1 JULY 2018 SE BADAL JAYENGE YEH BEHAD JARURI NIYAM, AADHAR SE PANCARD KO LINK KARANE KI SAMAY AGLE SAL 31 MARCH TAK BADHI

 1 JULY 2018 SE BADAL  JAYENGE YEH BEHAD JARURI NIYAM, AADHAR SE PANCARD KO LINK KARANE KI SAMAY AGLE SAL 31 MARCH TAK BADHI

इ-पैन , अब घर बैठे ही लीजिये अपना पैनकार्ड। 

1  जुलाई 2018 से बदल रहे हे कुछ खास नियम , जो आपको जानना चाहिए।  आधार कार्ड से पैनकार्ड लिंक करने के की तारीख अब बढाकर  31  मार्च तक कर दी गयी हे।



पूरी व्यवस्था को डिजिटल आधारित बनाने का प्रयास कर रही सर्कार ने आपके लिए एक और सुविधा शुरू की हे।  शुक्रवार से किसी भी नागरिक को घर बैठे ही आयकर विभाग की वेबसाइट पर आधार कार्ड के जरिये ऑनलाइन आवेदन करते हुए अपना परमेनन्ट अकाउंट नंबर यानि पैन कार्ड जारी करने की सुविधा मिल गई हे

अभी यह सुविधा कम्पनियो के बजाय व्यक्तिगत करदाताओं के लिए शुरू कर दी गई हे।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी ) ने शनिवार को आधार से पैनकार्ड नंबर को लिंक करने की समय सिमा 31 मार्च २०१९ तक बढ़ा दी हे।  यह समय सिमा २० जून को ख़त्म हो रही थी।  सरकार ने पांचवी बार आधार से स्थायी खता नम्बर जोड़ने की समय सिमा बढ़ाई  हे।  इस साल मार्च तक करीब 33  करोड़ पैन में से 16. 65  करोड़ आधार से जोड़े जा चुके हे।

आधार कार्ड और पैनकार्ड को लिंक करने की समयसीमा 30  जून तक थी।  केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी )की तरफ से मनी लॉन्ड्रिंग ( पीएमएलए ) एक्ट के तहत बैंक अकाउंट और पैन कार्ड को आधार से लिंक करना अनिवार्य किया जा चूका हे।

ऐसे में कहा गया था की यदि आपने पैन को आधार से लिंक नहीं कराया हे तो शनिवार तक हर हल में ये काम कर लीजिये , नहीं तो आप कई तरह की मुश्किल में फंस सकते हो।

जो लोग अभी तक पैन को आधार से लिंक नहीं करा पाए हे , समय अवधि बढ़ने से अब वो पैन को आधार से लिंक करा सकते हे।

1 JULY 2018 SE BADAL  JAYENGE YEH BEHAD JARURI NIYAM- 1  जुलाई 2018 से बदल रहे हे कुछ खास नियम

  • 1 जुलाई 2018 से चालू खाता में जमा रकम पर अब ब्याज 3. 5  फीसदी सालाना की दर से मिलेगी।  पहले यह दर 4  फीसदी थी। 
  •  जुलाई 2018 से अब वोटिंग टिकिट नहीं दिया जायेगा। अब कन्फर्म टिकिट या आरएसी ही दिया जायेगा।  अब तत्काल टिकिट को केंसल करने पर भी 50 फीसदी रिफंड मिल सकेगा।  इससे पहले तत्काल टिकिट को केंसल करने की सुविधा नहीं थी। 
  • मोबाइल सिम लेने वाले ग्राहक इस वर्ष पहली जुलाई से अपने आधार कार्ड के बदले वर्चुअल आईडी का उपयोग कर सकेंगे।  वर्चुअल आईडी के तहत ग्राहकों को भारतीय विशिष्ट पहचान परधकरण ( यूआइडीएआइ ) की तरफ से ही 16 - अंको का खास नंबर जारी किया जाएगा। 
  • दूर संचार विभाग ने दूर संचार सेवा प्रदाताओं को मशीन से मशीन ( एम2 एम् ) सेवा आधारित १३ अंको वाला सिम नंबर जारी करने की अनुमति दे दी हे।  यदि आप एक जुलाई के बाद मोबाइल नंबर खरीदते हे तो यह 10 अंको की बजाय 13 अंको का होगा। 
  •  पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक न करने पर एक जुलाई २०१८ से ऐसे पैन कार्ड निरस्त कर दिए जायेंगे। बता दे की आधार की अनिवार्यता को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही हे।  इस दौरान कोर्ट ने पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की तारीख ३० जून तक बढ़ा दी थी।  हलाकि अब यह डेड लाइन बढाकर 31  मार्च 2019  कर दी गयी हे। 
  •  एक जुलाई 2018  से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए फॉर्म 5ऐ  में ड्राइविंग सर्टिफिकेट लगाना होगा।  यह ड्राइविंग सर्टिफिकेट ड्राइविंग संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद मिलता हे। 

हिंदी न्यूज़ से जुडी अन्य खबरों की जानकारी के लिए हमे फेसबुक पर ज्वाइन करे टवीटर  पर फॉलो करे।

 
1 JULY 2018 SE BADAL JAYENGE YEH BEHAD JARURI NIYAM, AADHAR SE PANCARD KO LINK KARANE KI SAMAY AGLE SAL 31 MARCH TAK BADHI  1 JULY 2018 SE BADAL  JAYENGE YEH BEHAD JARURI NIYAM, AADHAR SE PANCARD KO LINK KARANE KI SAMAY AGLE SAL 31 MARCH TAK BADHI Reviewed by Comnetin on शनिवार, जून 30, 2018 Rating: 5
Blogger द्वारा संचालित.