WHAT IS WHATSAPP PAYMENTS ? WHATSAPP KI MADAD SE PAISE KESE BHEJE ? WHATSAPP PAYMENTS FULL INFORMATION IN HINDI.
WHATSAPP PAYMENTS क्या हे ? WHATSAPP की मदद से पैसे भेजे।
WHAT IS WHATSAPP PAYMENTS ? WHATSAPP KI MADAD SE PAISE KESE BHEJE ? WHATSAPP PAYMENTS FULL INFORMATION IN HINDI.
FACEBOOK द्रारा संचालित WHATSAPP वर्ल्ड का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टेंट MESSAGING ऐप हे। भारत में भी WHATSAPP चलाने वालो की संख्या बहुत ज्यादा हे। डिजिटल इंडिया की सहायता में अब WHATSAPP भी अपने कदम जमा रहा हे। अब आप WHATSAPP की मदद से PAYMENT कर सकेंगे। इस आर्टिकल में हम WHATSAPP PAYMENTS क्या हे ? WHATSAPP में बैंक अकाउंट लिंक कैसे करे ? WHATSAPP के जरिये PAYMENT ट्रांसफर कैसे करे ? इसकी चर्चा करेंगे।
WHATSAPP PAYMENTS क्या हे ? WHAT IS WHATSAPP PAYMENTS IN HINDI .
हाल ही में WHATSAPP ने अपने सिस्टम में PEER -TO -PEER (P 2 P ) सिस्टम का समावेश किया हे। इसके चलते अब आप WHATSAPP ऐप से ही किसी भी व्यक्ति को पेमेंट भेज सकते हो।
WHATSAPP पेमेंट्स में UPI ( UNIFIED PAYMENTS INTERFACE ) का सपोर्ट लिया गया हे। और ICICI बैंक के द्रारा किया गया हे।
WHATSAPP ने इंडिया में 10 लाख WHATSAPP USERS के साथ पेमेंट सर्विस की टेस्टिंग स्टार्ट कर दी हे। और कुछ ही दिन में सभी USERS के लिए WHATSAPP पेमेंट्स का ऑप्शन मिल जायेगा।
WHATSAPP PAYMENTS FEATURES IN HINDI
WHATSAPP PAYMENT FEATURE अपने फ़ोन में तुरंत कैसे पाए
फ़िलहाल यह फीचर्स beta USERS के लिए उपलब्ध हे , लेकिन अब आप यह फीचर अपने WHATSAPP में तुरंत प् सकते हो। इसके लिए लिए क्या करना होगा देखते हे।
इसी तरह आप दोस्त की मदद से अपने WHATSAPP में PAYMENT ऑप्शन ENABLE कर सकते हे।
WHATSAPPPAYMENTS कैसे सेट करे। हाउ तो लिंक बैंक अकाउंट फॉर WHATSAPP PAYMENT IN HINDI .
WHATSAPP PAYMENT सेट करना बहुत ही आसान हे। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
मोस्ट इम्पोर्टेन्ट बात ध्यान में रखे की WHATSAPP PAYMENTS SET करने के लिए आपका WHATSAPP नंबर और बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर सेम होना जरूरी हे। वरना आप WHATSAPP में बैंक अकाउंट ADD नहीं कर पाएंगे।
WHATSAPP ओपन करे और तोपों में दिए गए 3 -डॉट मेनू से सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करे।
ओपन हो गए स्क्रीन पर अब PAYMENTS ऑप्शन पर क्लीक करे।
अब आपको PAYMENTS सेटिंग का पेज दिख जायेगा , यहाँ से ऐड बैंक अकाउंट पर क्लीक करे। ( आप एक से ज्यादा अकाउंट भी ऐड कर सकते हो )
दिखाई गए लिस्ट से अपनी बैंक का चुनाव करे।
बैंक नेम पे क्लिक करते ही ऑटोमेटिकली आपका नाम , अकाउंट नंबर के साथ आख़री अंक स्क्रीन पर दिखाई दिए जायेंगे।
अकाउंट नंबर पर क्लीक करते ही अकाउंट WHATSAPP में ADD हो जायेगा।
इतना आसान हे बैंक अकाउंट WHATSAPP पेमेंट्स ऐप में ऐड करना।
WHATSAPP से PAYMENT कैसे करे ? HOW TO USE WHATSAPP PAYMENTS TO SEND MONEY IN HINDI .
जिसे पेमेंट भेजना हे वो फ्रेंड / रिस्तेदार का WHATSAPP नंबर अपने फोन में सेव करे औरऐप में CHAT ओपन करे।
अब अटैचमेंट ऑप्शन पर क्लीक करे ( PIN सिमबोल )
ओपन हो गए मेनू से दूसरे विकल्प PAYMENT पर क्लिक करे।
अब अमाउंट दर्ज करे और चाहे तो नोट भी लिख सकते हो , और सेंड बटन पर क्लीक करे।
अगले स्टेप में आपको UPI PIN एंटर करने को पूछा जायेगा। ENTER UPI PIN बटन पर क्लीक करे और 6 DIGIT /4 DIGIT का पीन एंटर करे।
अगर आप चुने हुए बैंक के लिए पहली बार UPI इस्तेमाल कर रहे हे तो आपको UPI पिन नहीं मिला हे तो DONT KNOW UPI PIN पर क्लीक करे। यहाँ पर अपना डेबिट कार्ड वेरीफाई करे। आख़री 6 DOGIT , एक्सपायरी डेट दर्ज करे। और SMS में मिले हुए OTP को दर्ज करे। अब UPI PIN सेट करने को कहा जायेगा। दो बार अपने पसंद का UPI ID सेट करे।
जरूर पढ़े
WHAT IS WHATSAPP PAYMENTS ? WHATSAPP KI MADAD SE PAISE KESE BHEJE ? WHATSAPP PAYMENTS FULL INFORMATION IN HINDI.
FACEBOOK द्रारा संचालित WHATSAPP वर्ल्ड का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टेंट MESSAGING ऐप हे। भारत में भी WHATSAPP चलाने वालो की संख्या बहुत ज्यादा हे। डिजिटल इंडिया की सहायता में अब WHATSAPP भी अपने कदम जमा रहा हे। अब आप WHATSAPP की मदद से PAYMENT कर सकेंगे। इस आर्टिकल में हम WHATSAPP PAYMENTS क्या हे ? WHATSAPP में बैंक अकाउंट लिंक कैसे करे ? WHATSAPP के जरिये PAYMENT ट्रांसफर कैसे करे ? इसकी चर्चा करेंगे।
WHATSAPP PAYMENTS क्या हे ? WHAT IS WHATSAPP PAYMENTS IN HINDI .
हाल ही में WHATSAPP ने अपने सिस्टम में PEER -TO -PEER (P 2 P ) सिस्टम का समावेश किया हे। इसके चलते अब आप WHATSAPP ऐप से ही किसी भी व्यक्ति को पेमेंट भेज सकते हो।
WHATSAPP पेमेंट्स में UPI ( UNIFIED PAYMENTS INTERFACE ) का सपोर्ट लिया गया हे। और ICICI बैंक के द्रारा किया गया हे।
WHATSAPP ने इंडिया में 10 लाख WHATSAPP USERS के साथ पेमेंट सर्विस की टेस्टिंग स्टार्ट कर दी हे। और कुछ ही दिन में सभी USERS के लिए WHATSAPP पेमेंट्स का ऑप्शन मिल जायेगा।
WHATSAPP PAYMENTS FEATURES IN HINDI
- आपको किसी भी प्रकार का कोई भी चार्ज पे नहीं करना होगा।
- UPI सपोर्ट के चलते WHATSAPP पेमेंट्स से आप किसी भी समय ट्रांसेक्शन कर सकेंगे।
- WHATSAPP PAYMENTS में आपको भी बैंक की तरह डिटेल्स जैसे अकाउंट नंबर , IFSC नंबर की जरुरत नहीं हे। आपको सिर्फ सेंडर का WHATSAPP नंबर पता होना जररी हे।
- इस के अलावा आप किसी भी UPI ID पे पेमेंट भेज सकते हे। इस में सामने वाले का WHATSAPP नंबर भी लेने की जरुरत नहीं पड़ती।
WHATSAPP PAYMENT FEATURE अपने फ़ोन में तुरंत कैसे पाए
फ़िलहाल यह फीचर्स beta USERS के लिए उपलब्ध हे , लेकिन अब आप यह फीचर अपने WHATSAPP में तुरंत प् सकते हो। इसके लिए लिए क्या करना होगा देखते हे।
- सबसे पहले PLAYSTORE से WHATSAPP ऐप को अपडेट करे।
- आपको ऐसे दोस्त की जरुरत पड़ेगी जो WHATSAPP BETA TESTER हे , और उसे WHATSAPP पेमेंट्स का फीचर मिल चूका हे।
- अब वह दोस्त के साथ अपना WHATSAPP नंबर शेयर करे।
- अब उनको बोले की आपके नंबर की CHAT WINDOW OPEN करे। और ATTACHMENT ऑप्शन पर क्लिक करे।
- उस यूजर को अब पेमेंट ऑप्शन दिखाई देगा। वहा पे क्लिक करे।
- नाउ स्क्रीन पे ERROR मैसेज दिखाई देगा वह क्लीक करे।
- अब आप अपने फोन में WHATSAPP ओपन करे और 3 - डॉट मेनू से सेटिंग ऑप्शन पर क्लीक करे। वह पर आपको WHATSAPP पेमेंट्स का ऑप्शन दिख जायेगा।
इसी तरह आप दोस्त की मदद से अपने WHATSAPP में PAYMENT ऑप्शन ENABLE कर सकते हे।
WHATSAPPPAYMENTS कैसे सेट करे। हाउ तो लिंक बैंक अकाउंट फॉर WHATSAPP PAYMENT IN HINDI .
WHATSAPP PAYMENT सेट करना बहुत ही आसान हे। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
मोस्ट इम्पोर्टेन्ट बात ध्यान में रखे की WHATSAPP PAYMENTS SET करने के लिए आपका WHATSAPP नंबर और बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर सेम होना जरूरी हे। वरना आप WHATSAPP में बैंक अकाउंट ADD नहीं कर पाएंगे।
WHATSAPP ओपन करे और तोपों में दिए गए 3 -डॉट मेनू से सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करे।
ओपन हो गए स्क्रीन पर अब PAYMENTS ऑप्शन पर क्लीक करे।
अब आपको PAYMENTS सेटिंग का पेज दिख जायेगा , यहाँ से ऐड बैंक अकाउंट पर क्लीक करे। ( आप एक से ज्यादा अकाउंट भी ऐड कर सकते हो )
बैंक नेम पे क्लिक करते ही ऑटोमेटिकली आपका नाम , अकाउंट नंबर के साथ आख़री अंक स्क्रीन पर दिखाई दिए जायेंगे।
अकाउंट नंबर पर क्लीक करते ही अकाउंट WHATSAPP में ADD हो जायेगा।
इतना आसान हे बैंक अकाउंट WHATSAPP पेमेंट्स ऐप में ऐड करना।
YOUTUBE GO, WHAT IS YOUTUBE GO ? BENEFITS OF YOUTUBE GO, SAVE DATA AND ENJOY
WHATSAPP से PAYMENT कैसे करे ? HOW TO USE WHATSAPP PAYMENTS TO SEND MONEY IN HINDI .
जिसे पेमेंट भेजना हे वो फ्रेंड / रिस्तेदार का WHATSAPP नंबर अपने फोन में सेव करे औरऐप में CHAT ओपन करे।
अब अटैचमेंट ऑप्शन पर क्लीक करे ( PIN सिमबोल )
ओपन हो गए मेनू से दूसरे विकल्प PAYMENT पर क्लिक करे।
अब अमाउंट दर्ज करे और चाहे तो नोट भी लिख सकते हो , और सेंड बटन पर क्लीक करे।
अगले स्टेप में आपको UPI PIN एंटर करने को पूछा जायेगा। ENTER UPI PIN बटन पर क्लीक करे और 6 DIGIT /4 DIGIT का पीन एंटर करे।
अगर आप चुने हुए बैंक के लिए पहली बार UPI इस्तेमाल कर रहे हे तो आपको UPI पिन नहीं मिला हे तो DONT KNOW UPI PIN पर क्लीक करे। यहाँ पर अपना डेबिट कार्ड वेरीफाई करे। आख़री 6 DOGIT , एक्सपायरी डेट दर्ज करे। और SMS में मिले हुए OTP को दर्ज करे। अब UPI PIN सेट करने को कहा जायेगा। दो बार अपने पसंद का UPI ID सेट करे।
जरूर पढ़े
common battery myths in hindi, top 7 common battery myths.
WHAT IS WHATSAPP PAYMENTS ? WHATSAPP KI MADAD SE PAISE KESE BHEJE ? WHATSAPP PAYMENTS FULL INFORMATION IN HINDI.
Reviewed by Comnetin
on
शनिवार, मार्च 31, 2018
Rating: