pradhan mantri Jan Aushadhi pariyojana. new indian government schemes. pradhan mantri rojgar yojana.

प्रधान मंत्री जन औषधि परियोजना: Pradhan Mantri Jan Aushadhi Pariyojana.  

प्रधान मंत्री रोजगार योजना। New indian government schemes.


प्रधान मंत्री रोजगार योजना

अगर आप रोजगार की तलाश में हे और अपने सिटी या गांव में रहकर ही मंथली २५००० से ३०००० rs तक इनकम करना चाहते हे तो आपके पास १ बेहतर ऑप्शन हे. इसके लिए आप प्रधान मंत्री जन औषधि परियोजना स्कीम का लाभ ले सकते हे। सरकार  इसके लिए कोई आवेदन फीस और प्रोसेसिंग चार्ज नहीं ले रही हे। और योजना के अनुसार सरकारी दवाई की दुकान खोलने के लिए २. ५ लाख rs  की सहायता सरकार  की और से मिल रही हे। यानी मेडिकल स्टोर खोलने के लिए अब आपको किसी तरह का निवेश नहीं करना होगा। P. M. मोदी भी देश भर में जन औषधि केंद्र खोलने पर जोर दे रहे हे। जिससे आम लोगो तक सस्ती दवाइया आसानी से पहोच सके। इसी वजह से स्कीम से जुड़ने वालो को  कई तरह की सुविधाएं दी जा रही हे। 

इस योजना से जुड़कर कैसे २५ से ३० हजार rs  की कमाई कर सकते हे ? 

 जन औषधि केंद्र खोलने के लिए सरकार  ने ३ केटेगरी बनायीं हे। कोई भी बेरोजगार व्यक्ति,फार्मासिस्ट , डॉक्टर स्टोर खोल सकते हे। दूसरी केटेगरी में ट्रस्ट,ंगो,प्राइवेट हॉस्पिटल को स्टोर खोलने का मौका मिल रहा हे। और तीसरी केटेगरी में राज्य सरकार  द्रारा नॉमिनेट की गई एजेंसी होंगी। 


प्रधान मंत्री रोजगार योजना

 स्टोर ओपन करने के लिए १२० sq ft एरिया में दुकान होनी जरुरी हे। सरकार  आपको २. ५ लाख rs  की हेल्प कर रही हे स्टोर खोलने के लिए। 

आप कितनी कमाई कर सकते हे जान औषधि स्टोर के जरिये ? 

आप अपने स्टोर के जरिये जितनी दवाई सेल करेंगे उन दवाइओका २०% कमीशन आपको मिलता हे। यानी की आप १ मंथ में १ लाख rs  की सेल करते हे तो आपकी इनकम होंगी २०००० rs . ट्रेड मार्जिन के अलावा सर्कार मंथली बेसिस पे १०% इंसेंटिव देंगी। जो आपके बैंक अकाउंट में आ जायेगा। इस तरह से दुकानदार ट्रेड मार्जिन के अलावा  इंसेंटिव के रूप में डबल मुनाफा कर सकते हे। अगर आप मंथली १ लाख rs  की सेल करेंगे तो आपको ३०००० rs  तक की इनकम हो जाएगी। 


प्रधान मंत्री रोजगार योजना

कैसे मिलेंगी सरकार  की और से २. ५ लाख की हेल्प ?  

कुछ रूल्स बनाये गए हे,ऐसा नहीं हे की जैसे आप स्टोर ओपन करेंगे आपके हाथ में ये पैसे दे दिए जायेंगे। शुरू में खर्च आपको करना होगा। स्टोर शुरू करने पर आपको १ लाख की दवाइया खरीदनी होगी। बाद में सरकार  इसे मंथली बेसिस पर रीइंवेस्टमेंट करेंगी। स्टोर शुरू करने पर इंफ्रास्टक्टर बनवाने में १ लाख की सहायता करेंगी। जो मंथली (६ मंथ )बेसिस पे आपको वापस करेंगी। जन औषधि केंद्र खोलने के लिए कम्प्यूटर आदि के सेटअप पर ५०००० rs  खर्च वापस करेंगी।  लेकिन शुरू में २. ५ लाख rs  का बंदोबस्त आपको करना होगा। 

स्टोर खोलने के लिए आवेदन कैसे करे ?

प्रधान मंत्री रोजगार योजना

स्टोर खोलने के लिए आपके पास रिटेल ड्रग सेल करने का लाइसेंस जान औषधि स्टोर के नाम से होना चाहिए। जो भी स्टोर खोलना चाहता हे वो www.janaushadhi.gov.in  इस वेबसाइट पर जाके फॉर्म डाउनलोड कर सकता हे। फॉर्म को सही तरीके से भर कर bureau of pharma psu of india (BPPI) के नाम से भेजना होगा।

प्रधान मंत्री रोजगार योजना

सरकार इस वेबसाइट पर आपको फॉर्म के साथ पूरी गाइड लाइन मिल जाएँगी। जिसमे आवेदन कैसे करना हे, फॉर्म कैसे भरना हे, वो पूरी जानकारी दी गयी हे। 


VISIT :  www.janaushadhi.gov.in/guidelines.html

pradhan mantri Jan Aushadhi pariyojana. new indian government schemes. pradhan mantri rojgar yojana. pradhan mantri Jan Aushadhi pariyojana. new indian government schemes. pradhan mantri rojgar yojana. Reviewed by Comnetin on रविवार, नवंबर 12, 2017 Rating: 5
Blogger द्वारा संचालित.