चाय पीने के फायदे, औषधीय गुण व लाभ और नुकसान - Black Tea Benefits and Side Effects And Uses in Hindi
Chai Patti - Chai ( Tea ) Peene Ke Nuksaan Aur Fayde - हर्बल चाय के फायदे और नुकसान
Black Tea Benefits Uses in Hindi- चाय पत्ती के अनेक फायदे हैं। Comnetin द्वारा जानिए चाय पीने के नुकसान, औषधीय गुण व लाभ एवं किन रोगों में करें चाय का उपयोग।
चाय पीने के फायदे और नुकसान – Herbal Black Tea Benefits and Side Effects And Uses in Hindi
चाय पीने के फायदे और नुकसान |
चाय का परिचय (Introduction of Tea In Hindi)
स्वादिष्ट हर्बल चाय कई लोगों के लिए एक पसंदीदा पेय बन गई हैं। वास्तव में लोग इनके स्वाद और अविश्वसनीय औषधीय गुणों के कारण सदियों से इनका सेवन करते आए हैं। पीने में स्वादिष्ट होने के साथ साथ यह पोषक तत्वों से भरी हुई है। यह न केवल आपके शरीर में तरल पदार्थ की पूर्ती करती हैं, बल्कि ये अतिरिक्त पोषक तत्वों के साथ भी भरी होती हैं। कॉफी के विपरीत इसमें कैफीन की मात्रा नहीं होती है जिसका सेवन विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं को जन्म देता है।
चाय क्या है? (What is Tea in hindi?)
चाय प्राकृतिक रूप में 9-15 मी ऊँचा, अल्परोमिल, सदाहरित क्षुप (shurb) होता है। खेती की सरलता एवं उत्तम चाय के उत्पादन के कारण क्षुपों को ऊपर से समय-समय पर काट दिया जाता है जिससे यह पौधा लगभग 60-150 सेमी आकार का रहता है। इसके आगे के भाग के दो पत्ते व एक कलिका का उपयोग (chai patti ke upyog) चाय की पत्ती के लिए किया जाता है।
इसके पत्ते (chai patti) सरल, एकांतर 5-15 सेमी लम्बे एवं 3.87-6.2 सेमी व्यास या डाइमीटर के, नोंकदार, ऊपर से चिकने, निम्न-भाग में किंचित् रोमश तथा अति सूक्ष्म छिद्रों (इन छिद्रों में विशिष्ट गन्धयुक्त एक प्रकार का तैलीय द्रव होता है) से युक्त होते हैं। इसके फूल सफेद रंग के, सुगन्धित, एकल अथवा 2-4 साथ में तथा फूल 3.2 सेमी व्यास के, बाह्यदल-5-6, गोलाकार होते हैं। इसके फल त्रिकोणीय होते हैं, जिसमें 1.8 सेमी व्यास के, लगभग गोल, चिकने, भूरे रंग के, कठोर बीज कवच जैसे, चमकीले दो बीज रहते हैं। चाय दिसम्बर से मार्च महीने के दौरान सबसे ज्यादा फलता फूलता है।
चाय (chai patti)वस्तुत: पेय पदार्थ होता है जिसमें टैनिन और कैफीन होता है जो शरीर को स्फुर्ति प्रदान करने में सहायता करता है। इसलिए अक्सर थक जाने पर चाय पीने से फिर से स्फुर्ति का एहसास होता है। लेकिन हद से ज्यादा चाय पीने (chai ke nuksan) से अगर वह व्यसन या लत बन जाय तो शरीर के लिए नुकसानदायक (chai ke nuksan) हो सकती है।
चाय मूलतः कड़वा, गर्म तासीर का और ऊर्जादायक होती है। चाय कफपित्तनाशक होने के साथ-साथ थोड़ा वात के प्रकोप को बढ़ा भी सकती है। शायद आपको पता नहीं कि चाय आपको उत्तेजित तो करती ही है लेकिन अधिक मूत्र होने वाली बीमारी को आमंत्रित भी कर सकती है।
चाय की पत्ती (chai patti), भूख बढ़ाने वाली, पाचक और शक्तिवर्द्धक होती है। चाय हृदय के दर्द, आंखों का दर्द, रक्तार्श या पाइल्स का दर्द और सूजन कम करने में मददगार होता है।
और पढ़े – रक्तार्श में कास के फायदे
अन्य भाषाओं में चाय के नाम (Name of Tea in Different Languages in Hindi)
चाय का वानास्पतिक नाम Camellia sinensis (Linn.) Kuntze (कैमीलिया साईनेन्सिस) Syn-Camellia chinensis (Sims) Kuntze होता है और ये Theaceae (थीएसी) कुल होता है। चाय को अंग्रेजी में Tea (टी) कहते हैं। लेकिन चाय को भारत के अन्य प्रांतों में भिन्न-भिन्न नामों से पुकारा जाता है। जैसे-
Tea in :
- Sanskrit-श्यामपर्णी, चाहम्, चविका;
- Hindi-चाय;
- Urdu-चाय (Chai);
- Oriya-चाइ (Chai), चा (Cha);
- Kannada-चा (Cha), चाय (Chay), चाहा (Chaha);
- Gujrati-चहा (Chaha), चाय (Chay);
- Tamil-करूप्पुट्टेयिलेई (Karupputteyilai), तायीलि (Thayili);
- Telugu––थेयाकू (Theyaku);
- Bengal-चाइ (Chai), चाय (Chai);
- Nepali-चा (Chha), चिया (Chiya);
- Panjabi-चाई (Chai), चाय (Chay);
- Marathi-घेयाले (Gheyale), चहा (Chaha);
- Malayalam-चाया (Chaya)।
- English-आसाम टी (Assam tea), चाइना टी (China tea), इंडियन टी (Indian tea), टी प्लांट (Tea plant);
- Arbi-चाह (Chha);
- Persian-चाइका थाई (Chaika thai)
चाय के फायदे (Black Tea Benefits and Uses in Hindi)
चाय (tea ke fayde) सिर्फ ऊर्जा प्रदान करने का ही काम नहीं करती है। इसके औषधिकारक गुण अनगिनत है जिसके कारण आयुर्वेद में चाय को कई बीमारियों के इलाज के रुप में प्रयोग किया जाता है। चलिये विस्तार से जानते हैं कि चाय को किन-किन बीमारियों में और कैसे इस्तेमाल किया जाता है?
सिरदर्द के लिए फायदेमंद चाय (Black tea benefits for Headache in Hindi)
सिरदर्द के लिए फायदेमंद चाय |
आँख आने पर दर्द करे कम चाय (Benefits of Black Tea for Conjunctivitis in Hindi)
ठंड के मौसम के जाने और गर्मी के मौसम के आने के समय लोगों को आँख आने की बीमारी होती है। आँख लाल होकर दर्द होने लगता है। आँख आने पर चाय का इस्तेमाल इस तरह से करने पर बहुत फायदा मिलता है। चाय का काढ़ा बनाकर उसके 1-2 बूंदों को नेत्रों में डालने से 2-3 दिन में आँख आने पर जो परेशानी होती है उससे राहत (chai ke fayde) मिलती है।
गले में दर्द या सूजन से दिलाये राहत चाय (Tea Benefits in Throat Infection in Hindi)
आमाशय के कारण या गर्म खाद्द पदार्थों के ज्यादा सेवन से भी गले में घाव जैसा हो जाता है जिसके कारण गले में दर्द होने लगता है। चाय के काढ़े से दिन में 2-3 बार गरारा करने से गले में जो घाव या सूजन होता है उससे राहत (chai ke fayde) मिलती है।
और पढ़ें – घाव में पीलू के फायदे
नजला-जुकाम को करे कम चाय (Tea Benefits to Get Relief from Coryza in Hindi)
मौसम के बदलने के समय बच्चों को नजला-जुकाम तो होता ही है। चाय का सेवन इस तरह से कराने से नजला-जुकाम से बहुत राहत मिलती है। बनफ्सा, मुलेठी तथा चाय का काढ़ा (15-20 मिली) बनाकर पीने से प्रतिश्याय (नजला-जुकाम) में लाभ मिलता है। नजला-जुकाम में चाय के लाभ अनगिनत होते हैं।
और पढ़े: छींक के घरेलू इलाज
पेट दर्द में लाभकारी चाय (Benefits of Chai for Stomachalgia in Hindi)
चाय के काढ़े में पुदीना तथा अकरकरा मिलाकर पका लें, फिर 15-20 मिली मात्रा में पीने से पेट में गैस होने के कारण जो दर्द की परेशानी होती है उससे राहत मिलती है।
और पढ़े: नीम के फायदे, औषधीय गुण, लाभ
मूत्र संबंधी बीमारियों में फायदेमंद चाय (Benefits of Black Tea to Get Relief from Urinary Diseases in Hindi)
मूत्र संबंधी बीमारियों में फायदेमंद चाय |
मूत्र संबंधी बीमारियों में मूत्र में जलन होना, दर्द होना, रुक-रुक कर पेशाब होना या कम मात्रा में पेशाब होने जैसे बहुत समस्याएं होती है। चाय के पत्तों का काढ़ा बनाकर 10-15 मिली मात्रा में पीने से बुखार तथा मांसपेशियों का ढीलापन तथा मूत्र संबंधी रोगों में लाभकारी होता है।
और पढ़े: आंवला के फायदे, उपयोग
काम शक्ति बढ़ाती है चाय (Tea Boost Sexual Stamina in Hindi)
अगर किसी बीमारी के कारण सेक्स करने की इच्छा कम हो गई है तो चाय का इस तरह से सेवन करने से लाभ मिलता है। चाय को सालम मिश्री, दालचीनी तथा दूध के साथ मिलाकर, पकाकर 15-20 मिली मात्रा में पीने से कामशक्ति बढ़ती है। काम शक्ति बढ़ाने में चाय के फायदे अनगिनत हैं।
जलने के दर्द को करे कम चाय (Black tea benefits for Burn in Hindi)
आग से, गर्म जल से, गरम तेल आदि से यदि शरीर का कोई भी भाग झुलस गया हो तो, चाय मिश्रित उबलते हुए पानी या काढ़ा को ठंडा करके उसमें कपड़े की पट्टी भिगोकर उस स्थान पर रखने तथा बार-बार उस पर उसी काढ़ा को थोड़ा-थोड़ा डालते रहने से त्वचा में फफोले नहीं पड़ते तथा त्वचा में दाग नहीं हो पाता।
और पढ़ें – त्वचा रोग में लोहबान के फायदे
सूजन में फायदेमंद चाय (Benefits of Tea in Inflammation in Hindi)
अगर चोट लगने के कारण सूजन आ गई है तो चाय को पीसकर गुनगुना करके सूजन प्रभावित स्थान पर लगाने से सूजन कम (black tea benefits in hindi) हो जाती है।
और पढ़े: सूजन में कोदो के फायदे
ग्रंथियों या ग्लैंड के सूजन को करे कम चाय (Tea Benefits in Grandular Swelling in Hindi)
ग्रंथियों या ग्लैंड के सूजन को करे कम चाय |
चाय के पत्तों (chai patti in hindi) को पकाकर पीसकर लेप करने से ग्रन्थि या ग्लैंड का सूजन कम होने में मदद (tea ke fayde) मिलती है।
बालों को मजबूत और बेजान बालों में जान लाने में लाभकारी चाय (Tea Benefit for Strong and Shiny Hair in Hindi)
बालों को चमकदार बनाने के लिए और मजबूती बनाये रखने के लिए टी या चाय का प्रयोग फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि रिसर्च के अनुसार टी एक हेयर टॉनिक की तरह काम करता है।
और पढ़ेंः बालों को झड़ने से रोकने के घरेलू उपाय
सर्न बर्न से बचाने में लाभकारी चाय (Beneficial of Tea to Treat Sunburn in Hindi)
चाय का प्रयोग सनबर्न के हुई शोथ पर अच्छा कार्य करती है क्योंकि एक रिसर्च के अनुसार टी सनबर्न में शोथ को दूर करके त्वचा को खराब होने से बचने में मदद करती है।
मुँहासों से राहत पाने में लाभकारी चाय (Benefit of Tea to Get Relief from Pimples in Hindi)
मुँहासों से राहत पाने में लाभकारी चाय |
मुंहासों की समस्या को दूर करने में भी टी का प्रयोग फायदेमंद होता है, क्योंकि टी में शोथ को कम करने का गुण होता है जिससे ये मुंहासों की समस्या को कम करने में मदद करती है।
हृदय के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद चाय (Tea Beneficial for Healthy Heart in Hindi)
ह्रदय को स्वस्थ रखने में चाय आपकी मदद कर सकती है, क्योंकि टी में पाये जाने वाले विशेष तत्व हृदय संबंधी समस्याओं को आने से रोकने में सहायता करती है।
और पढ़े: कुटकी के औषधीय गुण ,फायदे और नुकसान
दिमाग को स्वस्थ रखने में लाभकारी चाय (Benefit of Tea to Boost Brain Health in Hindi)
टी का सेवन दिमाग के लिए फायदेमंद होती है क्योंकि एक रिसर्च के अनुसार इसमें एंटीऑक्सीडेंट का गुण पाया जाता है जो कि दिमाग के लिए फायदेमंद होता है।
पाचनशक्ति को बेहतर बनाने में फायदेमंद चाय (Tea Beneficial to Strength Digestive System in Hindi)
चाय के तौर पर ग्रीन टी का प्रयोग पाचन शक्ति को ठीक बनाये रखने में मदद करता है तो यदि पाचन शक्ति को बेहतर बनाने के लिए ग्रीन टी का प्रयोग कर सकते है।
और पढ़े: छोटी इलायची (एला) के फायदे
चाय का उपयोगी भाग (Useful Parts of Chai)
आयुर्वेद में चाय की पत्ती का औषधि के रुप में ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।
चाय का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए? (How to Use Tea in Hindi?)
चाय के पत्तों को पीने से फायदा (black tea ke fayde) मिलता है। चिकित्सक के परामर्श के अनुसार 10-15 मिली चाय के काढ़े का सेवन कर सकते हैं।
ज्यादा चाय पीने के साइड इफेक्ट (Side Effects of Black tea in Hindi)
स्तनपान कराने वाली स्त्रियों को चाय का ज्यादा सेवन नहीं (side effect of tea in hindi) करना चाहिए। अधिक मात्रा में चाय का प्रयोग करने से शिशुओं ज्यादा सोने लगते हैं। इसके अत्यधिक सेवन से दिल में जलन या एसिडिटी, अनिद्रा एवं अरुचि जैसे लक्षण उत्पन्न हो सकते हैं।
और पढ़ें: जायफल के फायदे
बीमारी के लिए चाय के सेवन और इस्तेमाल का तरीका पहले ही बताया गया है। अगर आप किसी ख़ास बीमारी के इलाज के लिए चाय का उपयोग कर रहे हैं तो आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह ज़रूर लें।
और पढ़े: