10 Memories To Save Your Marriage, 10 यादगार लम्‍हें जो बचा सकते है आपकी टूटती शादी

10 Memories To Save Your Marriage, 10 यादगार लम्‍हें जो बचा सकते है आपकी टूटती शादी

To save your marriage from falling apart, you have to rely on your memories. The best memories of a happy couple can keep them together forever..


इस आधुनिक दुनिया में हर किसी की जिंदगी तनाव भरी होती चली जा रही है। ऑफिस के काम और स्‍ट्रेस से घर-परिवार और आपसी रिश्‍ते में दरार पड़ जाती है, खासकर शादी में। माना की शादी में मिया-बीवी के बीच में लडा़ई झगडे़ होना बिल्‍कुल आम बात है लेकिन आज कल के समय में यह ज्‍यादा देखने को मिल रहा है। हांलाकि टूटती हुई शादी से तुंरत छुटकारा पाना बहुत ही आसान है, पर यह कोई सही तरीका नहीं होता है क्‍योंकि यहां पर केवल आप दोनों की ही जिंदगी दांव नहीं लगी है बल्कि आप दोनों के साथ आपके परिवार वाले भी साथ जुडे़ हैं।

जब हम किसी शादी को जबरदस्‍ती चलाने की कोशिश करते हैं तो कहीं ना कोहीं कोई ऐसी चीज़ होती है जो हमें अपने पाटर्नर से बांधे रखती है। हो सकता है कि वह आप दोंनो की पहली मुलाकात हो या फिर पहला रूठना-मनाना। यदि आप अपनी टूटती हुई शादी को बचाना चाहते हैं तो आपको पुरानी यादों के बारे में एक बार फिर से सोचना चाहिये। पुरानी यादें फिर से आप दोनों की जिंदगी में वही मिठास पैदा कर देगी, इसका हम दावा करते हैं। 

शादी की एल्‍बम में लगी आप दोनों की पिक देख कर मन में पुरानी यादे भावनात्मक प्रभाव छोडे़गी और आप दोनों फिर से एक हो जाएंगे। आइये देखते हैं कि वे कौन सी पुरानी यादें है जो आपकी टूटती हुई शादी को रोक सकती हैं।

पहली डेट

पहली बार एक दूसरे से बात करना और नजरे गडा़ कर एक टक उनकी आंखों में देखना काफी विशेष स्मृति होती है।

दोस्‍त बनना

रिश्‍ते में दोस्‍ती करना बहुत जरुरी होती है और खास कर जब आपकी शादी टूट रही हो तो इस दोस्‍ती को जरुर याद करें।

प्‍यार में पड़ना

एक समय आता है जब आपको लगता है कि आप दोनों एक दूसरे से प्‍यार करने लग गए हैं। इसके बारे में सोचते ही आपका दिल धड़कने लगेगा इसलिये इस पल के बारे में जरुर सोचे।

प्‍यार का पहला स्‍पर्श

यह चाहे तो आपका पहला किस हो सकता है या फिर खुद का कौमार्य खोना। यह प्‍यार का स्‍पर्श हमेशा ही आपके साथ रहेगा।

विवाह प्रस्‍ताव

जब उन्‍होंने आपसे अचानक ही शादी की बात पूछ ली थी और आप शर्म से लाल पड़ गई थी।

शादी की शॉपिंग

शादी की पूरी प्‍लानिंग और शॉपिंग एक साथ करना आप दोनो को और भी पास लाता है।

शादी का दिन

जिस शादी को हम तोड़ना चाहते हैं उसी दिन के बारे में ज़रा सोच कर देखिये। उन वादों और कसमों के बारे में सोचिये जो आपने उस दिन एक दूसरे से किये थे।

स्‍पेशल हनीमून

अपने हनीमूल की पिक तो आपने जरुर खींची होगी, तो ज़रा समय निकाल कर उन्‍हें देखिये।

पहली लडाई के बाद सुलह करना

शादी की पहली लडा़ई बडी़ ही स्‍पेशल होती है क्‍योंकि इसमें आप झूठ-मूठ का गुस्‍सा दिखाते हैं और आप झट से मान भी जाते हैं।

मां-बाप बनना

यह एक लौता लम्‍हा है जो आपकी शादी को हमेशा के लिये बांधे रहता है।
10 Memories To Save Your Marriage, 10 यादगार लम्‍हें जो बचा सकते है आपकी टूटती शादी 10 Memories To Save Your Marriage, 10 यादगार लम्‍हें जो बचा सकते है आपकी टूटती शादी Reviewed by Comnetin on गुरुवार, अक्तूबर 11, 2018 Rating: 5
Blogger द्वारा संचालित.