These 4 Bollywood superstars were in love with one-sided love

ये बॉलीवुड के 4 सुपरस्टार एक तरफा प्यार में हुए थे बर्बाद, एक ने तो लिया था शराब का सहारा

These 4 Bollywood superstars were in love with one-sided love


प्यार का रोग एक ऐसा रोग है जिसको अच्छा भी माना गया है और बुरा भी माना गया है प्यार का यह रोग कब किसको कहां पर लग जाए कोई नहीं बता सकता और जिसको यह रोग लग जाता है उसको पाने की जरूरत हो जाती है अगर वह उसको पाने में नाकामयाब रहता है तो उसको कुछ भी नहीं समझ आता कि उसको क्या करना चाहिए वह अपना मानसिक संतुलन पूरी तरह से खो बैठता है उसके लिए पूरी दुनिया बेरंग और वीरान हो जाती है आज हम आपको इस लेख के माध्यम से ऐसे कुछ बॉलीवुड सितारों के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिनको फिल्मों में साथ काम करते करते प्यार हो गया था उनके इस एक तरफा प्यार ने उनकी पूरी दुनिया तबाह कर दी थी।

 आइए जानते हैं कौन से 4 सुपरस्टार एक तरफा प्यार में हुए थे बर्बाद

गुरुदत्त


अपने जमाने के सबसे मशहूर अभिनेता गुरुदत्त को अपनी फिल्म की अभिनेत्री से प्यार हो गया था दरअसल साल 1957 में आई फिल्म “प्यासा” में साथ नजर आये गुरुदत्त और वहीदा रहमान की जोड़ी को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था परंतु वहीदा रहमान उस समय अनजान थी कि गुरुदत्त उन्हें पसंद करने लगे हैं जब उनको पता चला कि गुरुदत्त पहले से ही शादीशुदा है तो उन्होंने गुरुदत्त से दूरियां बना ली थी गुरुदत्त की इस एक तरफा प्यार ने उनकी पत्नी गीता का जीवन खराब कर दिया था।

सुलक्षणा पंडित


अपने जमाने की बॉलीवुड अभिनेत्री और सिंगर सुलक्षणा पंडित चेहरे से जितनी खूबसूरत थी उतनी ही अपने स्वभाव से भी खूबसूरत थी सुलक्षणा पंडित और अभिनेता संजीव कुमार ने फिल्म उलझन में साथ काम किया हुआ है सुलक्षणा पंडित को पहली नजर में ही संजीव कुमार से प्यार हो गया था परंतु संजीव कुमार हेमा मालिनी से प्यार करते थे सुलक्षणा पंडित ने अपने आपको जान से मारने की कोशिश की थी परंतु वह बच गई थी लेकिन सुलक्षणा पंडित आज भी डिप्रेशन से बाहर नहीं आई है।

संजीव कुमार


आप सभी लोग फिल्म शोले में ठाकुर का किरदार निभाने वाले मशहूर अभिनेता संजीव कुमार को तो जानते ही हैं इनका जीवन भी एक तरफा प्यार में बर्बाद हो गया था दरअसल संजीव कुमार फिल्म में साथ काम करने के दौरान इनको हेमा मालिनी से प्यार हो गया था और उनको पसंद करने लगे थे इन्होंने कई बार हेमा मालिनी से कहने की कोशिश की थी परंतु इनकी बात बन नहीं पाई थी बाद में संजीव कुमार ने हेमा मालिनी को शादी का प्रस्ताव दिया तब हेमा मालिनी ने संजीव कुमार से शादी करने के लिए मना कर दिया था इसके बाद हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र से शादी कर ली थी जिस सदमे को संजीव कुमार बर्दाश्त नहीं कर पाए और इस गम से निकलने के लिए इन्होंने शराब का सहारा ले लिया था संजीव कुमार ने 47 साल की आयु में दुनिया छोड़ गए थे।

राजकुमार संतोषी


बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर राजकुमार संतोषी को अपने जीवन में भी एक तरफा प्यार का सामना करना पड़ा था यह एक तरफा प्यार की वजह से काफी परेशान हो गए थे बॉलीवुड की अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्री का नाम डायरेक्टर राजकुमार संतोषी के साथ जोड़ा गया था राजकुमार संतोषी मीनाक्षी शेषाद्री को काफी पसंद करते थे उन्होंने अपनी हर फिल्म में इनको बतौर अभिनेत्री कास्ट करते थे जब राजकुमार संतोषी ने मीनाक्षी शेषाद्री को प्रपोज किया तो मीनाक्षी शेषाद्री ने उनके प्रपोजल को मना कर दिया और साल 1995 में बैंकर हरीश मैसूर से विवाह कर लिया।

 ये बॉलीवुड के 4 सुपरस्टार एक तरफा प्यार में हुए थे बर्बाद, एक ने तो लिया था शराब का सहारा
These 4 Bollywood superstars were in love with one-sided love


These 4 Bollywood superstars were in love with one-sided love These 4 Bollywood superstars were in love with one-sided love Reviewed by Comnetin on सोमवार, सितंबर 03, 2018 Rating: 5
Blogger द्वारा संचालित.