टॉन्सिल का इलाज करने के लिए घरेलू उपाय - Home Remedies for Tonsillitis Treatment in Hindi
Tonsil ka Ilaj- टॉन्सिल के दर्द को कम करने के लिए हम कई घरेलू इलाज भी अपना सकते हैं इस लेख में जानिए टांसिल की दवा, टॉन्सिल्स के लक्षण व टॉन्सिल स्टोन्स के उपचार
टॉन्सिल के लक्षण, कारण, घरेलू उपचार और परहेज - Home Remedies for Tonsils
टॉन्सिल के लक्षण, कारण, घरेलू उपचार |
जब भी कोई व्यक्ति टॉन्सिल (Tonsils) की बीमारी से परेशान होता है तो उसका खाना-पीना बंद हो जाता है। गले में बराबर दर्द होता रहता है। टॉन्सिल के कारण गले में जलन और सूजन हो जाती है। आप टॉन्सिल का घरेलू उपचार अपना सकते हैं।
टॉन्सिल्स की बीमारी अस्वस्थ खान-पान के कारण होती है। यह मुख्यतः कफ दोष के कारण होती है। आप आयुर्वेदीय उपचार से शरीर के दोषों को ठीक कर सकते हैं, जिससे टॉन्सिल्स की सर्जरी कराने की स्थिति नहीं आती। टॉन्सिल स्टोन (Tonsil stones) भी ऐसी ही एक समस्या है जिसमें टॉन्सिल में मौजूद गड्ढों में खाने के छोटे छोटे टुकड़े जमा होकर स्टोन का रूप धारण कर लेते हैं। इसे टॉन्सिलोलिथ्स (Tonsilloliths) भी कहते हैं।
टॉन्सिल क्या है? (What is Tonsillitis or Tonsils in Hindi?)
आयुर्वेद में टॉन्सिलाइिन को ‘तुण्डीकेरी शोथ’ कहा गया है। टॉन्सिल्स शरीर का ऐसा अंग हैं, जो गले के दोनों तरफ रहता है। यह शरीर के रक्षा-तंत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, और बाहरी इन्फेक्शन से शरीर की रक्षा करता है। यह हमारे शरीर की लसीका प्रणाली (Lymphatic System) का हिस्सा हैं, जो बाहरी संक्रमण से लड़ने में मदद करते हैं।
जब टॉन्सिल्स में किसी भी प्रकार का संक्रमण होता है तो इनके आकार में बदलाव और सूजन आ जाती है। इसे टॉन्सिलाइटिस (Tonsillitis) कहते हैं। टॉन्सिल्स आकार में 2.5 से.मी. लम्बे, 2 से.मी. चौड़े और 1.2 से.मी. मोटे होते हैं। वैसे तो टॉन्सिलाइटिस किसी भी उम्र में हो सकता है, लेकिन यह अधिकतर बचपन में होता है। यह बच्चों में पाया जाने वाला एक सामान्य संक्रमण है। छोटे बच्चों से लेकर किशोरावस्था (5-15 साल तक) के बच्चों में अधिक होता है।
टॉन्सिल होने के कारण (Tonsils Causes in Hindi)
- टॉन्सिल्स होने के ये कारण हो सकते हैंः-
- वायरल इन्फेक्शन (कॉमन कोल्ड) के कारण।
- टॉन्सिलाइटिस में होने वाला सबसे सामान्य रोग Streptococcus Pyogenes है।
- इसके अलावा स्टेफिललोकोकस ऑरियस (Staphylococcus Aureus), मायकोप्लाज्मा निमोनिया( Mycoplasma Pneumonia) भी एक कारण है।
- इन्फ्लुएंजा के कारण टॉन्सिल्स होता है, जिसे फ्लू कहा जाता है।
- कोरोनावायरस के कारण, इसके दो उपप्रकारों में से एक SARS का कारण भी है।
- बहुत ज्यादा ठण्डा खाने या पीने (आइसक्रीम या कोल्ड ड्रिंक) से।
- रोगप्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने से।
टॉन्सिल्स के लक्षण (Tonsillitis Symptoms in Hindi)
टॉन्सिल्स के लक्षण |
टॉन्सिल के ये लक्षण हो सकते हैंः-
- गले में तेज दर्द होना तथा कुछ भी निगलने में कठिनाई होना।
- कान के निचले भाग में भी दर्द रहना।
- जबड़ों के निचले हिस्से में सूजन।
- गले में खराश महसूस होना, एवं मुंह से बदबू आना।
- अत्यधिक कमजोरी, थकान और चिड़चिड़ापन होना।
- छोटे बच्चों में सांस लेने में तकलीफ, एवं लार टपकाना जैसी समस्याएं।
और पढें – मुंह से बदबू आने पर गोरखमुंडी से लाभ
टॉन्सिल का इलाज करने के लिए घरेलू उपाय (Home Remedies for Tonsillitis Treatment in Hindi)
टॉन्सिल के इलाज (Tonsil ka ilaj) के लिए आप ये घरेलू उपचार कर सकते हैंः-
नमक से टॉन्सिल का इलाज (Salt: Home Remedy to Treat Tonsils in Hindi)
नमक से टॉन्सिल का इलाज |
नमक के पानी से गरारा करें। इससे सूजन कम होती है। यह टॉन्सिल को घर पर ही ठीक करने (tonsillitis treatment at home) का बहुत ही आसान उपाय है।
नींबू से टॉन्सिल का घरेलू उपचार (Lemon: Home Remedies for Tonsil Treatment in Hindi)
- एक चम्मच शहद में नींबू के रस की 2-3 बूंद मिलाकर बच्चे को दिन में तीन बार सेवन कराएं।
- गरम पानी में नींबू का रस और ताजा अदरक पीस कर मिलाएं। इस पानी से हर 30 मिनट में गरारा करें।
- गरम पानी में नींबू का रस, चुटकी भर नमक, तथा काली मिर्च मिला कर गरारा करें।
टॉन्सिल के घरेलू इलाज के लिए अदरक का प्रयोग (Ginger help to reduce Tonsillitis Symptoms in Hindi)
अदरक के रस को शहद के साथ मिलाकर चाटने से सूजन तथा दर्द से आराम मिलता है।
और पढ़ेंः अदरक के फायदे और नुकसान
दूध और हल्दी से टॉन्सिल का उपचार (Milk with Turmeric: Home Remedies for Tonsillitis Treatment in Hindi)
दूध और हल्दी से टॉन्सिल का उपचार |
गर्म दूध में एक चुटकी हल्दी डालकर रात में सोने से पहले सेवन करें। हल्दी का सेवन टॉन्सिल के साथ-साथ कई रोगों को ठीक करने में मदद करता है।
और पढ़ें: हल्दी के फायदे और नुकसान
टॉन्सिल का घरेलू इलाज फिटकरी से (Alom: Home Remedy to Treat Tonsils Disease in Hindi)
फिटकरी के पाउडर को पानी में उबालकर गरारा करें। यह टॉन्सिल की परेशानी को कम कर आपको आराम पहुंचाता है।
टॉन्सिल का घरेलू इलाज लहसुन के सेवन से (Garlic Help to Reduce Tonsillitis Symptoms in Hindi)
पानी में 4-5 लहसुन डाल कर उबाल लें। इस पानी से गरारा करें। यह घरेलू इलाज (Tonsil ka ilaj) सूजन और जलन से आराम दिलाता है।
टॉन्सिल का घरेलू उपचार मेथी से (Methi: Home Remedies to Cure Tonsillitis in Hindi)
6-7 ग्राम मेथी के बीजों को एक लीटर पानी में गरम करें। इससे दिन में तीन बार गरारा करें। यह टॉन्सिल में लाभदायक होता है।
और पढ़ेंः मेथी के फायदे और नुकसान
टॉन्सिल के इलाज के लिए प्याज का नुस्खा (Onion: Home Remedy for Tonsillitis in Hindi)
टॉन्सिल के इलाज के लिए प्याज का नुस्खा |
प्याज के रस को गुनगुने पानी में मिलाकर गरारा करें। टॉन्सिल में यह बहुत लाभ पहुंचाता है।
और पढ़ेंः प्याज के फायदे और नुकसान
तुलसी और शहद से टॉन्सिल का उपचार (Tulsi and Honey Help to reduce Tonsillitis Symptoms in Hindi)
एक गिलास दूध में 4-6 तुलसी के पत्ते उबाल लें। गुनगुना होने पर आधा चम्मच शहद मिलाकर सेवन करें।
और पढ़ेंः तुलसी के अनेक फायदे
कुंजल क्रिया से टॉन्सिल का इलाज (Kunjal Kriya : Ayurvedic treatment for Tonsils in Hindi)
सुबह लगभग 7-8 गिलास पानी को गुनगुना करें। इसमें नमक मिलाएं। उकड़ू होकर बैठ जाएं। अपनी क्षमता के अनुसार पानी पिएं। जब पानी गले तक आ जाए और उल्टी आने लगे, तब झुककर पेट को दबाएं। उंगली से जीभ को स्पर्श करें। ऐसा करने से उल्टी होगी। ऐसा पेट का सारा पानी बाहर निकलने तक करें। इसके आधे घण्टे बाद गुनगुना दूध पी लें। यह क्रिया सुबह खाली पेट करनी चाहिए।
योग से टॉन्सिल का उपचार (Yoga Helps in Tonsillitis Treatment)
आप योग से भी टॉन्सिल का उपचार कर सकते हैंः-
- प्राणायाम करें।
- कपालभांति, अनुलोम-विलोम, उज्जायी एवं भस्त्रिका करें।
- कुंजल क्रिया करें।
- सेतुबंधासन
- पवनमुक्तासन
- भुजंगासन
- उष्ट्रासन
टॉन्सिल्स से बचाव के लिए आपका खान-पान (Avoid These Foods in Tonsillitis)
टॉन्सिल्स के लिए आयुर्वेदीय उपचार के दौरान ये परहेज करना चाहिएः-
- कफवर्धक पदार्थो (दही, ठण्डा दूध, ठण्डा पानी, आईसक्रीम, चावल) का सेवन बिल्कुल ना करें।
- बासी भोजन, जंकफूड का सेवन ना करें।
- तला-भुना एवं अधिक मसालेदार भोजन ना करें।
- ठण्डी चीजे जैसे- दही, आइसक्रीम, ठण्डे पानी का सेवन बिल्कुल ना करें।
- जंकफूड, तली-भुनी, मसालेदार चीजों का सेवन बिल्कुल ना करें।
- खाने को फ्रिज में रखने के बाद बार-बार गर्म ना करें। ऐसा करने से खाने के पोषक तत्व कम हो जाते हैं। इससे व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर पड़ जाती है।
टॉन्सिलाइटिस से बचाव के लिए आपकी जीवनशैली (Lifestyle Tips in Tonsillitis)
टॉन्सिल से बचाव के लिए आपका जीवनशैली ऐसी होनी चाहिएः-
- यह संक्रमण के कारण होने वाला रोग है, इसलिए इसमें साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।
- कुछ खाने से पहले हाथों को अच्छी तरह से धोएं।
- छोटे बच्चों में संक्रमण होने पर घर पर रखकर देखभाल करें। स्कूल में वायरल संक्रमण होने का खतरा रहता है।
- खांसने और छींकने के बाद हाथों को धोएं।
टॉन्सिल्स होने पर कब डॉक्टर से सम्पर्क करना चाहिए?
टॉन्सिल्स में संक्रमण होने पर तुरंत टांसिल की एलोपैथिक दवा ना खाएं, बल्कि घरेलू उपचार से इलाज करें। अगर टॉन्सिल के लक्षण (tonsil ke lakshan) एक दो दिन में ठीक ना हो तब इसका आयुर्वेदिक इलाज (ayurvedic treatment for tonsils) कराएँ या फिर जाकर डॉक्टर से सलाह लें । टॉन्सिलाइटिस में सही उपचार एवं खान-पान से बीमारी एक हफ्ते में ठीक हो जाती, है लेकिन अगर बुखार एक हफ्ते से ज्यादा बना रहे, और दर्द लगातार बढ़ता जाए, तो तुरन्त डॉक्टर के पास जाना चाहिए। यह किसी गम्भीर रोग का लक्षण भी हो सकता है।
और पढ़ेंः
गले में संक्रमण के लक्षण, कारण, घरेलू उपचार