Loban Dhoop in Hindi : लोबान के फायदे व नुकसान : Loban Ke Fayde
Loban ke Fayde- क्या आप जानते है लोबान के फायदों के बारे में। लोबान तेल के अनेक फायदे है जानिए Comnetin द्वारा लोबान धूप के फायदे, नुकसान व कैसे करें लोबान का प्रयोग।
लोहबान के फायदे और उपयोग (Lohban Benefits and Uses in Hindi)
लोहबान के फायदे और उपयोग |
कई लोग लोहबान को लोबान भी बोलते हैं। अनेक घरों में लोहबान (लोबान) का प्रयोग किया जाता है। कुछ लोग खांसी या अन्य रोग को ठीक करने के लिए लोबान के धूप का काफी उपयोग करते हैं। पूजा-पाठ आदि में भी लोहबान को जलाया जाता है। क्या आपको पता है कि आप अनेक रोगों के इलाज में भी लोहबान से लाभ (Loban Dhoop Benefit) ले सकते हैं।
अधिकांशतः लोहबान (लोबान) का इस्तेमाल केवल धूप या धुआं के लिए करते हैं, लेकिन यहां आपको लोबान के उपयोग से संबंधित अन्य तरीकों की जानकारी दी जा रही है। आयुर्वेद के अनुसार, हिचकी की समस्या, सिर दर्द और उल्टी में आराम में लोहबान के फायदे (loban benefits) मिलते हैं। आइए जानते हैं कि लोहबान से और क्या-क्या लाभ मिलता है।
लोहबान क्या है? (What is Lohban in Hindi?)
लोहबान का वृक्ष (loban tree) विशाल अथवा मध्यमाकार होता है। इसके फूल सफेद रंग के, रोमयुक्त होते हैं। फूल का रंग हल्का बैंगनी और लाल होता है। इस वृक्ष की छाल में चीरा लगाने से जो दूध प्राप्त होता है। उसे लोहबान कहते हैं। लोहबान में दूसरे वस्तुओं की मिलावट भी की जाती है। उत्तम लोहबान बादाम के रंग का चौकोर टिकियों में होता है। यहां लोबान से होने वाले सभी फायदे के बारे को बहुत ही आसान शब्दों (loban in hindi) में लिखा गया है ताकि आप लोबान से पूरा-पूरा लाभ ले पाएं।
अन्य भाषाओं में लोहबान के नाम (Name of Lohban in Different Languages)
लोहबान का वानस्पतिक नाम Styrax benzoin Dryand. (स्टाइरॅक्स बेन्जॉइन) Syn-Benzoin officinale Hayne है और यह Styracaceae (स्टाइरेकेसी) कुल का है। लोहबान को अन्य कई नामों से भी जाना जाता है, जो ये हैंः-
Lohban in –
- Hindi (loban/benzoin in hindi) – लोहबान, लोबान
- English (loban in english) – सुमात्रा स्नोबैल (Sumatra snowbell), गम बेन्जोइन (Gum benzoin)
- Sanskrit – लोहवाण, श्यामधूप
- Kannada – साम्बीरानी (Sambirani)
- Gujarati – लोबान (Loban)
- Tamil – शाम्बिरानी (Shambirani)
- Telugu – साम्बीरानी (Sambirani)
- Bengali – लुबान (Luban), लोबान (Loban)
- Marathi – ऊध (Oodh), लोबान (Loban), लुबान (Luban)
- Malayalam – कामीनीयान (Kaminiyan), साम्बीरानी (Sambirani)
- Arabic – लोबान (Loban), जावी (Javi), Benzoin tree (बेन्जोईन ट्री)
- Persian – हस्न लब (Hasn lub)
लोहबान के फायदे और उपयोग (Lohban Benefits and Uses in Hindi)
लोहबान के औषधीय प्रयोग (loban benefits), प्रयोग की मात्रा एवं विधिया ये हैंः-
लोहबान के औषधीय गुण से त्वचा रोग का इलाज (Loban Dhoop Benefits to Cure Skin Disease in Hindi)
लोहबान से त्वचा रोग का इलाज |
कई लोग त्वचा संबंधी रोग से ग्रस्त रहते हैं, और बीमारी को ठीक करने के लिए बहुत सारी कोशिशें करते हैं। ऐसे में लोहबान का उपयोग लाभ पहुंचाता है। त्वचा रोग होने पर लोहबान को पीस लें। इसे बीमार त्वचा पर लगाएं। इससे लाभ होता है।
लोहबान के औषधीय गुण से खांसी का इलाज (Lohban Dhoop Benefits in Fighting with Cough in Hindi)
पुरानी खांसी, दमा, टीबी की बीमारी हो या फिर साधारण जुकाम। सभी में लोहबान का धूप फायदेमंद होता है। रोगी को लोहबान का धुआं सूंघना चाहिए। इससे लाभ (loban benefits) होता है।
उल्टी रोकने में लोहबान से लाभ (Loban Dhoop Benefits to Stop Vomiting in Hindi)
उल्टी को रोकने के लिए भी आप लोहबान का प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए मिट्टी के बर्तन में पानी रखें। इसके बाद लोहबान को जलाकर इसके धूप (loban dhoop) से पानी को गुनगुना कर लीजिए। इसे पीने से उल्टी रुक जाती है।
सिफलिस रोग में लोहबान के तेल के फायदे (Benefits of Lohban for Syphilis Disease in Hindi)
सिफलिस रोग में लोहबान के तेल के फायदे |
सिफलिस रोग को भी ठीक करने के लिए लोहबान का प्रयोग किया जाता है। यह बहुत ही उत्तम परिणाम देता है। जो रोगी सिफलिस रोग से पीड़ित हैं वे 12 ग्राम लोहबान में 4 ग्राम सर्जररस मिलाकर, चंदन के तेल से पीस लें। इसकी 1-1 ग्राम की वटी बना लें। 1-1 वटी को अनार रस के साथ सेवन करने से सिफलिस रोग में लाभ (loban ke fayde) होता है। औषधि का सेवन करने के दौरान तेल, खट्टा, नकम, दूध, बैंगन, गुड़ आदि का सेवन नहीं करना चाहिए।
रक्तस्राव (प्रसव के बाद गर्भाश्य से रक्तस्राव) में लोहबान से लाभ (Benefits of Lohban to Stops Bleeding in Hindi)
महिलाओं को प्रसव के बाद रक्तस्राव की समस्या रहती है। महिलाएं ऐसे में लोहबान का उपयोग कर लाभ ले सकती हैं। लोहबान से एक बत्ती (पेस्ट जैसा) बना लें। इसे योनि में रखें। इससे प्रसव के बाद गर्भाशय से होने वाले रक्तस्राव की परेशानी ठीक (loban ke fayde) में मदद मिलती है।
गठिया रोग में लोहबान के औषधीय गुण से लाभ (Benefits of Lohban for Arthritis Treatment in Hindi)
गठिया की बीमारी से परेशानी हैं तो लोहबान का प्रयोग करें। लोहबान को पीसकर गठिया वाले स्थान पर लेप करें। इससे गठिया में लाभ मिलता है।
पेट दर्द में लोहबान के फायदे (Lohban Uses for Abdominal Pain in Hindi)
पेट दर्द में लोहबान के फायदे |
अगर आपका पेट दर्द कर रहा है तो लोहबान का प्रयोग करना चाहिए। यह पेट दर्द की चिकित्सा में प्रयोग किया जाता है। पेट का रोग किस तरह है कि इस पर लोहबान के इस्तेमाल का तरीका निर्भर करता है। इसके लिए किसी अच्छे आयुर्वेदिक चिकित्सक से जरूर सलाह लें।
और पढ़े: पेट दर्द में उस्तूखूदूस के फायदे
वात विकार में लोहबान के तेल के फायदे (Lohban Uses in Vata Disorder in Hindi)
वात दोष को ठीक करने में भी लोहबान का इस्तेमाल होता है। आप लोहबान को पीस लें। अब लोहबान को तेल में पका लें। इसे ठंडा करके छान लें। इससे मालिश करने से वातविकार ठीक (loban ke fayde) होता है।
एंटी डिप्रेशन में फायदेमंद लोबान (Benefit of Lohban Act as an Anti Depressant in Hindi)
यदि आप डिप्रेशन में है तो लोबान की सुगंध आपके लिए फायदेमंद हो सकती है क्योंकि यह मानसिक थकावट को दूर कर डिप्रेशन के लक्षणों को कम करती है।
दिमाग को शांत करती है लोबान (Benefit of Lohban to Get Relief from Mental Stress in Hindi)
दिमाग को शांत करती है लोबान |
दिमाग को शांत रखना चाहते है तो आप लोबान की सुगंध का आनंद ले सकते है क्योंकि यह दिमाग को शांत करने में मदद करती है।
कैंसर को रोकने में लोबान का औषधीय गुण फायदेमंद (Lohban Beneficial to Prevent Cancer in Hindi)
लोबान का उपयोग कैंसर के लक्षणों को कम करने में मदद करता है क्योंकि लोबान में कैंसर रोधी गुण पाया जाता है।
कफ बाहर निकालने में लोबान का तेल फायदेमंद (Lohban Oil Beneficial to Treat Cough in Hindi)
लोबान के तेल का उपयोग कफ को बाहर निकालने में किया जाता है क्योंकि लोबान के कफ को पतला कर बाहर निकालने का गुण होता है।
सेक्सुअल स्टेमना बढ़ाने के लिए लोहबान का औषधीय गुण फायदेमंद (Lohban Uses for Increases Sexual Stamina in Hindi)
सेक्सुअल स्टेमना बढ़ाने के लिए लोहबान फायदेमंद |
- अनेक लोगों को यह शिकायत रहती हैं कि उनके सेक्स करने की क्षमता में कई आ गई है। लोगों को शारीरिक कमजोरी की भी शिकायत रहती है। बहुत सारे लोग वीर्य की कमी या वीर्य संबंधी अन्य विकार से भी ग्रस्त होते हैं। ये सभी लोग लोहबान का इस्तेमाल कर बहुत लाभ ले सकते हैं। इसके लिए आप 6-6 ग्राम शुण्ठी, सेमल निर्यास, 3-3 ग्राम अस्थि शृंखला तथा अकरकरा, 12 ग्राम लोहबान के साथ 48 ग्राम तिल लें। इन सबके बराबर मिश्री मिला लें। इसे पीस कर चूर्ण बना लें। इसे 2-3 ग्राम की मात्रा में मिश्री युक्त दूध के साथ सेवन करें। इससे शारीरिक कमजोरी दूर (loban uses) होती है, और वीर्य की वृद्धि होती है।
- बराबर मात्रा में शाल्मली निर्यास तथा लोहबान के चूर्ण (750 मिग्रा) को मिश्री युक्त दुग्ध के साथ पीने से शरीर की शक्ति बढ़ती है
लोहबान के उपयोगी भाग (Beneficial Part of Lohban in Hindi)
आप लोहबान के वृक्ष के इन हिस्सों का उपयोग कर सकते हैंः-
- लोहबान का गोंद (loban)
- फूल
लोहबान का इस्तेमाल कैसे करें? (How to Consume Lohban?)
यहां लोबान से होने वाले सभी फायदे के बारे को बहुत ही आसान शब्दों (loban in hindi) में लिखा गया है ताकि आप लोबान से पूरा-पूरा लाभ ले पाएं, लेकिन औषधि के रूप में लोहबान का प्रयोग करने के लिए चिकित्सक की सलाह जरूर लें।
और पढ़े:
हैंसा व कंथारी के फायदे और उपयोग