‘लैला मजनू’ का तीसरा गाना हुआ रिलीज, तृप्ति दिमरी के प्यार में पागल दिखे अविनाश तिवारी
'Laila Majnu''s third song released, Avinash Tiwari looks crazy in love with Dimple
laila majnu, third song, hafiz hafiz, out, imtiaaz ali, sajid ali
बाॅलीवुड डायरेक्टर इम्तियाज अली और एकता कपूर की फिल्म ‘लैला मजनू’ का तीसरा गाना हाफिज हाफिज को हाल ही में रिलीज किया गया। इस गाने को मोहित चौहान ने अपनी आवाज से सजाया है। गाने में प्यार में पागल मजनू के पागलपन को महसूस कर सकते है। इस गाने को एकता कपूर ने अपने ट्वियर अकाउंट पर भी शेयर किया है। गाने को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- क्रेजी लोगों के लिए क्रेजी लोगों की तरफ से उत्साह से भरा हुआ गाना।
Hafiz Hafiz | Laila Majnu | Avinash Tiwary & Tripti Dimri | Mohit Chauhan
फिल्म की कहानी की बात करें तो यह दो ऐसे शख्स के इर्द गिर्द बुनी गई है जो प्यार में इस कदर पड़ते है कि समाज से बगावत करने को भी तैयार हो जाते है। दुनिया भर की तमाम बंदिशों के बाद भी दोनों मिलते है और लोगों को दिखा देते है कि उनका प्यार सच्चा है। फिल्म के कलाकारों की बात करें तो आपको कोई भी जाना पहचाना चेहरा इसमें नजर नहीं आता। कैस यानी की मजनू के किरदार में अविनाश तिवारी नजर आ रहे हैं तो वहीं लैला के किरदार में तृप्ति दिमरी दिखाई दे रही हैं। फिल्म का निर्देशन साजिद अली ने किया है। फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होगी।
laila majnu, third song, hafiz hafiz, out, imtiaaz ali, sajid ali
'Laila Majnu''s third song released, Avinash Tiwari looks crazy in love with Dimple
Video: 'Laila Majnu''s hafiz hafiz song released, Avinash Tiwari looks crazy in love with Dimple
Reviewed by Comnetin
on
शुक्रवार, अगस्त 17, 2018
Rating:
