top 10 Irritating Things In A Relationship, रिलेशनशिप में इन 10 बातों से चिढ़ते हैं युवा

top 10 Irritating Things In A Relationship, 

रिलेशनशिप में इन 10 बातों से चिढ़ते हैं युवा

Relationship problems are another type of "stress" we all youth experience from time to time. Today we will discuss about 10 things which irritates youth in their relationship. Have a look..


आज का हर युवा सिंगल रहने की बजाए मिंगल हो कर रहना ज्‍यादा पसंद करता है, इसलिये कॉलेज में एडमिनश हुआ नहीं कि बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड पहले बन गए। दोस्‍ती और परिवार गए भाड़ में पहले जीने और मरने की कसमें तो खा ली जाएं। खैर, हमारा युवा वर्ग किसी भी काम में पीछे नहीं रहता तो भला रिलेशनशिप बनाने में वह क्‍यों पीछे रहेगा। रिलेशनशिप खुद में ही एक बड़ी समस्‍या होती है और ऊपर से अगर इस नाजुक धागे को किसी युवा के हाथ में दे दिया जाए तो वह इसका क्‍या हाल करेगा इसे कहने की जरुरत नहीं है।

युवाओं के पास रिलेशनशिप को संभालने के लिये ना तो टाइम है और ना ही कुछ सुन्‍ने का धैर्य। रिलेशनशिप में युवाओं को कुछ बातों से बहुत चिढ़ पैदा होती है जिस कारण से वह अपने नाजुक से रिश्‍ते को तोड़ बैठते हैं। बात-बात पर चिढ जाने वाली हमारी युवा वर्ग अपने रिलेशनशिप में भी चिढन और जलन की भावना रखती है। आखिर उन्‍हें रिलेशनशिप में किन बातों से इतनी चिढ़ होती है जिसकी वजह से वे अपने प्‍यार के रिश्‍ते को खतम कर देते हैं। वनइंडिया ने इस संबंध में जब युवाओं से बात की तो ये बातें सामने आयीं।

टोका-टांकी करने से

लड़के-लड़कियों को किसी भी बात पर टोका-टांकी पसंद नहीं होती। लड़की घर पर कब आएगी, वह कौन से दोस्‍त के साथ घूमने गई है या फिर उसने इस तरह के कपड़े क्‍यों पहने हैं, आदि पर जब लड़के टोका-टांकी करने लगते हैं तो, लड़कियों को बहुत चिढ़ मचती है। यही हाल लड़को का भी होता है।

बार-बार रिलेशनशिप तोड़ने की धमकी देने से

जब दूसरा पार्टनर किसी छोटी बात पर झगड़ा कर के रिश्‍ता तोड़ने की धमकियां देना शुरु कर दे तो भी चिढ़ मचती है।

एक दूसरे को टाइम ना देने की वजह से

दिन-दिन बात ना हो पाने की वजह से युवाओं में चिढ़ पैदा हो जाती है जिस कारण वे अन्‍य किसी की ओर आकर्षित हो जाते हैं।

लापरवाही दिखाने से

यदि पार्टनर कोई गंभीर बात बता रहा हो तो, उसे दूसरे पार्टनर को ध्‍यान से सुनना चाहिये ना कि लापरवाही दिखा कर उसका मजाकर उडाना चायिहे।

स्‍पेस नहीं देने से

यदि युवाओ को उनकी खुद की जगह ना मिल पा रही हो तो, वे चिढ़ जाते हैं। इसलिये कभी भी दिन-भर अपने पार्टनर के पीछे चिपकी मत रहिये।

दूसरे की तारीफ करने से

जिससे आप प्‍यार करते हैं अगर उसके सामने किसी और कि तारीफ कर दी जाए तो भी चिढ़न मच जाती है।

एक्‍स के साथ रिश्‍ता रखने से

युवा वर्ग चाहता है कि वह जिससे भी प्‍यार करता है, वह भी उल्‍टा उससे उतना ही प्‍यार करे। लेकिन अगर रिलेशनशिप में ऐसा नहीं होता है और दूसरा पार्टनर अपने एक्‍स के कान्‍टैक्‍ट में रहता है तो भी चिढ़ पैदा होती है।

हर वक्‍त रोना-धोना मचााने से

यदि आप अपने ब्‍वॉयफ्रेड के सामने हमेशा रोती रहती हैं तो समझ लीजिये कि उसे अंदर ही अंदर बहुत चिढ़ होती है, लेकिन वह आपके सामने कुछ बोलता नहीं है।

पैसे उड़ाने से

बात-बात रूठने से

हर छोटी-छोटी बात पर यदि दूसरा पार्टनर गुस्‍सा दिखाये और रूठ जाए तो भी चिढ़ मच जाती है।


top 10 Irritating Things In A Relationship, रिलेशनशिप में इन 10 बातों से चिढ़ते हैं युवा top 10 Irritating Things In A Relationship, रिलेशनशिप में इन 10 बातों से चिढ़ते हैं युवा Reviewed by Comnetin on गुरुवार, अक्तूबर 11, 2018 Rating: 5
Blogger द्वारा संचालित.