शाहरुख खान के साथ फिल्म में काम कर चुकी एक्ट्रेस पर मेड से मारपीट का लगा आरोप, allegations-of-medicines-by-shah-on-the-actress-working-with-shahrukh-khan
किम शर्मा पर मेड के साथ मारपीट का आरोप , केस दर्ज।
हालांकि, उनका आरोप है कि खार पुलिस ने न तो अभी तक ऐक्ट्रेस के खिलाफ कोई समन जारी किया है और न ही उनके कम्प्लेंट का स्टेटस उन्हें बताया गया है।
वैसे, खार पुलिस ने कहा है कि उनके खिलाफ यह नॉन-कॉग्निजेबल अपराध का मामला, आईपीसी धारा 323 (मार-पीट करने या जख्मी करने का मामला), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि नियम के मुताबिक यह शिकायत आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कोर्ट तक जा सकती है।
किम से मिरर ने जब इस बारे में बातचीत की तो उन्होंने बताया कि वह हर महीने की 7 तारीख को सैलरी देती हैं। उन्होंने कहा, 'खेस को बताया गया है कि उसकी बकाया सैलरी 7 को दी जाएगी। मैंने उसे नहीं मारा है। उसने मेरे 70 हजार के कपड़ों को खराब कर दिया। जब उसने यह किया उसके बाद मैंने उसे केवल बाहर निकल जाने को कहा था।'
बॉलीवुड एक्ट्रेस किम शर्मा पर मेड के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर उनके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह गैर-संज्ञेय अपराध का मामला बताया जा रहा है।
किम को दो-तीन फिल्मों के बाद काम नहीं मिला। बी-टाउन स्क्रीन से गायब हुए उन्हें लगभग 12 साल हो चुके हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह के साथ कुछ दिन तक उनका अफेयर भी चला था।
बॉलीवुड एक्ट्रेस किम शर्मा का अफेयर भारतीय क्रिकेट टीम के युवराज सिंह के साथ काफी सुर्खियों में रहा था।
पीड़िता का कहना है कपड़े साफ करते समय वह रंगीन कपड़ों से सफेद कपड़े अलग करना भूल गई थी, लिहाजा उससे मारपीट की गई थी।
किम, शाहरुख खान की हिट फिल्म मोहब्बतें में काम कर चुकी हैं। दो-तीन फिल्मों के बाद उन्हें काम नहीं मिला था। बी-टाउन स्क्रीन से गायब हुए उन्हें लगभग 12 साल हो चुके हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह के साथ कुछ दिन तक उनका अफेयर भी चला था।
पीड़िता की पहचान सांता क्रूज निवासी एस्थर खेस (31) के रूप में हुई है। उसने बताया कि 27 अप्रैल से उसने किम के यहां काम करना शुरू किया था। मारपीट की घटना 21 मई की है। वह तब सफेद रंग के कपड़ों को गहरे रंग वालों से अलग करना भूल गई थी। बकौल मेड, “कपड़े धुलने के बाद मैंने पाया कि काला ब्लाउज सफेद टी-शर्ट में लग चुका था। गलती का अहसास होने पर मैंने तुरंत उन्हें (किम) बताया।
यह देखते ही शर्मा तो पहले काफी आगबबूला हुईं, चिल्लाईं और उन्होंने हाथ भी उठाया। सांताक्रूज में रहने वाली एस्थर ने बताया, 'उन्होंने मुझे घर के बाहर धक्का मार कर निकाल दिया और कभी न लौटने की धमकी दी। उन्होंने मेरे लिए कुछ भद्दे शब्दों का भी इस्तेमाल किया।'
उन्होंने आरोप लगाया कि उनके जो पैसे बनते थे, वह भी देने से शर्मा ने इनकार कर दिया। एस्थर ने कहा, 'मैंने कई बार अपनी सैलरी लेने की कोशिश की, जब उन्होंने पैसे देने से फाइनली मना कर दिया तो 27 जून को मुझे पुलिस में शिकायत दर्ज करानी पड़ी।'
हालांकि, उनका आरोप है कि खार पुलिस ने न तो अभी तक ऐक्ट्रेस के खिलाफ कोई समन जारी किया है और न ही उनके कम्प्लेंट का स्टेटस उन्हें बताया गया है।
वैसे, खार पुलिस ने कहा है कि उनके खिलाफ यह नॉन-कॉग्निजेबल अपराध का मामला, आईपीसी धारा 323 (मार-पीट करने या जख्मी करने का मामला), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि नियम के मुताबिक यह शिकायत आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कोर्ट तक जा सकती है।
किम से मिरर ने जब इस बारे में बातचीत की तो उन्होंने बताया कि वह हर महीने की 7 तारीख को सैलरी देती हैं। उन्होंने कहा, 'खेस को बताया गया है कि उसकी बकाया सैलरी 7 को दी जाएगी। मैंने उसे नहीं मारा है। उसने मेरे 70 हजार के कपड़ों को खराब कर दिया। जब उसने यह किया उसके बाद मैंने उसे केवल बाहर निकल जाने को कहा था।'
शाहरुख खान के साथ फिल्म में काम कर चुकी एक्ट्रेस पर मेड से मारपीट का लगा आरोप, allegations-of-medicines-by-shah-on-the-actress-working-with-shahrukh-khan
Reviewed by Comnetin
on
मंगलवार, जुलाई 03, 2018
Rating:
Reviewed by Comnetin
on
मंगलवार, जुलाई 03, 2018
Rating:
