Can Men Hide Pain? पुरुष कैसे छुपाते हैं अपने दिल के दर्द को?

Can Men Hide Pain?  पुरुष कैसे छुपाते हैं अपने दिल के दर्द को?

According to a study by Leeds Metropolitan University, it has been found out that men can endure more pain than women. How? lets check it out...


हमेशा से यही माना आता जा रहा है कि पुरुष महिलाओं की तुलना में अधिक मजबूत होते हैं। ये आसानी से ब्रेकअप को संभाल सकते हैं और उसके दर्द को खुद में हमेशा के लिये समा सकते हैं। जहां पर महिलाएं अपने दुख को रो कर या फिर गुस्‍सा दिखा कर शो करती हैं वहीं पर पुरुषों को देख कर लगता ही नहीं‍ कि उनका ब्रकअप हो चुका है। रिसर्च के अनुसार पता लगाया गया है कि पुरुष महिलाओं के मुकाबले दर्द को ज्‍यादा सहते हैं पर दिखाते नहीं हैं। पुरुष अपने दर्द को इसलिये नहीं दिखाते हैं क्‍योंकि उन्‍हें लगता है कि इससे उनकी बनाई हुई माचो छवि बिगड़ जाएगी।

पुरुष कैसे छुपाते हैं अपने दर्द को -

1. विचार-विमर्श से बचते हैं- 

यदि आप उनसे पूछे कि क्‍या उन्‍हें कोई बात दुख पहुंचा रही है तो उनका जवाब या तो एक शब्‍द में होगा या फिर वे आप से टॉपिक चेंज करने को बोल देगें। यह बहुत ही क्‍लासिक तरीका है जब वे ऐसा करते हैं।

2. दोस्‍तों में ज्‍यादा समय बिताते हैं- 

पुरुष अपने दर्द को छुपाने के लिये दोस्‍तों के साथ ज्‍यादा समय बिताते हैं। अकेलेपन को दूर करने के लिये वे नए दोस्‍त भी बनाते हैं। रात को ज्‍यादा देर तक के लिये बाहर दोस्‍तों के साथ रहने से वे अपने दर्द और पुरानी यादों को कम करते हैं।

3. दूसरों के सामने नहीं रोते- 

मेल ईगो बहुत मजबूत होता है। यह उन्‍हें दूसरों के सामने अपनी पीडा़ को दिखाने से रोकता है। इस मामले में उन्‍हें दूसरों की सहानुभूति नहीं चाहिये होती है।

4. अपने अहंकार को बढावा देते हैं- 

अपने दर्द को छुपाने के लिये वे अपने अंदर के ईगो को बढावा देते हैं। एक बार जब उनका मेल ईगो वापस ट्रैक पर आ जाए तब वह अपने दर्द से पूरी तरह से उबर जाते हैं।


Can Men Hide Pain? पुरुष कैसे छुपाते हैं अपने दिल के दर्द को? Can Men Hide Pain?  पुरुष कैसे छुपाते हैं अपने दिल के दर्द को? Reviewed by Comnetin on गुरुवार, अक्तूबर 11, 2018 Rating: 5
Blogger द्वारा संचालित.