ANDROID ROOTING क्या होता हे ? ROOTING के फायदे क्या हे ?

ANDROID ROOTING क्या होता हे ? ROOTING के फायदे क्या हे ?

WHAT IS ANDROID ROOTING ?,  ANDROID ROOTING के बारे में IMPORTANT BATE......

ANDROID एक मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम हे जो की गूगल के द्रारा बनायीं गयी हे।  ANDROID की शुरुआत वर्ष 2003 से हुई थी।  ANDROID हर साल अपने एक नए VERSION के साथ अपडेट होती हे।  जिसे हम एपीआई (API ) कहते हे।  ANDROID सिस्टम लिनक्स सिस्टम (LINUX SYSTEM ) के बेस पे डेवलप की गयी हे।

ROOTING क्या हे ?

ROOTING का मतलब ANDROID सॉफ्टवेयर में ' SUPERUSER ' का अधिकार और अनुमति प्राप्त करना।  इस विशेष अधिकारों के साथ आप कस्टम रोम इनस्टॉल ( CUSTOM ROM INSTALL) करना ,  CUSTOM THEME INSTALL करना , फोन को PERFORMANCE बढ़ाना , फोन की स्पीड बढ़ाना , एंड्राइड के कुछ HIDDEN  FEATURES को अनलॉक करना , आदि का बड़े ही आसानी से कर सकते हे , रूटिंग  एक ANDROID को HACK करने का तरीका हे , APPLE के IOS फोन में इसे JAILBREAKING कहते हे।

इसे ROOTING क्यों कहते हे ?????

' ROOT ' वर्ड UNIX / LINUX सिस्टम में उपयोग में लिया जाता हे। जो यह बताता हे की एक ऐसा यूजर जिसे SUPERUSER के अधिकार प्राप्त हे। और सॉफ्टवेयर OS ( OPERARING SYSTEM ) के किसी भी फाइल - प्रोग्राम को बदल या एडिट कर सकता हे। किसी भी कंपनी का मोबाइल खरीदने पर मोबाइल कंपनी हमे ' गेस्ट यूजर ' के अधिकार देती हे। इसमें यूजर सिस्टम की फाइल एक्सेस नहीं कर सकता। हालांकि यह कंपनीया ऐसा जानबुज के करते हे , जिसमे मोबाइल को कोई ऐसा नुकसान न हो , जो रिपेयर करने के बहार हो। ( HARD BRICK ).

यूजर को गेस्ट अधिकार देने से मोबाइल कम्पनियो को सर्विस सपोर्ट देने में आसानी होती हे। और वो मोबाइल OS को बड़े ही आसानी से अपडेट कर सकती हे।

ROOTING के फायदे

  • आपने अक्सर लोगो को अपने मोबाइल फोन में CUSTOM ROM को इनस्टॉल करते हुए देखा होगा। अब आप सोच रहे होंगे की ये ' ROM ' क्या होती हे ? उसको बड़े आसान वर्ड में समजे तो ROM एक ऐसा सॉफ्टवेर हे जो अपने मोबाइल को चलाता हे। रोम आपके DEVICE के ' READ ONLY MEMORY ' में स्टोर की जाती हे।

  • आपके ANDROID फोन के लिए कई तरह की CUSTOM ROM आपको मिल जाएगी। जो आपके फोन के LOOK और PERFORMANCE को पूरी तरह बदल सकती हे। अगर आप कोई पुराना ANDROID फोन इस्तेमाल कर रहे हे जिसमे पुराने वर्सन की ANDROID OS चल रही हे और आपकी मोबाइल कंपनी ने आपके मोबाइल को सॉफ्टवेयर सपोर्ट करना बंद कर दिया हे तो आप CUSTOM ROM की मदद से नयी ANDROID VERSION आपके मोबाइल में INSTALL कर सकते हे।

  • यह CUSTOM ROM'S आपको फ्री में मिलती हे। अब बात यह आती हे की ये CUSTOM ROM कहा पे मिलती हे ? इसका एक ही जवाब हे दोस्तों गूगल कर लो। गूगल में सर्च कर लो दोस्तों बहुत सारी वेबसाइट हे जहा से आप यह डाउनलोड कर सकते हो , बाद में आपको यह वेबसाइट की लिस्ट भी यहाँ पे दे दूंगा।

CUSTOM THEMES

THEME एक ऐसी ग्राफिक LAYER होती हे जो आपके फोन में दिखाई देती हे। थीम लोड करने से आप आपके फोन के ग्राफिक्स के हर एक पहलू को ( कलर , ICONS , ETC . . . )बदल सकते हे।

 BATTERY BACKUP और PHONE की SPEED

ऐसी कोई ROM आपको मील जाएंगी जिसे आप फोन के परफॉरमेंस और स्पीड को बढ़ा सकते हे और बैटरी बैकअप को बढ़ा सकते हो। कई डेवलपर्स फोन के कर्नल ( फोन के सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के बिच के कम्युनिकेशन )को बैटरी और स्पीड को बढ़ाने TWEAK करते हे।

LATEST VERSION OF SOFTWARE

मोबाइल जब थोड़ा सा पुराण होता हे वैसे कम्पनिया अपना सॉफ्टवेयर सपोर्ट देना बंद कर देती हे। अब ऐसे में हम यूजर नए ANDROID VERSION का लाभ नहीं उठापाते हे। जैसे हमने पहले बताया की ROOTING करने के बाद आप अपने फोन में नए VERSION की ROM INSTALL कर सकते हे और ANDROID के नए FEATURES का लाभ उठा सकते हे।

फोन के फाइल्स को बैकअप करना

फोन के APPS और DATA को आप STOCK ANDROID में बैकअप नहीं कर सकते लेकिन रूटिंग के मदद से आप आपके मोबाइल की सभी फाइल्स और डाटा को आपके मेमोरी कार्ड में सेव कर सकते हे। डाटा बैकअप के लिए प्लेस्टोर में कई अप्प्स उपलब्ध हे। लेकिन ' TITANIUM BACKUP ' एक POWERFUL APP जिसे आपको ROOTING के बाद इनस्टॉल करना जरूरी माना जाता हे

उम्मीद करता हु की आपको ANDROID रूटिंग में जरूरी जानकारी मिल गयी हे।

अन्य खबरों की जानकारी के लिए हमे फेसबुक पर ज्वाइन करे टवीटर  पर फॉलो करे
ANDROID ROOTING क्या होता हे ? ROOTING के फायदे क्या हे ? ANDROID ROOTING क्या होता हे ? ROOTING के फायदे क्या हे ? Reviewed by Comnetin on मंगलवार, मार्च 27, 2018 Rating: 5
Blogger द्वारा संचालित.