कासनी के फायदे, औषधीय गुण लाभ और नुकसान - Kasni ke Fayde Upyog aur Side Effects in Hindi

कासनी के फायदे : Benefits and Uses of Kasni herb in Hindi

Kasani benefits, effects and uses in hindi - कासनी के फायदे, लाभ, उपयोग पर भरोसेमंद जानकारी

कासनी के फायदे, औषधीय गुण लाभ और नुकसान - Kasni ke Fayde Upyog aur Side Effects in Hindi

कासनी के फायदे, औषधीय गुण लाभ और नुकसान
कासनी के फायदे, औषधीय गुण लाभ और नुकसान

कासनी बारहमासी पौधा (kasni plant) होता है। आयुर्वेद में कासनी जड़ी बूटी (kasni benefits in hindi) औषधि के रुप में प्रयोग में लाया जाता है। कासनी को चिकोरा भी कहा जाता है।

कासनी का फूल नीले रंग का होता है। और शायद आप सुनकर आश्चर्य हो जायेंगे कि कासनी को कॉफी के जगह पर भी इस्तेमाल किया जाता है और इसमें कैफीन भी नहीं होता है।

कासनी क्या है?(What is Kasani in Hindi?)

कासनी या चिकोरा आयुर्वेद में चिकित्सा के क्षेत्र में औषधि के रुप में बहुत प्रयोग में लाया जाता है। कासनी की दो प्रजातियाँ पाई जाती हैं। 

1. कासनी ग्राम्य (Cichorium intybus Linn.) 

2. कासनी वन्य (Cichorium endivia Linn.)।

कासनी ग्राम्य (Cichorium intybus L.)-

यह 60-90 सेमी ऊँचा, और शाकीय पौधा होता है। इसका तना कोणीय, झुर्रीदार, शाखा-प्रशाखाओं से युक्त होता है। इसकी शाखाएँ कठोर और फैली हुई होती हैं। इसके पत्ते हल्के अथवा गहरे-हरे रंग के, आयताकार-भालाकार, किनारे मुड़े हुए,   7.5-15 सेमी लम्बे तथा नीचे की ओर नुकीले होते हैं। इसके फूल नील रंग के, 2.5-3 सेमी व्यास या डाइमीटर के होते हैं। इसके फल लगभग पांच कोणीय आकार के , हल्के रंग के, धब्बेदार, छोटे, 2-3 पंक्तियों में होते हैं। इसके जड़ का बाहरी भाग धूसर एवं अंदर का भाग सफेद रंग का और लगभग 75 सेमी लम्बी होती है। कासनी जुलाई से सितम्बर महीने में फलता-फूलता है।

 प्रकृति से कासनी कड़वा, गर्म तथा कफ पित्त कम करने वाला होता है। इसका प्रयोग लीवर की बीमारी, मूत्र संबंधी बीमारी तथा हृदय रोग में किया जाता है।

कासनी के बीज सांस संबंधी समस्या, कमर दर्द, सिर दर्द, पीलिया, प्लीहारोग तथा आंख में दर्द कम करने वाला होता है।

कासनी की जड़ मूत्र संबंधी समस्या, खून बढ़ाने वाला, जोड़ो का दर्द, आमवात या गठिया तथा सूजन दूर करने में सहायक होती है।

कासनी कड़वी, शक्ति बढ़ाने वाली, सूजन कम करने वाली, भूख बढ़ाने वाली तथा खाना हजम करने में सहायक होती है।

कासनी वन्य (Cichorium endivia L.)-

कासनी कड़वी, रूखी और गर्म तासीर की होती है। यह पित्त को कम करने में भी सहायता करती है। यह सूजन कम करने वाली, पाचक, यकृत यानि लीवर को सही तरह से काम करने में सहायता करने के साथ-साथ प्लीहा यानि स्पलीन को बढ़ने से रोकती है।  

कासनी की जड़ विरेचक यानि शरीर से अवांछित चीजें निकालने में सहायक, बुखार और खाने की इच्छा बढ़ाने में सहायक होती है।

कासनी के फल ठंडे तासीर के बुखार, सिरदर्द तथा पीलिया नाशक होते हैं।

कासनी के बीज हृदय को सेहतमंद बनाने तथा पेट के समस्या दूर करने में सहायक होता है।

अन्य भाषाओं में कासनी के नाम (Name of fanas in different languages in hindi)

अन्य भाषाओं में कासनी के नाम
अन्य भाषाओं में कासनी के नाम

कासनी वानास्पतिक नाम Cichorium intybus L. (चिकोरियम इन्टाईबस्) Syn-Cichorium balearicum Porta होता है। कासनी  Asteraceae (ऐस्टरेसी) कुल का है। कासनी को अंग्रेजी में Chicory (चिकोरी) कहते हैं।  लेकिन भिन्न-भिन्न भाषाओं में इसका नाम अलग है, जैसे-

Kasni in –

  1. Sanskrit- कासनी ग्राम्य;
  2. Hindi- कासनी ग्राम्य, हिन्दुबा, कासनी;
  3. Urdu- तुक्मे-ए-कासनी (Tukme-e-kasni), कासनी (Kasani);
  4. Kannada- कासनी(Kasani);
  5. Gujrati- कासनी (Kasani), चिकोरी (Chikori);
  6. Tamil- चिक्कारी (Cikkari), कासिनी (Kacini);
  7. Telugu- चिकोरी (Chikori), कासिनीविट्टुलु (Kasinivittulu);
  8. Panjabi- गुल (Gul), हंद (Hand), कासनी (Kasani), सुचाल (Suchal);
  9. Malayalam- चिक्कारी (Chikkari);
  10. Marathi- काचनी (Kachani)।
  11. English- वाइल्ड चिकोरी (Wild chicory), ब्लू सैलर्स (Blue sailors);
  12. Arbi- हिंदीबा (Hindyba), इन्दीबा (Indyba), शिकोरयाह (Shikoryah)
  13. Persian- बर्ग-ए-कासनी (Barg-e-kasni), कासनी (Kasani)।

कासनी वन्य के नाम

  1. Sanskrit- कासनी;
  2. Hindi- कासनी वन्य, काशी, हिन्दुबा;
  3. Kannada- कासिनी गिदा (Kaasini gida);
  4. Tamil- कासिनि (Kashini);
  5. Bengali- कास्सिन(Kassin);
  6. Nepali- कासिनी (Kaasini);
  7. Marathi- कासिनी (Kasini)।
  8. Arbi- बजरूल हिंदवा (Bajrul hindiba), कासीनीयाह (Kasiniyah);
  9. Persian- कासनि (Kasani), तुख्म-ए-कासिनी (Tukhm-e-kasni)।

कासनी के फायदे (Benefits and Uses of Kasni herb in Hindi)

कासनी के गुणों के आधार पर इसके फायदे भी अनगिनत है। चलिये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं-

सिर दर्द में फायदेमंद कासनी (Kasni Benefits for Headache in Hindi)

सिर दर्द में फायदेमंद कासनी
सिर दर्द में फायदेमंद कासनी

अगर दिन भर काम करने के बाद  सिर में दर्द होता है तो कासनी का इस तरह से इस्तेमाल करने पर लाभ मिलता है।

  • कासनी बीज का चूर्ण (1-2 ग्राम) अथवा काढ़ा (10-20 मिली) का सेवन करने से सिर दर्द कम होता है।

  • कासनी पत्ते के रस को माथे पर लगाने से या कासनी पत्ते के रस को चन्दन के साथ पीसकर मस्तक पर लगाने से सिरदर्द कम होता है।

खून की उल्टी से दिलाये राहत चिकोरा (Kasani herb to Treat Vomiting Blood in Hindi)

खून की उल्टी से राहत दिलाने में कासनी बहुत काम आता है। 2 ग्राम कासनी के पत्तों को पीसकर, ठण्डे पानी के साथ सेवन करने से खून की उल्टी से राहत मिलती है।

मसूड़ों के दर्द को करे कम कासनी (Benefits of Kasni Plant for Gum Disease in Hindi)

 मसूड़ों की परेशानी को कम करने में  कासनी के बीजों का काढ़ा बनाकर गरारा करने से मुखपाक तथा मसूड़ों के दर्द से राहत मिलती है।

उल्टी से दिलाये राहत कासनी (Kashni benefits to get relieve from Vomiting in Hindi)

अगर खान-पान की गड़बड़ी होने के कारण उल्टी कम होने के नाम नहीं ले रहा तो कासनी का प्रयोग इस तरह से करने पर लाभ मिलता है-

  • 10-20 मिली कासनी बीज के काढ़े का सेवन करने से पित्त के कारण जो उल्टी होती है उससे राहत दिलाने में मदद मिलती है।

  • कासनी के बीजों का काढ़ा बनाकर 15-20 मिली मात्रा में पिलाने से भी उल्टी से राहत मिलती है।

पीलिया को करे कम कासनी (Chicory Beneficial in Jaundice in Hindi)

पीलिया को करे कम कासनी
पीलिया को करे कम कासनी

खान-पान में असंतुलन होने पर शरीर की सभी क्रिया असंतुलित हो जाती है। 5-10 मिली कासनी पत्ते का रस या 15-20 मिली कासनी पत्ते के काढ़े का सेवन करने से कामला या पीलिया में लाभ होता है। इस अवधि में रोगी को तक्र और चावल या दूध तथा चावल का सेवन करना चाहिए। घी तथा शक्कर का प्रयोग वर्जित होता है।

लीवर की बीमारी से दिलाये राहत कासनी (Kasni Beneficial in Liver disease in Hindi)

 लीवर को स्वस्थ रखने के लिए कासनी के फूलों का शर्बत बनाकर पिलाने से लीवर से जुड़े रोगों में फायदा पहुँचता है।

मूत्र संबंधी बीमारी के लिए फायदेमंद कासनी (Kasni Benefits in Liver disease in Hindi)

मूत्र संबंधी समस्या मतलब मूत्र करते समय जलन और दर्द की परेशानी, रुक-रुक कर पेशाब होना, कम पेशाब होना आदि। कासनी के बीजों का काढ़ा बनाकर 15-20 मिली मात्रा में पिलाने से मूत्रकृच्छ्र तथा मूत्र संबंधी रोगों में फायदेमंद  होता है।

मेनोपॉज में लाभकारी कासनी (Kashni Help to Fight Menopause in Hindi)

  •  मेनोपॉज के बाद के लक्षणों से सब परेशान रहते हैं। कासनी बीज का काढ़ा बनाकर, 20-25 मिली काढ़े में गुड़ मिलाकर पिलाने से मासिक धर्म संबंधी समस्याओं से राहत मिलती है।

  • कासनी की जड़ का काढ़ा बनाकर 15-20 मिली मात्रा में पिलाने से भी लाभ होता है।

और पढ़े: मासिक धर्म विकार में तोरई के फायदे

योनि या वैजाइना के सूजन को करे कम कासनी (Benefits of Kasni in Vaginitis in Hindi)

योनि या वैजाइना के सूजन को करे कम कासनी
योनि या वैजाइना के सूजन को करे कम कासनी

अगर किसी बीमारी के कारण योनि में सूजन हुआ है तो कासनी के जड़ को महीन पीस  लें। उस पेस्ट की पोटली बनाकर योनि में लगाने से योनि का दर्द तथा योनि का सूजन कम होता है। इसके प्रयोग से सफेद पानी निकलना बंद हो जाता है।

अर्थर‍ाइटिस का दर्द करे कम कासनी (Chicory to Treat Arthritis in Hindi)

 उम्र के बढ़ने के साथ अर्थराइटिस की समस्या से सब ग्रसित होने लगते हैं। कासनी के पत्तों को पीसकर लेप करने से संधिशूल तथा संधिशोथ में लाभ होता है।

हृदय रोग में फायदेमंद कासनी (Kasni Leaves  Beneficial in Heart Disease in Hindi)

हृदय को सेहतमंद रखने में कासनी बहुत काम आता है। कासनी के पत्तों को जौ के आटे के साथ पीसकर हृदय के जगह पर लेप करने से उन्माद या पागल तथा हृदय संबंधी बीमारियों में लाभ होता है।

अनिद्रा से दिलाये राहत कासनी (Kasni Plant Benefits in Insomnia in Hindi)

 आजकल तनाव और काम के दबाव के कारण अनिद्रा की समस्या से सब परेशान रहते हैं। कासनी के पत्तों के साथ पित्तपापड़ा, गिलोय, नागरमोथा तथा खस मिलाकर काढ़ा बनाएं। 15-20 मिली काढ़ा का सेवन करने से प्यास, बेचैनी,  निद्रा की समस्या, मूत्र करते वक्त जलन तथा बुखार में लाभ होता है।

और पढ़ें: गिलोय के फायदे

आँखों के बीमारी में लाभकारी कासनी (Kashni benefits in Eye disease in hindi)

आँखों के बीमारी में लाभकारी कासनी
आँखों के बीमारी में लाभकारी कासनी

 कासनी आँखों के बीमारी से राहत दिलाने में बहुत लाभकारी होता है। कासनी के पत्ते को वनफ्सा के फूलों के साथ पीसकर नेत्र के बाहर चारों तरफ लगाने से आराम मिलता है।

और पढ़े: आंखों के दर्द के घरेलू इलाज

रूमेटाइड अर्थराइटिस या आमवात में फायदेमंद कासनी (Kashni to Treat Rheumatoid Arthritis in Hindi)

 अक्सर  उम्र के बढ़ने के साथ अर्थराइटिस की समस्या होने लगती है। कासनी पञ्चाङ्ग को यव के आटे के साथ पीसकर जोड़ों में लगाने से आमवात या गठिया में लाभ होता है। कासनी का पेस्ट जोड़ो पर लगाने से आराम मिलता है। 

शीतपित्त या स्किन रैशेज में फायदेमंद कासनी (Kasni Beneficial in Urticaria  in Hindi)

 आजकल के प्रदूषण भरे वातावरण में स्किन रैशेज से सब परेशान रहते हैं। कासनी के पत्तों को लाल चन्दन, गुलाब के अर्क तथा सिरके के साथ पीसकर लगाने से शीतपित्त में लाभ होता है।

कासनी का उपयोगी भाग (Useful Parts of Kasni)

आयुर्वेद में कासनी के पञ्चाङ्ग का औषधि के रुप में ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। 

कासनी का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए? (How to Use Kasni in Hindi?)

 चिकित्सक के परामर्श के अनुसार-

  • 3-6 ग्राम चूर्ण और

  • 10-20 मिली रस का सेवन कर सकते हैं।

बीमारी के लिए कासनी के सेवन और इस्तेमाल का तरीका पहले ही बताया गया है। अगर आप किसी ख़ास बीमारी के इलाज के लिए कासनी का उपयोग कर रहे हैं तो आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह ज़रूर लें।

कासनी के फायदे, औषधीय गुण लाभ और नुकसान - Kasni ke Fayde Upyog aur Side Effects in Hindi कासनी के फायदे, औषधीय गुण लाभ और नुकसान - Kasni ke Fayde Upyog aur Side Effects in Hindi Reviewed by Comnetin on बुधवार, अक्तूबर 04, 2023 Rating: 5
Blogger द्वारा संचालित.