Tez app क्या है? Google payment app की पूरी details हिंदी में . Google Tez ऐप: अपने ट्रांजैक्शन को करें सुपर फास्ट और आसानी से ! Google Tez App Information in Hindi:

Tez app क्या है? Google payment app की पूरी details हिंदी में . Google Tez ऐप: अपने ट्रांजैक्शन को करें सुपर फास्ट और आसानी से !

Google Tez App Hindi. Google Tez App Information in Hindi:

TEZ ऐप GOOGLE ने लांच किया हे। यह एक पेमेंट ऐप हे जो गूगल ने भारत सरकार के साथ सहयोग कर, निशुल्क वाई-फाई और अन्य कई प्रोजेक्‍ट करने के बाद, इंटरनेट जायंट Google ने डिजीटल पेमेंट Tez ऐप बनाया हे। आज के आर्टिकल में हम जानेंगे कि Tez aap kya hai और Tez app features क्या है.


यह ऐप National Payments Corporation of India के सहयोग से लॉन्च किया गया हे।

 गवर्नमेंट बैंक्ड Unified Payment Interface (UPI) प्लेटफॉर्म पर बनाए गए इस ऐप में यूजर्स आसानी से लगभग किसी भी बैंक से पैसे का लेनदेन कर सकते है।


 यह ऐप एंड्रॉइड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है, और अगर आप एक कस्‍टमर या छोटे बिजनेसमैन हैं तो इस में ट्रैन्ज़ैक्शन फ्री है। यहाँ इम्पोर्टेन्ट बात यह हे की आप paytm  और mobikwik  की तरह यहाँ पे पैसे सेव ऐप में ही नहीं कर सकते। बल्की सभी ट्रैन्ज़ैक्शन सीधे आपके बैंक अकाउंट के माध्यम से किए जाएंगे। इसलिए जब आप Tez के माध्‍यम से किसी से पैसे प्राप्‍त करते हैं, तो वे इस ऐप के वॉलेट के बजाय सिधे आपके बैंक अकाउंट में जमा किए जाएंगे।

TEZ ऐप में आपको सिर्फ अपना बैंक अकाउंट लिंक करना हे।  अकाउंट लिंक करना भी बहुत आसान हे , आपको सिर्फ आपका मोबाइल नंबर जो भी आपने बैंक में रजिस्टर हे उसको दर्ज करना हे। Tez ऐप आपके बैंक डिटेल्स को फेच कर लेगा। 

Google Payment App (Tez) के कुछ खास features

Cash Mode
:

Tez app का सबसे unique feature है Cash Mode. यह फीचर से दूसरे Tez user को अपना phone number, UPI ID बताए बिना/जाने बिना पैसे भेज सकते है. या पा सकते है. यह feature में आपको दूसरे Tez user का फ़ोन अपने phone के नजदीक रखना होगा। Cash Mode automatically अपने नजदीकी user को detect कर लेगा sound के जरिए। इसी तरह आप one क्लीक में पैसे send/receive कर सकते है।



UPI support


Google payment app (Tez) में आपको native UPI support मिल जाता है। याने की BHIM App, 
PhonePe जैसे app के सभी features आपको Tez में मिल जाती है। UPI से आप किसी भी दूरसे UPI
यूजर को UPI ID की मदद से पैसे send/ receive कर सकते है।
 
Payment through Account number and IFSC Code

अगर आपको किसी ऐसे व्यक्ति को पैसे भेजने है , जो UPI app नही use करता हो। तो आप 
account number और IFSC number के द्वारा भी पैसे भेज सकते है। याने की अब आपको 
किसी भी Bank App को इस्तेमाल करने की जरूरत नही होगी।

Payment through QR code 

Tez app के जरिए आप सिर्फ QR code को scan करके पैसे भेज सकते है। BHARAT QR 
जैसे App की features अब आपको Tez app में ही मिल जाएंगी।

Payment through Mobile Number

Tez payment app के जरिए आप सिर्फ mobile number के जरिए भी पैसे भेज सकते है। 
अपने contact list से सिर्फ आपको Tez user का mobile number enter करना है 
और 1-click में आप पैसे भेज सकते है।

आपको पता ही होगा कि Google, security के मामले में काफी research करता है। 
Tez app में भी आपको google के security features मिल जाएंगे जो दूसरे apps में 
नही मिलते। Tez app को अपने phone में जो भी lock है उसके जरिए lock कर सकते है। 
या फिर आप Google PIN create कर सकते है,जो google server में सेव हो जाएगा।

Multiple Account Support

Tez app में आप अपने सभी apps को link कर सकते है। यह feature आपको 
BHIM app में नही मिलता। 

Download Tez App for Android and iOS

Tez app android और Apple smartphones के लिए उपलब्ध है। Android version 
4.4(KitKat) के ऊपर के smart phones के लिए Tez app आप Play Store से 
download कर सकते है।
 
Download Tez App for Android 
 
इसी तरह iOS version 8 के ऊपर के iPhones में आप Tez app आप app store 
से download कर सकते है। 
 
Download Tez app for iOS
 
How to Make Transaction in Tez: Google Tez में लेनदेन कैसे करें:
 
जब आप पहली बार Tez ऐप को अपने मोबाइल पर इंस्‍टॉल करते हैं, तो पहले आपको अपनी 
पसंद की लैग्‍वेज को सिलेक्‍ट करने के लिए कहेगा। Tez ऐप वर्तमान में हिंदी, बंगाली, कन्नड़, 
तमिल, तेलुगु, मराठी और गुजराती में उपलब्ध है।
 
इसके बाद इसमें अपना बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर वेरिफाइ करना होगा।
 
आप अपने बैंक अकाउंट को एड कर सकते हैं। आपके बैंक अकाउंट को इस ऐप में लिंक करने 
के बाद,(आप कई अकाउंट को लिंक कर सकते हैं) आपको हर बार ट्रैन्ज़ैक्शन के लिए अपने 
यूपीआई पासवर्ड को इनपुट करने की आवश्यकता होगी।
 
आप किसी भी व्यक्ति को पेमेंट भेज या प्राप्‍त कर सकते हैं जिसके पास Tez ऐप है। यह ऐप 
आटोमेटिकयह पता लगाता है कि आपके कॉन्‍टैक्‍ट में से कौन Tez ऐप का इस्तेमाल कर रहे हे। 
 
अन्य खबरों की जानकारी के लिए हमे फेसबुक पर ज्वाइन करे टवीटर  पर फॉलो करे।
 
Tez app क्या है? Google payment app की पूरी details हिंदी में . Google Tez ऐप: अपने ट्रांजैक्शन को करें सुपर फास्ट और आसानी से ! Google Tez App Information in Hindi: Tez app क्या है? Google payment app की पूरी details हिंदी में . Google Tez ऐप: अपने ट्रांजैक्शन को करें सुपर फास्ट और आसानी से ! Google Tez App Information in Hindi: Reviewed by Comnetin on बुधवार, दिसंबर 20, 2017 Rating: 5
Blogger द्वारा संचालित.