पेट के अल्सर के लक्षण, कारण, घरेलू उपचार और परहेज - Home Remedies for Stomach Ulcer In Hindi

पेट में अल्सर  का घरेलू इलाज Home Remedies for Abdominal Ulcer Treatment in Hindi

Alsar ke Lakshan- क्या आप जानते है पेप्टिक अल्सर (Peptic Ulcer) को गैस्ट्रिक अल्सर (Gastric Ulcer) भी कहते हैं। जानिए पेट में अल्सर के प्रकार, लक्षण व घरेलू इलाज 

पेट के अल्सर के लक्षण, कारण, घरेलू उपचार और परहेज (Home Remedies for Stomach Ulcer In Hindi)

पेट के अल्सर के लक्षण, कारण, घरेलू उपचार
पेट के अल्सर के लक्षण, कारण, घरेलू उपचार

यह आमतौर पर आहार नली, पेट और छोटी आंत के ऊपरी भाग की भीतरी झिल्ली में होता है। यह एक गम्भीर स्थिति बीमारी है, जिसमें मरीज को बहुत दिक्कतें होने लगती हैं। इसलिए आइए जानते हैं कि पेट में अल्सर होने पर आपको कौन-सा इलाज करना बेहतर होता है।

पेट में अल्सर होना क्या है (What is Stomach Ulcer in Hindi?)

पेप्टिक अल्सर (Peptic Ulcer) को गैस्ट्रिक अल्सर (Gastric Ulcer) भी कहते हैं। समय पर भोजन ना करने, तथा तीखा-मसालेदार भोजन करने से शरीर में पित्त दोष बढ़ जाता है, जो अनेक रोगों को जन्म देता है। यह आमाशय या छोटी आंत के ऊपरी हिस्से में होता है। यह तब होता है जब भोजन पचाने वाला अम्ल आमाशय या आंत की भीतरी श्लैष्मिक झिल्ली को नुकसान पहुँचाने लगता है। हमारे पेट में म्यूकस की एक चिकनी परत होती है, जो पेट की भीतरी परत को पेप्सिन (Pepsin) और हाइड्रोक्लोरिक एसिड (Hydrochloric acid) से बचाती है। यह दोनों एसिड पाचन क्रिया के लिए जरूरी होते हैं, लेकिन यह शरीर के ऊत्तकों को नुकसान भी पहुँचा सकते हैं। यह एसिड और म्यूकस झिल्ली के बीच का संतुलन बिगड़ने पर ही अल्सर होता है।

गैस्ट्रिक अल्सर के प्रकार (Abdominal Ulcer Types)

गैस्ट्रिक अल्सर इतने प्रकार के हो सकते हैंः-

  1. Gastric ulcer – यह पेट के अन्दर होता है।
  2. Oesophageal ulcer – यह आहार नली में होता है।
  3. Duedenal ulcer – यह  छोटी आंत के ऊपरी भाग में होता है जिसे Duodenum कहते हैं।

गैस्ट्रिक अल्सर के लक्षण (Stomach Ulcer Symptoms)

मरीज को अल्सर के निम्न लक्षण महसूस हो सकते हैंः-

  1. पेट में दर्द होना इसका प्रमुख लक्षण है। खाली पेट रहने पर यह दर्द और भी तेज हो जाता है।
  2. पेट में जलन होना। रात के समय पेट में जलन बढ़ जाती है।
  3. अधिक गम्भीर स्थितियों में खून की उल्टी होना
  4. मल का रंग गहरा होना।
  5. जी मिचलाना और खाने की बिल्कुल इच्छा न करना।
  6. शरीर के वजन में गिरावट गैस्ट्रिक अल्सर के लक्षण (stomach ulcer symptoms) होते हैं।
और पढ़ें – मूत्र मार्ग (पेशाब) के संक्रमण के लक्षण, कारण, घरेलू उपचार

पेप्टिक अल्सर होने के कारण (Stomach Ulcer Causes)

अल्सर की बीमारी निम्न कारणों से हो सकती हैः-

  1. Helicobactor Pylori नामक बैक्टेरिया का संक्रमण अल्सर होने का सबसे प्रमुख कारण है। यह दूषित भोजन एवं पानी के द्वारा पेट में जाता है।
  2. पेट में अत्यधिक मात्रा में एसिड का स्राव होना।
  3. तैलीय और मिर्च मसाले युक्त भोजन का अधिक सेवन करना।
  4. अधिक मात्रा में शराब, कैफीन और तम्बाकू का सेवन।
  5. लम्बे समय तक ज्यादा दर्द निवारक दवाओं का सेवन।
  6. ओस्टियोपोरोसिस (Osteoporosis) में ली जाने वाली दवाओं का सेवन करना।
  7. एस्पिरिन (Aspirin) या ज्वलनरोधक दवाओं का सेवन करना।
  8. अत्यधिक तनाव के कारण
  9. अनुवांशिक कारणों से
  10. डायबिटीज

गैस्ट्रिक (पेप्टिक) अल्सर का घरेलू इलाज के लिए उपाय (Home Remedies for Abdominal Ulcer Treatment in Hindi)

पेट के अल्सर की आयुर्वेदिक दवा हैं या कई घरेलू उपचार (stomach ulcer treatment at home in hindi)भी है , जो समय के साथ अल्सर के परेशानी को कम करने में मदद करते हैं-

सहजन से करें पेप्टिक अल्सर का इलाज (Drumstick: Home Remedies to Treat Peptic Ulcer in Hindi)

सहजन से करें पेप्टिक अल्सर का इलाज
सहजन से करें पेप्टिक अल्सर का इलाज

सहजन के पत्तों को पीसकर दही के साथ मिलाकर खाएँ। इसे दिन में एक बार खाएँ। पेट में अल्सर के लक्षणों से राहत (pet me alsar ke lakshan)पाने के लिए सहजन का प्रयोग लाभकारी होता है।

और पढ़ें – सहजन (मोरिंगा) के फायदे व नुकसान

नींबू से करें गैस्ट्रिक अल्सर का उपचार (Lemon: Home Remedy for Peptic Ulcer Treatment in Hindi)

आधा कप ठण्डे दूध में आधा नीम्बू निचोड़ लें। इसे पीने से पेट को आराम मिलता है और दर्द में (pet me alsar ke lakshan) राहत मिलती है।

पत्ता गोभी और गाजर से करें पेप्टिक अल्सर का उपचार  (Leaf Cabbage and Carrots: Home Remedies for Gastric Ulcer Treatment in Hindi)

पत्तागोभी और गाजर को बराबर मात्रा में लेकर जूस निकाल लें। इस जूस को सुबह-शाम एक कप पीने से पेप्टिक अल्सर (Peptic Ulcer) के लक्षणों में आराम मिलता है।

मेथी का घरेलू इलाज गैस्ट्रिक अल्सर में फायदेमंद (Methi: Home Remedy to Treat Gastric Ulcer in Hindi)

मेथी का घरेलू इलाज गैस्ट्रिक अल्सर में फायदेमंद
मेथी का घरेलू इलाज गैस्ट्रिक अल्सर में फायदेमंद

एक चम्मच मेथी को दो कप पानी में उबालें। इसे छानकर इसमें एक चम्मच शहद मिलाकर पिएँ। पेट में अल्सर होने पर उसके लक्षणों से (pet me ulcer ke lakshan) आराम दिलाता है।

और पढ़ें – कान दर्द का घरेलू उपाय

बादाम के प्रयोग से करें गैस्ट्रिक अल्सर का इलाज (Almond: Home Remedy to Treat Peptic Ulcer in Hindi)

5-7 बादाम पीसकर एक गिलास दूध में उबाल लें, और ठण्डा करके पिएँ। पेट में अल्सर (peptic ulcer hindi) की परेशानी से यह आराम दिलाता है।

पेट के अल्सर के इलाज में सौंफ का उपयोग फायदेमंद (Fennel: Home Remedies to Cure Gastric Ulcer in Hindi)

चूड़ा और सौंफ को बराबर मात्रा में मिलाकर चूर्ण बनाएँ। इस 20 ग्राम चूर्ण को दो लीटर पानी में सुबह घोलकर रख दें। शाम को इस मिश्रण को पी लें। नियमित रूप से पीने से पेप्टिक अल्सर (peptic ulcer treatment in hindi) में आराम मिलता है।

और पढ़ेंः सौंफ का प्रयोग किन-किन बीमारियों में होता है फायदेमंद

पेप्टिक अल्सर में मुनक्का से लाभ (Munakka: Home Remedy for Gastric Ulcer Treatment in Hindi)

4-5 मुनक्के को रात में पानी में भिगा दें। इसमें दो छोटी हरड़ मिलाकर पीस लें। सुबह इसका सेवन करें। इससे अल्सर में होने वाले जलन और उल्टी जैसे लक्षणों से राहत मिलती है।

पान से गैस्ट्रिक अल्सर का उपचार (Paan:Home Remedy for Gastric Ulcer Treatment in Hindi)

पान से गैस्ट्रिक अल्सर का उपचार
पान से गैस्ट्रिक अल्सर का उपचार

पान के हरे पत्तों का आधा चम्मच रस रोज पिएँ। इसे पीने से पेट के अल्सर व दर्द में लाभ होता है। बेहतर परिणाम के लिए किसी आयुर्वेदिक चिकित्सक से परामर्श लें।

और पढ़ें – दांत दर्द के लिए घरेलू इलाज

पेट के अल्सर में घी और हींग से लाभ (Ghee and Asafoetida: Home Remedies to Cure Gastric Ulcer in Hindi)

घी में एक चौथाई चम्मच हींग को भून लें। इसमें एक चम्मच जीरा और एक चुटकी सेंधा नमक डालकर सेवन करें। यह लाभदायक उपाय है।

पेट के अल्सर में आंवला से लाभ (Anvil: Home Remedy for Stomach Ulcer Treatment in Hindi)

आँवले का मुरब्बा पेट के अल्सर में फायदेमन्द है। इसका सेवन करें। पेट के अल्सर की बीमारी में यह आपको मदद पहुंचाता है।

और पढ़ेंः आंवला के फायदे और नुकसान

पेट में अल्सर होने पर केला से फायदा (Banana: Home Remedy to Treat Stomach Ulcer in Hindi)

पेट में अल्सर होने पर केला से फायदा
पेट में अल्सर होने पर केला से फायदा

कच्चे केले की सब्जी बनाकर एक चुटकी हींग मिलाकर खाएँ। यह एक असरदार उपाय है, जो पेट के अल्सर रोग में फायदेमंद है।

पेट में अल्सर होने पर आजमाएं ये अन्य घरेलू उपचार (Other Home Remedies for Stomach Ulcer Treatment in Hindi)

  • एक गिलास ठण्डे दूध में उतना ही पानी मिलाकर पिएँ।
  • छाछ की कढ़ी बनाकर प्रतिदिन मक्के की रोटी के साथ खाएँ।
  • हींग को पानी में मिलाकर नियमित रूप से पिएँ।
  • नियमित रूप से सुबह अनार का रस पिएँ।
  • भोजन में गाय के दूध से बने घी का इस्तेमाल करें।

और पढ़ें – पेट के रोग में लौंग के फायदे

पेट में अल्सर के दौरान खान-पान (Diet during Abdominal Ulcer Disease)

अल्सर रोग के दौरान आपका खान-पान ऐसा होना चाहिएः-

  • रोज एक सेब खाने से पेट के अल्सर का प्रभाव कम होता है। सेब में flavanoids होता है, जो H.pylori नामक बैक्टेरिया को पनपने से रोकता है।
  • दही पेट के लिए बहुत लाभदायक है। इसमें Probiotics, Lactobocillus और Acidophilus पाया जाता है। यह पेट के अल्सर को ठीक करने में मदद करता है।
  • रोज लहसुन की 2-3 कलियाँ खाएँ। यह बैक्टेरिया H.pylori को मारने में मदद करता है।
  • नियमित सुबह ग्रीन टी पीने से इसमें मौजूद Antioxidants पेट के अल्सर से बचाव (home remedies for stomach ulcer) करता है।
  • फूलगोभी में Sulforaphane होता है, जो पेट में अल्सर उत्पन्न करने वाले बैक्टेरिया H.pylori को नष्ट करता है। सात दिन तक दिन में दो बार फूल गोभी खाने से पेट के अल्सर के बैक्टेरिया का प्रभाव कम हो जाता है।
  • मूली में फाइबर होता है, जो पाचन को बेहतर करता है। यह जिंक एवं खनिज को अवशोषित करता है। नियमित सफेद मूली खाने से पेट की सूजन कम होती है। कब्ज की समस्या नहीं होती, साथ ही अल्सर रोग में भी यह प्रभावी है।
  • हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन करना चाहिए, तथा मिर्च-मसाले युक्त भोजन कभी नहीं करना चाहिए।
और पढ़ें – न्यूमोनिया के लक्षण, कारण, घरेलू इलाज

पेट में अल्सर के दौरान जीवनशैली ( Lifestyle during Abdominal Ulcer Disease)

अल्सर रोग के दौरान आपकी जीवनशैली (home remedies for stomach ulcer) ऐसी होनी चाहिएः-

  • अधिक देर तक या बार-बार भूखे नहीं रहना चाहिए।
  • नियमित समय पर भोजन करें।
  • दर्द निवारक एवं एंटीबायोटिक दवाओं का प्रयोग कम से कम करें।

पेट के अल्सर में कब डॉक्टर से सम्पर्क करना चाहिए? (When to Contact a Doctor?)

पेट दर्द और उल्टी जैसे लक्षणें के कारण अल्सर के रोगी को बहुत परेशानी होती है। पेट के अल्सर का इलाज समय पर ना करने से यह कैंसर में भी परिवर्तित हो सकता है। इसलिए अल्सर से संबंधित लक्षण दिखते ही तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करना चाहिए।

और पढ़ें –

पेट में गैस की समस्या दूर करने के घरेलू उपाय

लूजमोशन (दस्त) रोकने के लिए घरेलू उपाय

जुकाम और बुखार के लिए घरेलू इलाज

पेट के अल्सर के लक्षण, कारण, घरेलू उपचार और परहेज - Home Remedies for Stomach Ulcer In Hindi पेट के अल्सर के लक्षण, कारण, घरेलू उपचार और परहेज - Home Remedies for Stomach Ulcer In Hindi Reviewed by Comnetin on मंगलवार, सितंबर 12, 2023 Rating: 5
Blogger द्वारा संचालित.