साउथ की फ़िल्मो में ये 8 अभिनेत्रियों का चलता है राज़, पर साउथ की नहीं है यह जानिए कहां की हैं
8 famous actresses in south films who are not south indians
साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की फिल्में पूरे भारत में देखी जाती है, क्योंकि इसमें मनोरंजन का संपूर्ण पैकेज होता है। आज कल साउथ इंडस्ट्री की फिल्में खासकर अपने एक्शन के लिए प्रसिद्ध होती हैं। जबकि साउथ फिल्म इंडस्ट्री की फिल्में पूरे दुनिया में छाई हुई हैं।
साउथ फिल्म के कई बड़े अभिनेता विश्व प्रसिद्ध हैं। जिसमें रजनीकांत, कमल हासन, प्रभास, नागार्जुन शामिल हैं। जबकि साउथ की फिल्मों में ऐसे कई हिरोइन्स हैं जो साऊथ की नहीं बल्कि नॉर्थ के दिल्ली, पंजाब, बिहार, से लेकर पश्चिम में मुंबई, गोवा तक की हैं। तो आइये जानते हैं कि वे कौन सी हिरोइन्स हैं जिनका डंका साउथ की फिल्मों में बजता है लेकिन वो हैं कहीं और से।।
तापसी पन्नू
नई दिल्ली की रहने वाली तापसी साउथ की पापुलर एक्ट्रेस में इनका नाम शामिल है। हालांकि अमिताभ बच्चन के साथ पिंक मूवी करने के बाद से बॉलीवुड में भी पिछले कुछ सालों से सक्रिय हैं, जबकि बॉलीवुड में डेब्यू चश्मे बद्दूर में हुई थी। लेकिन तापसी पन्नू ने अधिकतर तेलुगु फिल्मों में काम किया है। तापसी एक भारतीय मॉडल हैं और उन्होंने अपने कैरियर की शुरूआत 2010 से तेलुगु फिल्म झुम्माण्डि नादां से की थी।
तमन्ना भाटिया
तमिल और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में काफी वक्त से बड़ा नाम हैं। जबकि ये मुंबई, महाराष्ट्र की रहने वाली हैं, और इनका मूल निवास पंजाब है। हालांकि इन्होंने अपनी डेब्यू हिंदी फिल्मों से ही की थी। 2013 में फिर से बॉलीवुड में वापसी की और हिम्मतवाला, हमशक्ल और एंटरटेनमेंट जैसी फिल्में भी की। लेकिन तमन्ना मुख्यतः तेलुगु और तमिल के फिल्मों में काम में करती हैं। बाहुबली 2015 में भी तमन्ना भाटिया ने रोल किया था। जिसके बाद से और ज्यादा फेमस एक्ट्रेस बन गईं।
भूमिका चावला
भूमिका चावला मूलतः पंजाब की हैं और दिल्ली की रहने वाली हैं। वे दक्षिण भारतीय फिल्मों की कुछ प्रमुख और फेमस अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं।
जेनेलिया डिसूजा
जेनेलिया एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं। वे मुंबई के मंग्लोरियाई कैथोलिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं। फिल्मी कैरियर की शुरूआत तुझे मेरी कसम से शुरू की थी। उसके बाद उन्होंने तेलुगु फिल्मों की ओर रूख किया और 2006 में बनी रोमांस फिल्म बोमरिलू में बेहतरीन अभिनय के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार भी प्राप्त किया।
नेहा शर्मा
भागलपुर बिहार की रहने वाली नेहा भारतीय फिल्म की एक प्रसिद्ध अभिनेत्री के रूप में जानी जाती हैं। नेहा ने अपना फिल्मी कैरियर 2007 में बनी तेलुगु फिल्म चिरूथा से शुरू की।
हंसिका मोटवानी
मुंबई महाराष्ट्र्र में जन्मी हंसिका तेलुगु और तमिल फिल्मों में काम करती हैं। इनकी पहली तेलुगु फिल्म अल्लू अर्जुन के साथ देसद्रुम थी। हिंदी सिनेमा में पहली फिल्म हिमेश रेशमिया के साथ आप का सुरूर फिल्म में काम किया ।
इलियाना डिक्रूज
तेलुगु भाषा की फिल्मों में अभिनय करने वाली इलियाना मुंबई की रहने वाली हैं। उनके कैरियर की शुरूआत एक मॉडल के रूप में हुई । जबकि उनकी पहली तेलुगु फिल्म देवदासु थी। इलियाना का नाम साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में बड़े एक्ट्रेस में गिना जाता है। जबकि इलियाना हिंदी के भी कई श्रेष्ठ फिल्मों में काम कर चुकी हैं जिसमें बर्फी, रूस्तम जैसी फिल्में हैं।
काजल अग्रवाल
काजल एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं। जो तेलुगु फिल्मों में काम करती हैं। मुंबई महाराष्ट्र की रहने वाली काजल ने हिंदी फिल्म क्यों हो गया ना से अपना पदार्पण किया था। इनकी पहली तेलुगु फिल्म लक्ष्मी कल्याणम थी, जो 2007 में प्रदर्शित हुई। इसके बाद कई तेलुगु फिल्मों के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नामित हुई हैं। इनकी सबसे प्रसिद्ध फिल्म रामचरण के साथ मगधीरा थी।
साउथ की फ़िल्मो में ये 8 अभिनेत्रियों का चलता है राज़, पर साउथ की नहीं है यह जानिए कहां की हैं
8 famous actresses in south films who are not south indians