Health Benifites Of Curry Leaves करी पत्ता (Curry Leaves) औषधीय गुणों (Medicinal Properties) से भरपूर होता है

करी पत्ता हाजमा बेहतर करने के साथ वजन भी करेगा कंट्रोल

ये पाचन को बेहतर करता है. इसके सेवन से वजन बढ़ने का खतरा भी कम रहता है.

Health Benifites Of Curry Leaves करी पत्ता (Curry Leaves) औषधीय गुणों (Medicinal Properties)

health benifits of curry leaves

 करी पत्ता (Curry Leaves) जिसे खाने का स्वाद बढ़ाने और खुश्‍बू के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं. वही करी पत्ता औषधीय गुणों (Medicinal Properties) से भरपूर होता है. ये सेहत (Health) को बेहतर करने के साथ पाचन क्रिया के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है.

इसे करी पत्ता, कड़ी पत्ता आदि नामों से भी जाना जाता है. वहीं इसका इस्‍तेमाल भी कई इंडियन डिशेज में किया जाता है. करी पत्ता शरीर में विटामिन ए और सी की कमी को पूरा करता है. करी पत्ते को अगर आप अपनी डाइट (Diet) में शामिल करते हैं तो ये खून में कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करता है. इसके सेवन से वजन बढ़ने का खतरा भी कम रहता है. इसके अलावा भी इसके कई फायदे हैं.

और पढ़ें: कोलेस्ट्रॉल के घरेलू उपचार

ब्लड शुगर लेवल को करता है कम

कई औषधीय गुणों से भरपूर करी पत्ता में आयरन और फॉलिक एसिड पाया जाता है. ऐसे में यह एनीमिया के खतरे को कम करने में मददगार हो सकता है. करी पत्ता में फाइबर की भी भरपूर मात्रा पाई जाती है और ये इन्सुलिन को प्रभावित कर ब्लड शुगर लेवल को कम करने में भी मददगार माना जाता है.

ये भी पढ़ें - हाई बीपी (उच्च रक्तचाप) के घरेलू उपचार

वजन नियंत्रित करने में मददगार

इसके अलावा करी पत्ता खाने से वजन भी नियंत्रित रहता है. करी पत्ता हमारे हाजमे को बेहतर बनाता है. इसकी वजह से पाचन क्रिया बेहतर रहती है और कब्ज आदि समस्या से छुटकारा मिलता है.

और पढ़ें- वजन कम करने (मोटापा घटाने) के लिए घरेलू नुस्खे

दिमाग के लिए फायदेमंद

हेल्‍थलाइन की एक रिपोर्ट के मुताबिक कुछ शोधों से पता चला है कि करी पत्तों में ऐसे तत्‍व होते हैं जो मस्तिष्क सहित आपके तंत्रिका तंत्र के स्वास्थ्य की रक्षा करने में मददगार हो सकते हैं. करी पत्ते के अलावा इसका तेल भी फायदेमंद होता है. इसमें एंटीबायोटिक और एंटीफंगल गुण होते हैं. ऐसे में यह इंफेक्‍शन से भी बचाव करने में मददगार होता है. 

ये भी पढ़ें दिमाग के लिए फायदेमंद हैं तुलसी 

स्किन की समस्‍या करेगा दूर

करी पत्ता स्किन के लिए भी फायदेमंद माना जाता है. कई लोग इसका पेस्ट बनाकर लगाते हैं. जो स्किन में निखार लाता है. वहीं इन पत्तों को पानी के साथ उबाल कर उससे नहाने से फंगल इन्फेक्शन आदि की समस्‍या में आराम मिलता है.

और पढ़ें – परवल के फायदे , उपयोग और नुकसान

और पढ़े: नीम के फायदे, औषधीय गुण, लाभ

और पढ़े: आंवला के फायदे, उपयोग

Health Benifites Of Curry Leaves करी पत्ता (Curry Leaves) औषधीय गुणों (Medicinal Properties) से भरपूर होता है Health Benifites Of Curry Leaves करी पत्ता (Curry Leaves) औषधीय गुणों (Medicinal Properties) से भरपूर होता है Reviewed by Comnetin on सोमवार, जनवरी 25, 2021 Rating: 5
Blogger द्वारा संचालित.