिए हमसे बेहतर योगदान दिया।  और आज आप देख सकते हे की अगर हमें दूसरे बाकि देशो से प्रगति की उसी दौड़ के साथ कदम मिलाना हे तो उन्हें इंग्लिश को अपनाना ही पड़ेगा। में इंग्लिश के विरोध में नहीं हु। लेकिन थोड़ा अधिक पक्ष में हु हिंदी के।  क्योकि हम अपनी भाषा को भी इतना महत्वपूर्ण बना सकते हे। अगर हम इसके लिए कुछ करे तो।  तो इसी दिशा में मेरा यह छोटा सा प्रयास हे।  अगर आप चाहे तो मुझसे ईमेल से जुड़ सकते हे : anil.dream99@gmail.com

about about Reviewed by Comnetin on गुरुवार, अप्रैल 12, 2018 Rating: 5
Blogger द्वारा संचालित.