What Is Fastag ? Full Details About Fastag Or Electronic Toll Collection.

फास्टैग क्या हे और कैसे यह काम करता हे  | What is Fastag ( Electronic Toll Collection ) ETC On Toll Plazas in India And How It Works In Hindi .

टोल प्लाजाओ पर टोल कलेक्शन सिस्टम से होनेवाली परेशानियों से बचने के लिए राष्ट्रीय हाइवेज औथोरिटी ऑफ़ इंडिया ने भारत में इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम शुरू किया हे। इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम या फास्टैग भारत में सबसे पहले 2014 में स्टार्ट किया गया था।  और अब धीरे धीरे देश के सभी टोल प्लाजाओ पर लागु किया जा रहा हे।
 

फास्टैग सिस्टम की मदद से आपको टोल प्लाजा में टैक्स देने के दौरान जो परेशानिओ होती हे उनसे छुटकारा मिल जायेगा।  आपको टोल देने के लिए वह रुकना नहीं पड़ेगा और इस तरह से आपका टाइम बच जायेगा।  फास्टैग की मदद से आप बिना रुके टोल प्लाजा टैक्स दे सकेंगे। इसके लिए आपको बस अपने वाहन पर फास्टैग लगाना होगा। आप ये टैग किसी आधिकारिक तेग जारीकर्ता या फिर सहभागिता बैंक से खरीद सकते हे। 

 How It Works ? फास्टैग काम कैसे करता हे ? 

वाहन  के विंडस्क्रीन में फास्टैग लगाया जाता हे , इसमें रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी ) लगा होता हे।  जैसे ही आपकी गाड़ी टोल प्लाजा के पास आ जाती हे , उस वक़्त आपका फास्टैग - टोल प्लाजा में लगे सेंसर के संपर्क में आ जायेगा , और आपके फास्टैग अकाउंट से उस टोल प्लाजा पर लगने वाला टैक्स काट देता हे।  और बिना वह रुके आपका जो भी प्लाजा टैक्स हे उसका भुगतान हो जाता हे।  

वाहन  में लगा यह टैग , आपके प्रीपेड कहते से सक्रीय होते ही अपना कार्य शुरू कर देगा।  वही जब आपके फास्टैग अकाउंट की राशि ख़त्म हो जाएगी तो आपको फिर से रीचार्ज करवाना पड़ेगा।  फास्टैग की वैधता 5 साल तक की हे।  यांनी 5 साल के बाद आपको अपने व्हीकल पे नया फास्टैग लगवाना पड़ेगा। 

फास्टैग के फायदे क्या हे  Bebifits OF ETC or Fastag.

सबसे पहले तो आप लम्बी लम्बी लाइन देखकर ही दर जाते हो।  लम्बी कतारों  से आपको निजात मिल जाएगी।  दूसरा बड़ा प्रॉब्लम होता हे छूटे पैसो का।  तीसरा फायदा यह होगा की आपका डीज़ल और पेट्रोल भी बचेगा। 

इसके साथ साथ २०१६-२०१७  के बिच इसका इस्तेमाल करने वाले लोगो को सभी टोल भुगतना पर १०% का कैशबैक भी मिलेगा।  और २०१७-२०१८ के बिच आपको ७. ५ % कैशबैक मिलेगा।  २०१८ -२०१९ के बिच ५% कैशबैक और २०१९ से २०२० तक २. ५  %   कैशबैक मिलेगा। 

आपको यह कैशबैक एक सप्ताह के भीतर आपके फास्टैग खाते  में आ जायेगा।  अभी तक फास्टैग केवल भारत के कुछ चुनिंदा शहरो के टोल प्लाजा पर ही लागु था।  मगर इसके सफल होने के बाद सड़क एवं परिवहन मंत्रालय द्वारा इसको पुरे देश के टोल प्लाजा पर स्टार्ट करने की कोशिश की जा रही हे। 

एसएमएस की होंगी फैसिलिटी :

जब भी आप फास्टैग लगे व्हीकल से टोल प्लाजा क्रॉस करेंगे , तो फास्टैग अकाउंट से आपका टेक्स कटते  ही आपके पास एक एसएमएस आ जायेगा।  एसएमएस के जरिये आपके फास्टैग अकाउंट से कितनी राशि काटी गई हे उसके बारे में भी आपको जानकारी दी जाएगी। 

किस बैंको से कर सकते हे रीचार्ज  ? 

क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , आरटीजीएस , और नेट बैंकिंग के माध्यम से अपने फास्टैग अकाउंट में रिचार्ज कर सकते हे।   कम से कम १०० RS  और ज्यादा से ज्यादा एक लाख रूपीस तक का रिचार्ज आप कर सकते हे।  

अभी पीओएस (पॉइंट ऑफ़ सेल ) में आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक ही आते हे  . आनेवाले समय में इसके अंदर आईडीएफसी बैंक और एसबीआई बैंक भी शामिल कर लिए जायेगे।  इसके अलावा  एसबीआई , आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी  बैंक , पंजाबनेशनल बैंक , सिंडिकेट बैंक , पेटीएम , के जरिये आप फास्टैग अकाउंट को रीचार्ज  कर सकते हे। अकाउंट ओपन करते समय आपको एक फॉर्म के साथ निम्नलिखित दस्तावेजों को भी जमा करवाने की जरुरत पड़ेगी।  जो निचे दिए हे -

  1. वाहन के पंजीकरण प्रमाण पत्र।  ( आरसी बुक ) 
  2. वाहन मालिक के पासपोर्ट फोटो।
  3. वाहन  मालिक के केवायसी दस्तावेज और कोई भी दस्तावेज जिस पर आपका घर का पता हो।   
भारत में कब स्टार्ट होगा फास्टैग  (When Start Fastag in INdia) :

भारत में पहले से अहमदाबाद और मुंबई हाईवे के बिच २०१४ में स्टार्ट किया गया था।  जुलाई २०१५ में इसको चेन्नई - बेंगलुरु टोल प्लाजा पर शुरू किया गया था।  अभी तक देश के ३३२ टोल प्लाजा पर इस सुविधा को शुरू कर दिया गया हे।  यानि इन टोल प्लाजाओ में आप फास्टैग के जरिये टोल टैक्स का भुगतान कर सकते हे। 

1st दिसम्बर से वाहन पर फास्टैग लगाना होगा जरूरी :
साल २०१७ में १ दिसंबर के बाद से बिकने वाले सभी प्रकार के चार-पहिया वाहनों पर फास्टैग लगाना आववश्यक होगा।  सड़क परिवहन और राजमार्ग ने सभी गाड़ी निर्माताओं कंपनी और वाहन डीलरों को यह करने को कहा हे, की जो भी नयी ख़रीददारी हो उसके मालिक से यह फास्टैग जरूर लगवाया जाये। 

तो अब आप भी कैशबैक ऑफर का लाभ ले , बड़ी लाइनों से बचे  और अपना टाइम और फ्यूल दोनों बचाये।
What Is Fastag ? Full Details About Fastag Or Electronic Toll Collection. What Is Fastag ? Full Details About Fastag Or Electronic Toll Collection. Reviewed by Comnetin on रविवार, दिसंबर 10, 2017 Rating: 5
Blogger द्वारा संचालित.