स्वयं योजना से छात्रों को मिलेगी निशुल्क शिक्षा | Full Details About Swayam Free online Course Scheme in hindi
स्वयं योजना से छात्रों को मिलेगी निशुल्क शिक्षा | Swayam Free online Course Scheme (Yojana) in hindi
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने छात्रों के लिए एक नई योजना शुरू की है. इस योजना से सरकार छात्रों को मुफ्त में ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करेगी. सरकार की ये नई पहल ‘स्वयं’ (SWAYAM), देश के हर छात्र की उनकी पढ़ाई में मदद करने के लिए शुरू की गई है.
आप स्वयं की वेबसाइट पर जाकर किसी भी विषय के बारे में पढ़ सकते हैं. इतना ही नहीं मुफ्त ऑनलाइन शिक्षा के अलावा स्वयं के 32 डीटीएच चैनल के जरिए भी आप पढ़ाई कर सकेंगे, जो कि निशुल्क चैनल होंगे. इस योजना के तहत स्कूल के छात्रों से लेकर कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों की मदद की जाएगी. देश भर से लगभग 1,000 से अधिक शिक्षकों ने इन पाठ्यक्रमों को तैयार करने में अपना योगदान दिया है.
मानव संसाधन विकास मंत्रालय और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने माइक्रोसॉफ्ट की मदद से स्वयं की वेबसाइट को विकसित किया है. इतना ही नहीं स्वयं कुल 2000 पाठ्यक्रम की मेजबानी करने में सक्षम है. 9वीं कक्षा से लेकर स्नातकोत्तर तक के सभी छात्र स्वयं जाकर अपने किसी भी विषय से जुड़ी वीडियो देख सकते हैं
स्वयं योजना के उद्देश्य ( Swayam Scheme – Objective )
स्वयं में पढ़ाया जाने वाला पाठ्यक्रम को एनपीटीईएल, यूजीसी, सीईसी, एनसीओआरटी और एनआईओएस, इग्नू, आईआईएमबी के द्वारा तैयार किया जाएगा. इन सातों के बीच बांटे गए विषय पर इन सबको छात्रों के लिए एक अच्छा पाठ्यक्रम तैयार करना होगा. जहां एनपीटीईएल (NPTEL) इंजीनियरिंग से जुड़े विषय पर कार्य करेगी. वहीं स्नातकोत्तर शिक्षा के लिए यूजीसी (UGC), अंडर-ग्रेजुएट शिक्षा के लिए सीईसी (CEC), स्कूल शिक्षा के लिए एनसीईआरटी (NCERT) और एनआईओएस (NIOS), स्कूल के छात्रों के लिए इग्नू(IGNOU) और प्रबंधन अध्ययन के लिए आईआईएमबी (IIMB) पाठ्यक्रम तैयार करेगी. इनके द्वारा तैयार किए गए पाठ्यक्रम को ऑनलाइन और टीवी के द्वारा पढ़ा जा सकेगा.
स्वयं योजना के तहत दी जाने वाली सुविधा
वीडियो व्याख्यान- आपको स्वयं की वेबसाइट पर कई विषयों से जुड़े हुए व्याख्यान मिलेंगे. अगर आपको किसी विषय में कुछ समझ नहीं आ रहा है, तो आप इन व्याख्यान की मदद से अपने संदेह को दूर कर सकते हैं.
डाउनलोड का भी है ऑप्शन - वीडियो व्याख्यान के अलावा आपको स्वयं की वेबसाइट पर अध्ययन सामग्री भी मिलेगी. जिसको आप डाउनलोड कर सकते हैं और जब चाहें पढ़ सकते हैं. ये अध्ययन सामग्री देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों द्वारा तैयार की गई होगी.
आत्म मूल्यांकन परीक्षण- व्याख्यान और अध्ययन सामग्री को अच्छे से देखने और पढ़ने के बाद आप को एक आत्म मूल्यांकन टेस्ट देना होगा. ऑनलाइन दिए गए इस टेस्ट के जरिए आपको पता चल जाएगा कि आपको क्या-क्या समझ आ गया है और क्या नहीं.
ऑनलाइन पूछ सकेंगे अपने सवाल- अगर आपको कुछ समझ नहीं आ रहा है या किसी चीज को लेकर आपके मन में कोई संदेह है, तो आप ऑनलाइन इसकी चर्चा शिक्षकों से कर सकते हैं.
प्रमाणपत्र के लिए करवाना होगा पंजीकरण - Registration for Certificate
स्वयं के माध्यम से शिक्षार्थियों को मुफ्त में शिक्षा दी जाएगी. हालांकि अगर कोई छात्र प्रमाणपत्र लेना चाहता है तो उसे अपने आपको स्वयं की वेबसाइट पर पंजीकृत करवाना होगा. साथ ही उस छात्र से थोड़ा शुल्क भी लिया जाएगा. प्रत्येक पाठ्यक्रम के अंत में छात्रों का परीक्षा के माध्यम से आकलन होगा और परीक्षा में सुरक्षित अंक /ग्रेड छात्रों के शैक्षणिक रिकॉर्ड में स्थानांतरित कर दिए जाएंगे. पाठ्यक्रम के सफल समापन पर उस छात्र को एक प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा.
कैसे होगा पंजीकरण (SWAYAM Scheme Registration Process in hindi)
स्वयं पर अपने आपको पंजीकृत करवाने के लिए आपको निम्नलिखित चीजे करनी होगी-
चरण 1: आवेदक को अपने आप को इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत कराने के लिए swayam.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा, ये एक स्वयं की आधिकारिक वेबसाइट है.
चरण 2: वेबसाइट पर जाने के बाद आवेदक को सीधे हाथ की तरफ ऊपर कोने पर एक बटन दिखाई देगी , जिस पर Register लिखा होगा, जिसको आवेदक को दबाना है.
चरण 3: बटन दबाने के बाद एक नया पृष्ठ खुल जाएगा, जिसमें एक “Sign Up” का बटन आएगा, जिसमें क्लिक करके फार्म को ओपन करना होगा.
चरण 4: जिसके बाद एक फॉर्म भरने को कहा जाएगा. फॉर्म भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा. फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद आपका सफलतापूर्वक पंजीकरण हो जाएगा. जिसके बाद आप किसी भी विषय से जुड़े वीडियो और अध्ययन सामग्री को पढ़ सकेंगे.
टीवी से भी जुड़ी है स्वयं योजना :
ऑनलाइन के अलावा आप टीवी के जरिए भी स्वयं योजना का फायदा उठा सकते हैं. डीडी फ्री डिश या डिश टीवी में आप स्वयं प्रभा चैनलों को मुफ्त में देख सकते हैं. हर रोज चार घंटे इन चैनलों पर नए व्याख्यान आएंगे. ये व्याख्यान देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों द्वारा तैयार किए गए होंगे.
इस योजना की मदद से अब छात्रों को ट्यूशन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे उनके काफी पैसे बच सकेंगे. इतना ही नहीं छात्र इन पैसों का इस्तेमाल अच्छे कॉलेजों में दाखिला लेने के लिए कर सकेंगे. वहीं इस योजना से देश के अच्छे शिक्षकों को, देश के हर छात्र के साथ जोड़ा जा सकेगा. ये शिक्षक छात्रों को एक बेहतरीन शिक्षा दे सकेंगे.
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने छात्रों के लिए एक नई योजना शुरू की है. इस योजना से सरकार छात्रों को मुफ्त में ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करेगी. सरकार की ये नई पहल ‘स्वयं’ (SWAYAM), देश के हर छात्र की उनकी पढ़ाई में मदद करने के लिए शुरू की गई है.
आप स्वयं की वेबसाइट पर जाकर किसी भी विषय के बारे में पढ़ सकते हैं. इतना ही नहीं मुफ्त ऑनलाइन शिक्षा के अलावा स्वयं के 32 डीटीएच चैनल के जरिए भी आप पढ़ाई कर सकेंगे, जो कि निशुल्क चैनल होंगे. इस योजना के तहत स्कूल के छात्रों से लेकर कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों की मदद की जाएगी. देश भर से लगभग 1,000 से अधिक शिक्षकों ने इन पाठ्यक्रमों को तैयार करने में अपना योगदान दिया है.
मानव संसाधन विकास मंत्रालय और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने माइक्रोसॉफ्ट की मदद से स्वयं की वेबसाइट को विकसित किया है. इतना ही नहीं स्वयं कुल 2000 पाठ्यक्रम की मेजबानी करने में सक्षम है. 9वीं कक्षा से लेकर स्नातकोत्तर तक के सभी छात्र स्वयं जाकर अपने किसी भी विषय से जुड़ी वीडियो देख सकते हैं
स्वयं योजना के उद्देश्य ( Swayam Scheme – Objective )
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के छात्रों और पिछड़े समाज के वर्गों के छात्रों को अच्छी शिक्षा प्रदान करना है. स्वयं की मदद से ये छात्र बिना किसी खर्चे के डर से अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे.
- अभी भी ऐसे कई छात्र हैं, जो कि डिजिटल क्रांति से जुड़ नहीं पाएं हैं. ऐसे में इस योजना के आने से ये छात्र कंप्यूटर और नेट जैसी सुविधा से जुड़ सकेंगे.
- स्वयं की मदद से देश के दूरदराज के हिस्सों में रह रहे छात्रों की उनकी पढ़ाई में मदद की जा सकेगी. जिन छात्रों के पास शिक्षा हासिल करने के लिए अच्छे साधन मौजूद नहीं हैं. उनके लिए स्वयं योजना काफी लाभदायक साबित होगी.
- स्वयं का सबसे बड़ा मकसद देश के हर छात्र को देश के अच्छे शिक्षकों द्वारा शिक्षा प्रदान करवाना है. छात्र चाहे देश के किसी भी कोने में क्यों ना हो, उसको इस योजना के जरिए अच्छी शिक्षा मुफ्त में दी जा सकती है.
स्वयं में पढ़ाया जाने वाला पाठ्यक्रम को एनपीटीईएल, यूजीसी, सीईसी, एनसीओआरटी और एनआईओएस, इग्नू, आईआईएमबी के द्वारा तैयार किया जाएगा. इन सातों के बीच बांटे गए विषय पर इन सबको छात्रों के लिए एक अच्छा पाठ्यक्रम तैयार करना होगा. जहां एनपीटीईएल (NPTEL) इंजीनियरिंग से जुड़े विषय पर कार्य करेगी. वहीं स्नातकोत्तर शिक्षा के लिए यूजीसी (UGC), अंडर-ग्रेजुएट शिक्षा के लिए सीईसी (CEC), स्कूल शिक्षा के लिए एनसीईआरटी (NCERT) और एनआईओएस (NIOS), स्कूल के छात्रों के लिए इग्नू(IGNOU) और प्रबंधन अध्ययन के लिए आईआईएमबी (IIMB) पाठ्यक्रम तैयार करेगी. इनके द्वारा तैयार किए गए पाठ्यक्रम को ऑनलाइन और टीवी के द्वारा पढ़ा जा सकेगा.
स्वयं योजना के तहत दी जाने वाली सुविधा
वीडियो व्याख्यान- आपको स्वयं की वेबसाइट पर कई विषयों से जुड़े हुए व्याख्यान मिलेंगे. अगर आपको किसी विषय में कुछ समझ नहीं आ रहा है, तो आप इन व्याख्यान की मदद से अपने संदेह को दूर कर सकते हैं.
डाउनलोड का भी है ऑप्शन - वीडियो व्याख्यान के अलावा आपको स्वयं की वेबसाइट पर अध्ययन सामग्री भी मिलेगी. जिसको आप डाउनलोड कर सकते हैं और जब चाहें पढ़ सकते हैं. ये अध्ययन सामग्री देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों द्वारा तैयार की गई होगी.
आत्म मूल्यांकन परीक्षण- व्याख्यान और अध्ययन सामग्री को अच्छे से देखने और पढ़ने के बाद आप को एक आत्म मूल्यांकन टेस्ट देना होगा. ऑनलाइन दिए गए इस टेस्ट के जरिए आपको पता चल जाएगा कि आपको क्या-क्या समझ आ गया है और क्या नहीं.
ऑनलाइन पूछ सकेंगे अपने सवाल- अगर आपको कुछ समझ नहीं आ रहा है या किसी चीज को लेकर आपके मन में कोई संदेह है, तो आप ऑनलाइन इसकी चर्चा शिक्षकों से कर सकते हैं.
प्रमाणपत्र के लिए करवाना होगा पंजीकरण - Registration for Certificate
स्वयं के माध्यम से शिक्षार्थियों को मुफ्त में शिक्षा दी जाएगी. हालांकि अगर कोई छात्र प्रमाणपत्र लेना चाहता है तो उसे अपने आपको स्वयं की वेबसाइट पर पंजीकृत करवाना होगा. साथ ही उस छात्र से थोड़ा शुल्क भी लिया जाएगा. प्रत्येक पाठ्यक्रम के अंत में छात्रों का परीक्षा के माध्यम से आकलन होगा और परीक्षा में सुरक्षित अंक /ग्रेड छात्रों के शैक्षणिक रिकॉर्ड में स्थानांतरित कर दिए जाएंगे. पाठ्यक्रम के सफल समापन पर उस छात्र को एक प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा.
कैसे होगा पंजीकरण (SWAYAM Scheme Registration Process in hindi)
स्वयं पर अपने आपको पंजीकृत करवाने के लिए आपको निम्नलिखित चीजे करनी होगी-
चरण 1: आवेदक को अपने आप को इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत कराने के लिए swayam.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा, ये एक स्वयं की आधिकारिक वेबसाइट है.
चरण 2: वेबसाइट पर जाने के बाद आवेदक को सीधे हाथ की तरफ ऊपर कोने पर एक बटन दिखाई देगी , जिस पर Register लिखा होगा, जिसको आवेदक को दबाना है.
चरण 3: बटन दबाने के बाद एक नया पृष्ठ खुल जाएगा, जिसमें एक “Sign Up” का बटन आएगा, जिसमें क्लिक करके फार्म को ओपन करना होगा.
चरण 4: जिसके बाद एक फॉर्म भरने को कहा जाएगा. फॉर्म भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा. फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद आपका सफलतापूर्वक पंजीकरण हो जाएगा. जिसके बाद आप किसी भी विषय से जुड़े वीडियो और अध्ययन सामग्री को पढ़ सकेंगे.
टीवी से भी जुड़ी है स्वयं योजना :
ऑनलाइन के अलावा आप टीवी के जरिए भी स्वयं योजना का फायदा उठा सकते हैं. डीडी फ्री डिश या डिश टीवी में आप स्वयं प्रभा चैनलों को मुफ्त में देख सकते हैं. हर रोज चार घंटे इन चैनलों पर नए व्याख्यान आएंगे. ये व्याख्यान देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों द्वारा तैयार किए गए होंगे.
चैनल 01 | सीईसी / यूजीसी | मानविकी -1, भाषा और साहित्य. | |||
सीईसी / यूजीसी | मानव-2, कला, इतिहास, फिलोसोफी और संबंधित विषय. |
||||
सीईसी / यूजीसी | सोशल साइंस -1, समाज विज्ञान, राजनीतिक विज्ञान और संबंधित विषय |
||||
सीईसी / यूजीसी | सोशल साइंस – 2, एजुकेशन, साइकोलॉजी, होम साइंस और रिलेटेड साब्जेक्ट्स |
||||
सीईसी / यूजीसी | सोशल साइंस – 3, प्रबंधन, पुस्तकालय विज्ञान, सूचना विज्ञान और संबंधित विषय |
||||
सीईसी / यूजीसी | सोशल साइंस – 4, कानून, कानूनी अध्ययन, मानव अधिकार और संबंधित विषय |
||||
सीईसी / यूजीसी | अर्थशास्त्र , कॉमर्स और फाइनेंस | ||||
चैनल 08 | सीईसी / यूजीसी | भौतिक विज्ञान, गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान और संबंधित विषयों |
|||
चैनल 9 | सीईसी / यूजीसी | जीवन विज्ञान, बोतैनी, जूलॉजी, जैव-विज्ञान और संबंधित विषय |
|||
चैनल 10 | सीईसी / यूजीसी | एप्लाइड साइंसेस, एलीयड भौतिक और रासायनिक विज्ञान और संबंधित विषय |
|||
चैनल 11 | एनपीटीईएल | रसायन इंजीनियरिंग, रसायन विज्ञान और संबंधित विषय |
|||
चैनल 12 | एनपीटीईएल | सिविल इंजीनियरी और संबंधित विषय | |||
चैनल 13 | एनपीटेल | कम्प्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग | |||
चैनल 14 | एनपीटीईएल | इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक्स और संचार इंजीनियरिंग और संबंधित विषयों |
|||
चैनल 15 | एनपीटीईएल | इंजीनियरिंग साइंस और इंजीनियरिंग से जुड़े सामान्य विषय |
|||
चैनल 16 | एनपीटीईएल | मानविकी, सामाजिक विज्ञान और प्रबंधन | |||
चैनल 17 | एनपीटीईएल | मैकेनिकल इंजीनियरी और संबंधित विषय | |||
चैनल 18 | एनपीटीईएल | गणित, भौतिकी, मेटलगार्जी और संबंधित विषय | |||
चैनल 19 | आईआईटी पाल | जीव विज्ञान | |||
चैनल 20 | आईआईटी पाल | रसायन | |||
चैनल 21 | आईआईटी पाल | गणित | |||
चैनल 22 | आईआईटी पाल | भौतिकी | |||
चैनल 23 | इग्नू | स्वतंत्र कला और मानवजाति | |||
चैनल 24 | इग्नू | कृषि, वोकेशनल और संबद्ध विज्ञान | |||
चैनल 25 | इग्नू | संस्कृति | |||
चैनल 26 | इग्नू | राज्य ओपन यूनिवर्सिटी कार्यक्रम | |||
चैनल 27 | एनआईओएस | माध्यमिक स्कूल एजुकेशन | |||
चैनल 28 | एनआईओएस | उच्च माध्यमिक स्कूल एजुकेशन | |||
चैनल 29 | क्यूईई | क्यूईई 1 (इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी में लाइव क्लासेस) |
|||
चैनल 30 | एनपीटीईएल | गणित | |||
चैनल 31 | एनसीईआरटी | स्कूल एंड टीचर एजुकेशन | |||
चैनल 32 | इग्नू और एनआईओएस | टीचर एजुकेशन |
इस योजना की मदद से अब छात्रों को ट्यूशन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे उनके काफी पैसे बच सकेंगे. इतना ही नहीं छात्र इन पैसों का इस्तेमाल अच्छे कॉलेजों में दाखिला लेने के लिए कर सकेंगे. वहीं इस योजना से देश के अच्छे शिक्षकों को, देश के हर छात्र के साथ जोड़ा जा सकेगा. ये शिक्षक छात्रों को एक बेहतरीन शिक्षा दे सकेंगे.
स्वयं योजना से छात्रों को मिलेगी निशुल्क शिक्षा | Full Details About Swayam Free online Course Scheme in hindi
Reviewed by Comnetin
on
बुधवार, दिसंबर 13, 2017
Rating: