SALARIED EMPLOYEE STANDARD DEDUCTION RS 40000 IN HINDI | वेतन भोगी कर्मचारियों को स्टैंडर्ड डिडक्शन में 40000 की विशेष छूट

वेतन भोगी कर्मचारियों को स्टैंडर्ड डिडक्शन में 40000 की विशेष छूट , SALARIED EMPLOYEE STANDARD DEDUCTION RS 40000 BUDGET 2018 IN HINDI.




1  फरवरी 2018 यानी गुरुवार को पेश किये गए वेतन पाने वाले कर्मचारियों को आयकर में राहत देने के लिए 40000 रूपये की विशेष कटौती का प्रयोजन पेश किया गया हे। मगर इनकम टैक्स स्लैब में कोई चेंज नहीं किया गया हे।  भाजपा सरकार के इस बजेट में वेतन पाने वाले मध्यम वर्ग के लोगो के लिए कुछ खास लाभ नहीं दिया जा रहा हे।  

इस बजेट में किसानो , स्वाथ्य से संबधित मुद्दों पर काफी ध्यान दिया गया हे।  मेडिकल रेम्बुरसेमेन्ट या चिकित्सा खर्च पर मिलने वाली छूट यानी 15000 रूपये की आयकर मुफ्त राशि को फिर से कर के अंतर्गत ले लिया गया हे। इतना ही नही 19200 रूपये जो यात्रा अलाउंस के लिए कर मुक्त था इसको भी इनकम टेक्स के दायरे में लाया गया हे।  मतलब सिर्फ 5800 रूपये को ही घटाया जायेगा। और इसके साथ साथ अतिरिक्त कर ( सेस ) को 3 % से बढाकर 4 % कर दिया हे। 

कैसे होगी कटौती ( SALARIED EMPLOYEE STANDARD DEDUCTION CALCULATOR )

आयकर में कटौती करने के लिए इस नियम में आपकी पूरी सैलरी से ४० हजार कम करने के बाद लगाया जायेगा।  एक्साम्प्ल के तौर पे अगर आपकी सेलरी 5 लाख की सीमा  के अंदर आती हे मतलब आपकी राशि पर 5 % टेक्स लगता हे तो यह 5 % टेक्स आपके वेतन में से 40000 रूपये घटाने के बाद देना होगा।  

सीधे सीधे बोले तो आपको 4 लाख 60 हजार पर टेक्स लगता , लेकिन सरकार के यात्रा भत्ता और मेडिकल प्रतिपूर्ति में मिलने वाली छूट को टेक्स के दायरे में लेने की वजह से 34200 रूपये और जोड़ने के बाद आयकर जो की पिछले वित्तीय वर्ष के नियम के हिसाब से 12500 प्रति वर्ष रूपये देना होता था। 

जबकि इसमें सरचार्ज एवं शिक्षा अतिरिक्त कर नहीं जोड़ा गया हे।  अगर सब जोड़कर देखा जाये तो 12698  रूपये प्रति वर्ष देना होगा जबकि पहले के नियम के हिसाब से 12875 रूपये प्रति वर्ष आयकर भरना होता था। 

कर्मचारियों को कितना होगा फायदा या नुकसान ( SALARIED EMPLOYEE STANDARD DEDUCTION GOOD OR BAD )

  • कुल फायदा  देखा जाये तो कुल आय का 5 % यानी 5  लाख तक का वेतन पाने वाले को ज्यादा से ज्यादा १७७ रूपये का लाभ प्राप्त होगा।  जो की ना के बराबर हे।  क्योकि यह राशि प्रति वर्ष में हे। महीने के हिसाब से 15 रूपये की छूट के रूप में मिलेगा।  अगर 10  लाख रूपये कमाने वालो के आयकर की बात करे तो नए नियम के हिसाब से उन पर बोज बढ़ जायेगा। जिसका मैन रीज़न सेस का बढ़ना हे। 
  • इसमें 70 लाख से ऊपर कमाने वाले के ऊपर लगभग 20000 रूपये का एक्स्ट्रा आयकर भरना पड़ेगा वही १ करोड़ की इनकम पाने वाले एम्प्लोयी को 35000 के आस-पास  एक्स्ट्रा टेक्स चुकाना पड़ेगा। 
समझने वाली बात यह हे की भारत सरकार ने इस नियम के जरिये अमीरो का पैसा गरीब किसानो को बाटने का सीधा टारगेट रखा हे। मतलब जिसकी इनकम 5 लाख से ज्यादा हे उनका इनकम टेक्स बढ़ने वाला हे।  वही यह पैसा गरीब किसानो पर खर्च किया जाना हे।  

जो की देश के लिए काफी हेल्पफुल साबित होगा। और अमीर केटेगरी का आदमी इस फैसले से नाखुश हो सकता हे।  लेकिन इस निर्णय से सरकार अमीरो का गरीब और गरीब को अमीर बनाने की कोशिश करती हुयी नजर आ रही हे। 

अन्य खबरों की जानकारी के लिए हमे फेसबुक पर ज्वाइन करे टवीटर  पर फॉलो करे।
 
SALARIED EMPLOYEE STANDARD DEDUCTION RS 40000 IN HINDI | वेतन भोगी कर्मचारियों को स्टैंडर्ड डिडक्शन में 40000 की विशेष छूट SALARIED EMPLOYEE STANDARD DEDUCTION RS 40000 IN HINDI | वेतन भोगी कर्मचारियों को स्टैंडर्ड डिडक्शन में 40000 की विशेष छूट Reviewed by Comnetin on शनिवार, फ़रवरी 03, 2018 Rating: 5
Blogger द्वारा संचालित.