HOW TO REGISTRATION IRCTC ?
IRCTC REGISTRATION कैसे करते हे ? स्टेप बाय स्टेप फूल गाइड हिंदी में।
IRCTC REGISTRATION कैसे करते हे |
हमको जब दूर की मुसाफरी करनी होती हे तब पहली पसंद ट्रैन ही होती हे। लेकिन जब हमको बैठने के लिए सीट नहीं मिलती हे तब सोचते हे की काश मेने पहले से ही रिजर्वेशन किया होता तो अच्छा होता। या फिर रिजर्वेशन फूल होने से पहले ही टिकिट बुक कर ली होती तो अच्छा होता।
लेकिन अब यह नहीं होगा। आप अपने घर बैठे ही रेल का टिकिट बुक कर सकते हे। आज के आर्टिकल में जानेगे की IRCTC REGISTRATION कैसे करते हे और अपना टिकिट बुक कर सकते हे।
INDIAN RAILWAY CATERING एंड TOURISM CORPORATION ( IRCTC ) यह एक INDIAN RAILWAY की शाखा हे। जो ऑनलाइन टिकिट बुकिंग और कैटरिंग का कारोबार संभालती हे. IRCTC पोर्टल में टिकिट बुक करने के लिए आपको IRCTC रजिस्ट्रेशन करना जरूरी होता हे यह रजिस्ट्रेशन बिलकुल फ्री होता हे।IRCTC REGISTRATION के लिए जरूरी चीजे
- आपके पास वैलिड मोबाइल नंबर होना जरूरी हे। रजिस्ट्रेशन के दौरान आपका मोबाइल नंबर OTP के द्रारा वेरीफाई किया जायेगा।
- आपके पास वैलिड ईमेल आईडी होनी जरूरी हे। अगर आपके पास ईमेल नहीं हे तो GMAIL.COM से आसानी से आप अपनी खुद की ईमेल आईडी फ्री में बना सकते हे।
- हो सके तो आधार कार्ड भी साथ में रखे। फ़िलहाल IRCTC , आधार कार्ड लिंक करने पर कुछ स्पेशल ऑफर्स दे रही हे।
IRCTC REGISTRATION कैसे करे ? हिंदी में फुल इनफार्मेशन
निचे दिए गए स्टेप्स से आप
IRCTC REGISTRATION कर सकते हे।
- सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट IRCTC.CO.IN को ओपन करे।
- यह साइट हिंदी भाषा में भी उपलब्ध हे। IRCTC पोर्टल को हिंदी भाषा में बदलने के लिए आपको वेबसाइट के टॉप राइट साइड में हिंदी शब्द पर क्लीक करना हे।
- अब आपको यहाँ पर SIGNUP करना हे। निचे इमेज दे रहा हु इसके अनुसार आपको SIGNUP तब पर क्लिक करना हे।
- आपके सामने IRCTC रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा। यहाँ आपको सभी विकल्प में जानकारी एक - एक करके टाइप करनी हे। अब जबकि यह सरे ऑप्शन आपको हिंदी में पूछे जायेंगे इसलिए यह ऑप्शन का चयन करना आपको आसान हो जायेगा।
- सभी ऑप्शन टाइप करने के बाद आपको अब " पंजीकरण फॉर्म जमा करे " पर क्लीक करना हे।
- अगले स्क्रीन पर आपको कुछ TERMS AND CONDITION दिखाई देगी। उन्हें आप पढ़ के में नियम और शर्तो से सहमत हु पर क्लीक करे।
- आपका IRCTC REGISTRATION PROCESS अब पूरा हो चूका हे। अगले स्क्रीन पर आपको बताया जायेगा की आपकी लॉगिन डिटेल्स ईमेल आईडी पर भेज दी गयी हे।
IRCTC नई अकाउंट एक्टिवेशन कैसे करे
IRCTC REGISTRATION पूरा होने के बाद IRCTC लॉगिन करने के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को वेरीफाई करना जरूरी होता हे।
- इसके लिए आपको IRCTC REGISTRATION के होम पेज से अपना ID और पासवर्ड से लॉगिन करना हे।
- लॉगिन करते ही आपको बताया जायेगा की आपका मोबाइल नंबर और ईमेल ID वेरीफाई नहीं किया गया हे। यहाँ पर आपको दोनों को वेरीफाई करना हे।
- मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के लिए OTP से मोबाइल नंबर सत्यापित करे पर क्लीक करे और मोबाइल में SMS से आया हुआ OTP नंबर अगले स्क्रीन में दर्ज कर ले।
- इसी तरह ईमेल आईडी को भी वेरीफाई कर ले। दोनों चीजे वेरीफाई होने के बाद आप IRCTC REGISTRATIONके होम पेज से IRCTC नई अकाउंट लॉगिन कर सकते हे। ( अगर मोबाइल नंबर या ईमेल पर OTP न आये तो कुछ देर वेट करे या फिर " OTP दुबारा भेजे " के ऑप्शन पर क्लीक करे। )
अब आप अपने घर से ही अपने कंप्यूटर से ही रेल टिकिट बुक कर सकते हे। IRCTC PNR स्टेटस , आदि कई सरे काम कर सकते हे।