Kamrakh - कमरख (Star Fruit in Hindi) के फायदे और नुकसान
Kamrak Fruit- आयुर्वेदिक ग्रंथों में कमरख के औषधीय गुणों के बारे में बहुत अच्छी बातें बताई गई हैं। जानिए कमरख के फायदे, नुकसान व कैसे करें कमरख का सेवन।
कमरख के फायदे और उपयोग (Kamrakh or Star Fruit Benefits and Uses in Hindi)
कमरख के फायदे और उपयोग |
कमरख (Star fruit) एक प्रकार का फल है। प्राचीन काल से कमरख का प्रयोग औषधि के रूप में भी किया जा रहा है। पुराणों और कई आयुर्वेदिक ग्रन्थों में कमरख का वर्णन कर्मरंग नाम से देखने को मिलता रहा है। कमरख के उपयोग से कफ-वात, पित्त विकार को ठीक किया जा सकता है। कमरख भूख जगाने वाला और रुचिकारक होता है।
कमरख (kamranga fruit) स्वाद में मीठा और प्रकृति में अम्लीय होता है। इसकी तासीर गर्म और भारी होती है। यह तीखा भी होता है। इसका पका हुआ फल मीठा और ताकत देने वाला होता है। आइए जानते हैं कि औषधि के रूप में आप कमरख का इस्तेमाल (carambola fruit uses) कैसे कर सकते हैं।
कमरख क्या है? (What is Kamrakh in Hindi?)
कमरख (starfruit in hindi) के फल खट्टे और मीठे दोनों किस्म के होते हैं। फल खुशबूदार और गूदेदार होते हैं। ये फल रसीले भी होते हैं। खट्टे और मीठे फलों के आधार पर कमरख की दो प्रजातियाँ होती हैं। इन दोनों का प्रयोग दवाओं के लिए होता है। कमरख के पत्तों का रस रक्तचाप कम करने में मदद प्रदान करता है।
कमरख (carambola fruit uses) का पेड़ 5 से 10 मीटर ऊँचा होता है। यह पेड़ काफी घना और सुन्दर होता है। इसमें कई शाखाएं-प्रशाखाएं होती हैं। इसके पत्ते साल भर हरे रहते हैं। इसकी शाखाएँ काफी घनी होती हैं। कमरख के फल 7.5 से 10 सेंटी मीटर लम्बे होते हैं। ये फल कच्चे रहने पर हरे और पाक जाने पर पीले रंग के होते हैं। इन फलों में 3 से 5 तक की संख्या में सिरे होते हैं। कई बार ये तारे के आकार के होते हैं।
अनेक भाषाओं में कमरख के नाम (Name of Kamrakh in Different Languages)
कमरख (starfruit in hindi) औक्जैलिडेसी (Oxalidaceae) कुल का पौधा है। इसका वानस्पतिक (वैज्ञानिक) नाम ऐवेरोआ कैरेम्बोला (Averrhoa carambola L.) है। वनस्पति विज्ञान में इसे ऐवेरोआ एक्युटेंगुला स्टोक्स (Averrhoa acutangula Stokes) भी कहा जाता है। कमरख को अंग्रेजी में Carambola apple (कैरम्बोला एपॅल) कहते हैं। अंग्रेजी में इसके लिए चाईनीज गूसबैरी (Chinese gooseberry) और स्टार फ्रूट (Star fruit) जैसे नाम भी प्रयोग किये जाते हैं। आइये, जानते हैं कि हिंदी समेत अन्य भाषाओं में कमरख के नाम क्या क्या हैं:-
Kamrakh in –
- Hindi (Star fruit in hindi) – हिन्दी-कमरख, करमल, कमरङ्ग
- English (kamranga fruit)- Carambola apple (कैरम्बोला एपॅल), चाईनीज गूसबैरी (Chinese gooseberry), स्टार फ्रूट (Star fruit)
- Sanskrit – कर्मरङ्गम्, विशाल, बृहदम्ल, रुजाकर, शुकप्रियम्
- Urdu – कमरख (Kamrakh)
- Assamese – कारदई (Kardai)
- Oriya – कोरोमोन्गा (Koromonga);
- Kannada – दारेहुलि (Darehuli), कमरंगा (Kamranga)
- Gujarati – कमरख (Kamrakh), तमरक (Tamrak)
- Telugu – तमरता (Tamarata), करमोंगा (Karmonga)
- Tamil – तमरट्टई (Tamarattai), सगदम (Sagdam)
- Bengali – कमरंगा (Kamranga)
- Nepali – मधोन फल (Madhon phal)
- Marathi (star fruit in marathi) – कमलर (Kamlar), कर्मर (Karmar), कमरख (Kamrakh)
- Malayalam – कमरंगम (Kamrangam), पुलिन्जी (Pulingi)
कमरख के फायदे और उपयोग (Kamrakh or Star Fruit Benefits and Uses in Hindi)
आप कमरख (star fruit) का औषधीय प्रयोग इन तरीकों से कर सकते हैंः-
सांसों के रोग (दमा की दवा) में कमरख का प्रयोग लाभदायक (Uses of Kamrakh in Fighting with Asthma in Hindi)
सांसों के रोग में कमरख का प्रयोग |
दमा के रोगियों को सांस में दिक्कत आती है और थोड़ी सी भी मेहनत करने पर सांस फूलने लगती है। यह रोग असाध्य होने की हालत में कमरख के बीज का 1 से 2 ग्राम चूर्ण का सेवन करें। इससे दमा पर नियंत्रण होता है और शीघ्र आराम (carambola fruit uses) मिलता है।
हृदय को स्वस्थ रखने में कमरख का इस्तेमाल (Star Fruit Beneficial for Healthy Heart in Hindi)
कमरख (star fruit) का सेवन हृदय को स्वस्थ रखने में मदद करता है। खासकर, एन्जाइना (Angina) नामक बीमारी में कमरख के पत्तों का का काढ़ा बनाकर सेवन करें। इसका 10 से 20 मिली सेवन करने से लाभ होता है।
पेचिश से आराम दिलाये कमरख का उपयोग (Benefits of Kamrakh to Stop Dysentery in Hindi)
उल्टी और दस्त होने की हालत में कमरख के फल बेहद लाभदायक होते हैं। इनके सेवन से अत्यधिक प्यास लगना भी रुकता है। कमरख (kamranga fruit) के फल का 5 से 10 मिली रस का सेवन करने से खूनी पेचिश की बीमारी ठीक होती है।
और पढ़ें – पेचिश में छोटी इलायची फायदेमंद
कमरख का सेवन पेट के रोग में लाभकारी (Carambola Fruit Benefits to Cure Stomach Disease in Hindi)
- कमरख का सेवन पेट को अनेक फायदे पहुंचाता है। कमरख (star fruit) के पत्तों का काढ़ा बनाकर 10 से 20 मिली मात्रा में पीने से पेट के कीड़े मर जाते हैं।
- कमरख के बीज के 1/2 ग्राम चूर्ण का सेवन करने से पेट का दर्द ठीक होता है।
कमरख के इस्तेमाल से खूनी बवासीर का इलाज (Kamrak Fruit Uses in Piles Treatment in Hindi)
कमरख से खूनी बवासीर का इलाज |
खूनी बवासीर के मरीज को कमरख के फल का 5 से 10 मिली रस रोजाना पिलाने से खूनी बवासीर में लाभ होता है। रस उपलब्ध नहीं हो तो 1 या 2 फल को रोज खाने से भी खून आना बंद हो जाता है।
कमरख के उपयोग से स्कर्वी का इलाज (Benefits of Star Fruit to Cure Scurvy in Hindi)
स्कर्वी (Scurvy) विटामिन सी की कमी से होने वाली एक बीमारी है। स्कर्वी से पीड़ित व्यक्ति को खून की कमी, अपंगता, लगातार खून बहना, इत्यादि समस्याएं आती रहती हैं। ऐसा होने पर पर रोगी को कमरख (kamrak fruit) के पके हुए फल खाने चाहिए। इससे रोगी को लाभ होता है।
चर्म रोगों के उपचार में कमरख से लाभ (Kamrakh Fruit Benefits for Skin Diseases in Hindi)
कमरख (carambola) के पत्तों तथा टहनियों को पीसकर लेप करने से दाद, खुजली, पामा आदि त्वचा चर्म रोगों का इलाज होता है।
बुखार उतारने में कमरख से फायदा (Uses of Carambola Fruit in Fighting with Fever in Hindi)
- कमरख फल का खाने से बुखार में लाभ होता है और कमजोरी भी दूर होती है। कमरख के सूखे फलों का चूर्ण बनाकर 1 से 2 ग्राम मात्रा में इसका सेवन करने से बुखार दूर हो जाता है। कमरख की जड़ का काढ़ा बनाकर 1 से 2 ग्राम तक लेने पर या हिम बनाकर पिलाने पर बुखार ख़त्म हो जाता है।
- यदि बुखार के कारण शरीर में जलन महसूस हो रही हो तो कमरख (carambola) के 2 से 5 ग्राम पत्तों को पीस लें। इसमें 125 से 250 मिग्रा काली मिर्च का चूर्ण मिला लें। इस मिश्रण को जल के साथ घोंट लें। इस घोल को छान कर पिलाने से शरीर की जलन समाप्त हो जाती है।
और पढ़े: बुखार के लिए डाइट चार्ट
वजन कम करने में फायदेमंद कमरख (Kamrakh Beneficial in Weight Loss in Hindi)
वजन कम करने में फायदेमंद कमरख |
कमरख वजन को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है क्योंकि ये कम कैलोरी का होने के साथ -साथ हाई फाइबर युक्त होता है, जो कि वजन कम करने में मदद करता है।
और पढ़े: वजन कम करने (मोटापा घटाने) के लिए घरेलू नुस्खे
पाचन तंत्र को बेहतर बनाने में कमरख फायदेमंद (Kamrakh Beneficial for Healthy Digestive System in Hindi)
एक रिसर्च के अनुसार कमरख की पत्तियों में पाचन तंत्र को मजबूत करने की क्षमता होती है। इससे पाचन तंत्र बेहतर तरीके से काम कर पाता है।
डायबिटीज को कंट्रोल करने में फायदेमंद कमरख (Kamrakh Beneficial to Control Diabetes in Hindi)
कमरख का सेवन डायबिटीज को नियंत्रित करने में सहायक होता है एक रिसर्च के अनुसार ये शर्करा की मात्रा रक्त में नियंत्रित करने में मदद करता है।
और पढ़ें : डायबिटीज या मधुमेह कंट्रोल करने के घरेलू उपाय
कोलेस्ट्रॉल को कम करने में फायदेमंद कमरख फल का सेवन (Uses of Kamrakh to Control Cholesterol in Hindi)
एक रिसर्च के अनुसार कमरख में हाइपोकोलेस्टेरोलएमिक गुण भी पाये जाते हैं, जिससे कोलेस्ट्रॉल कम करने भी मदद मिलती है।
बालों को मजबूती प्रदान करने में फायदेमंद कमरख (Beneficial of Kamrakh for Healthy Hair in Hindi)
बालों को मजबूती प्रदान करने में फायदेमंद कमरख |
एक रिसर्च के अनुसार कमरख में बी काम्प्लेक्स विटामिन्स पाए जाते हैं जो कि बालों की मजबूती के लिए भी उपयोगी होता है।
हड्डी को मजबूती प्रदान करने में कमरख लाभकारी (Kamrakh Beneficial for Healthy Bones in Hindi)
एक रिसर्च के अनुसार कमरख में कैल्शियम उचित मात्रा में पाया जाता है। यही हड्डियों को भी मजबूत रखने में मदद करती है।
कमरख के उपयोगी भाग (How to Use Kamrakh)
कमरख (kamrak fruit) के निम्नलिखित अंगों का प्रयोग औषधि के लिए किया जाता है:-
- जड़
- पत्ते
- फल
- फूल
- बीज
- तना के ऊपर की लताएं
उपरोक्त अंगों के औषधि रूप में कमरख के प्रयोग (carambola fruit uses) के विभिन्न तरीके ऊपर बताये गए हैं। उसके अनुसार चिकित्सक के परामर्श से औषधि बनाकर इसका सेवन किया जा सकता है।
कमरख का इस्तेमाल कैसे करें (How to use Kamrakh in Hindi)
फल का रस 5-10 मिली
अन्य रूप में चिकित्सक के परामर्शानुसार
कमरख के नुकसान (Side Effects of Kamrakh)
कमरख (carambola) के अधिक सेवन से ये नुकसान हो सकते हैंः-
- कमरख के फलों का बहु ज्यादा सेवन करने से कब्ज पैदा हो जाती है।
- कच्चे फल ज्यादा मात्रा में खाने से छाती में दर्द तथा जलन हो सकती है।
इसलिए बेहतर होता है कि उपचार के लिए इसका प्रयोग करने से पहले चिकित्सक की राय ले ली जाए।
और पढ़े: