salman khan did a big disclosure on kiss

सलमान खान ने किया बड़ा खुलासा, इस वजह से फिल्मों में नहीं करते “KISS”

salman khan did a big disclosure on kiss


बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे दिग्गज अभिनेताओं की लिस्ट में सलमान खान का नाम सबसे पहले आता है यह बॉलीवुड इंडस्ट्री के वह अभिनेता है जो अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं बॉलीवुड के अभिनेता सलमान खान ने ना जाने कितने लोगों की किस्मत चमका दी है और उनको उस मुकाम पर पहुंचा दिया है जहां पर उनका काफी नाम हो गया है और दुनिया भर में मशहूर हो गए हैं सलमान खान ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सुपरहिट फिल्में दी है इन्होंने एक्शन से लेकर रोमांटिक तक हर तरह की फिल्मों में काम किया है लेकिन आप लोगों ने इनकी जितनी भी फिल्में देखी होगी उन सभी फिल्मों में सलमान खान ने कभी भी लिप लॉक यानी लिप किस करते हुए नहीं देखा होगा यह अपनी किसी भी फिल्म में किसी भी अभिनेत्री के साथ लिप किस नहीं करते हैं क्या आप लोगों ने कभी सोचा है कि आखिर सलमान खान किसी भी फिल्म में लिप किस वाला सीन क्यों नहीं करते हैं?


सलमान खान का किसी भी फिल्म में लिप किस सीन ना करने के पीछे भी कारण है दरअसल, सलमान खान बॉलीवुड की एक मशहूर अभिनेत्री की वजह से फिल्मों में लिप किस नहीं करते हैं जी हां, आप बिल्कुल सही सुन रहे हैं सलमान खान बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री की वजह से फिल्मों में लिप किस सीन देना बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं इस अभिनेत्री ने सलमान खान की फिल्म “मैंने प्यार किया” में इनके साथ काम किया हुआ है यह सलमान खान की डेब्यू फिल्म थी जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।


हम जिस बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री की बात कर रहे हैं उस अभिनेत्री का नाम “भाग्यश्री” है इन्होंने सलमान खान की डेब्यू फिल्म “मैंने प्यार किया” में एक साथ काम किया है दरअसल इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान और भाग्यश्री को एक लिप किस वाला सीन शूट करना था परंतु भाग्यश्री इस सीन को नहीं करना चाहती थी क्योंकि उस समय भाग्यश्री की शादी होने वाली थी और वह यह बिल्कुल नहीं चाहती थी कि इस सीन की वजह से उनकी शादी में किसी तरह की कोई परेशानी आए।


सलमान खान की फिल्म “मैंने प्यार किया” एक रोमांटिक फिल्म थी जब भाग्यश्री ने इस फिल्म में लिप किस करने से इंकार कर दिया तो डायरेक्टर काफी परेशान हो गए थे जब सलमान खान ने डायरेक्टर से कहा कि मैं कैसे भाग्यश्री के साथ लिप लॉक वाला सीन करूंगा तो उन्होंने कहा कि तुम्हें तो मैं फिर भी समझा सकता हूं लेकिन भाग्यश्री ने तो यह सीन शूट करने से साफ इंकार कर दिया है उस दिन सलमान खान को यह बात समझ आ गई कि एक अभिनेत्री की कितनी मजबूरियां रहती हैं और उन्हें फिर भी यह सब कुछ करना पड़ जाता है सलमान खान से बात करने के बाद डायरेक्टर ने इस लिप किस को सूट करने के लिए बीच में शीशा लगवा दिया था ताकि बिना होठों के मिले इस सीन को पूरा किया जा सके।

सलमान खान ने उसी समय से यह बात अपने मन में गांठ बांध ली की वह कभी भी किसी फिल्म के अंदर लिप किस वाला सीन नहीं करेंगे भाग्यश्री उस समय यह सीन करने से इनकार नहीं करती तो शायद सलमान खान यह फैसला नहीं लेते हम तो बस यही कहेंगे कि सलमान खान भाग्यश्री की वजह से फिल्मों में लिप लॉक सीन नहीं करते हैं।

सलमान खान ने किया बड़ा खुलासा, इस वजह से फिल्मों में नहीं करते “KISS”
salman khan did a big disclosure on kiss


Tags: Salman khan
salman khan did a big disclosure on kiss salman khan did a big disclosure on kiss Reviewed by Comnetin on सोमवार, सितंबर 03, 2018 Rating: 5
Blogger द्वारा संचालित.