Follow these ways to deal with a partner who doubts on you

क्‍या आपका पाटर्नर आप पर शक करता है?

Follow these ways to deal with a partner who doubts on you

 Signs To Know Your Partner Doubt You | क्‍या आपका पाटर्नर आप पर शक करता है?


For a healthy relationship, cut the root of doubt before it grows into a tree. Follow these ways to deal with a partner who doubts on you

किसी भी रिश्‍ते कि बुनियाद केवल और केवल होता है। एक बार किसी का विश्वास टूट जाये तो उसे वापस पाना बहुत ही मुश्किल होता है। अगर आप अपने साथी में विश्वास खो देते हैं, तो उनकी हर बात पर आप को शक होने लगेगा। अगर आपका साथी भी आप पर किसी बात को लेकर शक करने लग गया हो, तो इन संकेतो पर जरा ध्यान दीजियेगा।

जीवन साथी में शक के संकेत

1. हमेशा नज़र रखना

आप के हर कार्य पर उनकी नज़र रहेगी। चाहे फिर आप दफतर में हो या कहीं बाहर, हर पल की खबर जानने के लिए वे बार-बार फ़ोन या मेसेज करेंगे। शुरुआत में तो वह आपको कॉल करने का बहाना ढूंढेगे लेकिन बाद में वह आपको नहीं छोड़ेगे। यह सब किसी ना किसी बहाने से किया जायेगा।

2. बेचैनी

वैवाहिक जीवन में जब मनुष्य असुरक्षित और अविश्वासी होने लगता है, तो वह बेचैन हो जाता है। जिसके कारण वह हमेशा अपने जीवन साथी को अपने आस-पास या अपने नियंत्रण में रखने की कोशिश करने लगता है।

3. हमेशा पास रहना

जब आप का जीवन साथी हमेशा आप के साथ रहे और आपको कभी भी अकेला ना छोड़े, तो इसका मतलब साफ है कि वे आप पर शक करते हैं।

4. सब से दूर रखना

वे हमेशा आपको आपके दोस्तों से दूर रखने की कोशिश करेंगे। अगर आप के दोस्त अन्य लिंग के है तो यह कोशिश और भी ज्यादा होगी।

इन कुछ संकेतो से आप अपने जीवन साथी के शकी स्वाभाव के बारे में जान सकती हैं।

शक को किस तरह से दूर करें?

1. बात करें

अपने जीवन साथी के साथ आराम से बैठकर बात करें। पता करे कि उनके इस बर्ताव कि वजह क्या है। उनकी उलझनों को सुलजाये।

2. होशियार रहें

जब आप को पता चले कि आप के जीवन साथी आप पर शक करते हैं, तो अपने हर कार्य के बारे में उन्हें सूचित करें इस से उनका भरोसा आप पर बना रहेगा।

3. हमेशा ध्यान रखें

शक यू हीं नहीं पनपता। उसके कई कारण होते हैं, जैसे कि पूर्व अनुभव या आपकी कुछ गलतियाँ। शक कि वजह को जाने और अपने प्यार और विश्वास से उसे अपने जीवन से दूर करें।

अपने जीवन साथी के मन से शक को निकालने के लिए इन सुझावों को ध्यान में रखे। अपने वैवाहिक जीवन को सुखद बनाने के लिए, शक के बीज को पेड़ बनने से पहले ही काट गिराएं।

Follow these ways to deal with a partner who doubts on you
Signs To Know Your Partner Doubt You

Tags : RelationShipboyfriendgirlfriendmenwomen
Follow these ways to deal with a partner who doubts on you Follow these ways to deal with a partner who doubts on you Reviewed by Comnetin on शनिवार, अगस्त 25, 2018 Rating: 5
Blogger द्वारा संचालित.