How to start business with indian railway.

आप  ईंँन्डीआ  रेलवे के साथ बिज़नेस कैसे स्टार्ट कर सकते  हे ? How To Start Business With Indian Railways. ?


आप  भी रेलवे के साथ बिज़नेस स्टार्ट कर सकते हे। रेल्वेने छोटे करोबारीओके लिए वेंडर रजिस्ट्रेशन काफी आसान कर दिए हे। आप ऑनलाइन अप्लाई कर के रेलवे का वेंडर बन सकते हे। रैलवेका वेंडर बनने के लिए आपको Research Designs & Standards Organisation (RDSO) के पास अप्लाई करना पड़ता हे।  

RDSO ने छोटे करोबारीओके वेंडर रजिस्ट्रेशन के लिए कई कदम उठाये हे। जिससे रजिस्ट्रेशन करना अब और आसान हो गया हे। RDSO ने ऑनलाइन  प्रोसेस स्टार्ट कर दिया हे। आप इसका फायदा उठाकर रैलवेका रजिस्टर्ड वेंडर बनकर बिज़नेस शुरू कर सकते हे।

देखते हे की आप रेलवे के साथ क्या बिज़नेस कर सकते हे , और रेलवे का वेंडर बनने के लिए आपको क्या करना होगा। 

पहले जान लेते हे की आप रेलवे के साथ क्या क्या बिज़नेस कर सकते हे। आप रेलवे के साथ  मैन्युफैक्चरिंग के साथ साथ जॉबवर्क या सप्लायर के तौर पर रेजिस्ट्रेशन करा सकते हे।  आप रेलवे को नट बोल्ट , फिश प्लेट , इलेक्ट्रिकल आइटम , फैब्रिकेटेड आइटम सप्लाई कर सकते हो। आप signal  एंड telecomunication आइटम सप्लाई कर सकते हो।

इसके अलावा आप रेलवे को कई और सर्विसेज प्रोवाइड करा सकते हो। जिसके बारे में रेलवे की और से समय समय पर टेंडर जारी किये जाते हे। छोटा कारोबारी होने के कारन रेलवे आपको प्रमुखता देते हे , क्युकी केंद्र सरकार  की और से bpsc  को अपनी कुल खरीददारी का २०% हिस्सा छोटे करोबारिओ से करना अनिवार्य किया हे। 

 अब जान लेते हे कैसे नए कारोबारी कर सकते हे रेजिस्ट्रेशन , अगर आप रेलवे के साथ बिज़नेस करना चाहते हे तो आपको सबसे पहले अपना  बिज़नेस का रेजिस्ट्रेशन जिला उद्योग केंद्र से करना होगा। इसके बाद RDSO में ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन कर सकते हे। 

इससे पहले आपको तय करना होगा की आप किस तरह का बिज़नेस करना चाहते हे। मतलब आप कोनसा आइटम सप्लाई करना चाहते हे। और वो किस directorates के आधीन हे। आप को रेलवे की वेबसाइट  http://rdso.ggn.rcil.gov.in  पे फॉर्म भरना होगा। ( http://rdso.ggn.rcil.gov.in/QAMV/OnlineVendorRegistratio.pdf )

  माल का आर्डर कैसे ले ?

  वेंडर के तोर पर रेजिस्ट्रेशन के बाद आप रेलवेके किसी टेंडर में हिस्सा लेना चाहते हो तो ये भी आसान हे।  रेलवे ने इसके लिए भी ऑनलाइन वयवस्था की हे। टेंडर के बारे में पूरी जानकारी के आप www.ireps.gov.in  पे मिल जाएगी। इसके अलावा www.eprocure.gov.in  पर भी रेलवे के टेंडर सर्च कर सकते हे। आपको आर्डर मिल जाता हे तो आप अछे  पैसे कमाई कर सकते हो। 
   
नयी नयी बिज़नेस आईडिया और सरकारी योजनाओ की जानकारी के लिए लाइक करे

अन्य खबरों की जानकारी के लिए हमे फेसबुक पर ज्वाइन करे टवीटर  पर फॉलो करे
pradhan-mantri-jan-aushadhi-pariyojana
     
How to start business with indian railway. How to start business with indian railway. Reviewed by Comnetin on शुक्रवार, नवंबर 10, 2017 Rating: 5
Blogger द्वारा संचालित.