आयुष्मान भारत योजना 2018 इन हिंदी , ( MODICARE) AYUSHMAN BHARAT PROGRAM YOJANA SCHEME 2018 IN HINDI
आयुष्मान भारत योजना प्रोग्राम 2018 AYUSHMAN BHARAT PROGRAM YOJANA SCHEME 2018 IN HINDI ( 5 LAKH MEDICAL INSURANCE FOR POOR ) [ TOLL FREE NUMBER ]
MODICARE IN HINDI, NATIONAL HEALTH INSURANCE SCHEME IN HINDI
आयुष्मान भारत योजना 2018 |
वित् मंत्री अरुण जेटली जी ने 2018 वित्तीय बजेट में स्वाथ्य सम्बन्धी क्षेत्र में एक नयी योजना की घोषणा की हे। उसका नाम आयुष्मान भारत योजना रखा हे। इस योजना का उद्देश्य देश के आर्थिक रूप से कमजोर लोगो की हेल्प करना हे। सर्कार का लक्ष्य हे की इस योजना का फायदा 10 करोड़ परिवारों तक पहुंचाया जा सके। यानि लगभग 40 % भारतीयों को इसका लाभ प्राप्त हो सकेगा जो की एक बड़ी संख्या हे। पहले इस योजना में 1 लाख तक के राशि मदद के तौर पर देने का प्रावधान था , लेकिन अब इसको बढाकर सरकार ने 5 लाख कर दिया हे। मतलब सरकार द्रारा सीधा 4 लाख की राशि बढ़ा दी गयी हे। इसके साथ साथ 1. 5 स्वाथ्य एवं जागरूक केंद्र खोलने की भी योजना बनाई गयी हे। इस साल बजेट में स्वाथ्य एवं मेडिकल के क्षेत्र पर खास ध्यान दिया गया हे। और देश के राजकोष में से काफी सारा पैसा स्वाथ्य क्षेत्र में दिया गया हे।
आयुष्मान भारत योजना प्रोग्राम 2018 ( AYUSHMAN BHARAT YOJANA BUDGET 2018)
अभी तक इस योजना के बजेट को पुरे रूप से साफ नहीं किया गया हे , लेकिन स्वाथ्य केन्द्रो को खोलने के लिए 1200 करोड़ के बजेट का एलान जरूर किया गया हे। पिछले वर्ष में बजेट पेश के दौरान 47353 करोड़ रूपये खर्च करने का एलान किया गया था। जबकि वित्तीय वर्ष 18 -19 के बजेट में स्वाथ्य क्षेत्र में दिए जाने वाली राशि 52800 करोड़ रूपये हे। मतलब साफ हे की सरकार स्वाथ्य क्षेत्र में देश को मजबूती देना चाहती हे। इसके साथ साथ सरकर ने ग्रामीण क्षेत्र के लिए 24280 करोड़ रूपये खर्च करने का निर्णय लिया हे। इन पैसो से इस्तेमाल राष्ट्रीय ग्रामीण स्वाथ्य मिशन के जरिये जिलों , तहसीलों , ब्लाकों एवं गावो के अस्पतालों के सुधार एवं नयी सुविधा का प्रबंध के लिए किया जायेगा।
किसको मिलेंगा आयुष्मान भारत योजना का फायदा ( WHO ARE ELIGIBLE FOR AYUSHMAN BHARAT YOJANA IN HINDI )
इस योजना को बताते हुए जेटली जी ने कहा की इसको गरीबो की मदद करने लाया गया हे। इतना ही नहीं इस योजना की सहायता से सरकार देश के सभी गरीबो की स्वाथ्यप्रोब्लेम्स को दूर करने का प्रयास करेंगी। सीधे सीधे बोले तो इस योजना का लाभ बीपीएल धारको एवं निम्न स्तर के लोगो को ही मिलेगा।
सरकार 24 नए मेडिकल कॉलेज खोलेगी
सरकार पुरे देश में 24 मेडिकल महाविद्यालय खोलने वाली हे , जिनकी मदद से हर किसी का इलाज हो सकेगा। इन कॉलेजों में सभी आधुनिक तकनीक से इलाज करने वाली सुविधाएं मौजूद होंगी। जिस वजह से आसानी से किसी भी बीमारी का इलाज किया जा सके। मेडिकल कॉलेज खुलने से मेडिकल के छात्रों को कई साड़ी नयी तकनीकी सिखने को मिलेंगी।
आयुष्मान भारत योजना से लाभ (AYUSHMAN BHARAT YOJANA BENEFITS)
- गरीबो की मदद
- अस्पतालों में रोजगार की बढ़ोतरी
- आसानी से होंगे कई बीमारियों का इलाज
- सुविधाओं में बढ़ोतरी
- भारत को रोग मुक्त बनाने का संकल्प
- कॅश लेस हो सकता हे भुगतान
ओबामा केयर से भी बड़ी योजना मोदी केयर ( "MODICARE" COMPARISON WITH "OBAMACARE " )
सयुक्त राष्ट्र अमेरिका की सरकार ने अपने देश के 15 % जनसँख्या का स्वाथ्यबिमा करवाया था। उस टाइम पे अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 'ओबामा केयर ' नाम की जोजना 2010 को साइन किये थे। इसी तरह भारत के वित् मंत्री अरुण जेटली ने ' मोदी केयर ' यानी आयुष्मान भारत योजना नामक प्रोग्राम का एलान किया हे। इसमें ४० % गरीब भारतीय जनता को फायदा देने की बात कही गयी हे। जो की ओबामा केयर से काफी अधिक हे। इसलिए इस योजना को ओबामा केयर से काफी बड़ा बताया जा रहा हे। ओबामा केयर अभी तक की हेल्थ बिमा जोजना की सबसे बड़ी योजना थी मगर इस समय भारत इस योजना की तुलना में काफी आगे निकल चूका हे।
टीबी के मरीजों के लिए भी फंड
सर्कार टीबी के मरीजों के लिए भी नयी योजना लेकर आयी हे। योजना का लक्ष्य 2015 से पहले टीबी जैसे खतरनाक बीमारी को भारत से उखाड़ फेकना हे। क्योकी हमारे देश में हर साल 14 % टीबी के मरीजों की मोत हो जाती हे। और यह आंकड़ों बहुत खतरनाक हे। इस मामले में चीन अकेला ऐसा देश हे जो हमसे आगे हे। भारत करीबन 30 लाख तक टीबी के मरीज हर साल भारत के अस्पतालों में अपना पंजीयन करते हे। सरकार इस योजना को आयुष्मान भारत के अंतर्गत ही लाएगी। जिसमे टीबी के मरीज को सालाना 6000 रूपये सहायता के रूप में प्राप्त होंगे। इस योजना के लिए सरकार ने 6000 करोड़ का बजेट आवंटित किया हे। हालांकि इस बजेट में सर्कार ने एचआईवी से पीड़ित लोगो को दी जाने वाली सहायता राशि में से 63 करोड़ काम कर दी हे।
इस योजना से भारत को मेडिकल क्षेत्र में काफी नए मुकाम हासिल होंगे। सबसे इम्पोर्टेन्ट बात यह हे की इस योजना का लाभ सभी गरीबो को पहुंचने की कोशिश की जा रही हे। इसको सही तरीके से भारत सर्कार ने चलाया ( संचालन किया ) तो मेरे हिसाब से स्वाथ्य के क्षेत्र में बहुत बड़ी जीत होंगी।