टॉप 7 common battery myths
टॉप 7 common battery myths |
स्मार्टफोन के साथ आने वाली बैटरी के बारे में सभी के मन में बहुत सरे भ्रम होते हे। आज इस पोस्ट में कुछ ऐसी ही battery myths के बारे में बात करेंगे।
1 ) ओवरनाइट बैटरी चार्जिंग।
बैटरी को रातभर चार्ज करनेसे battery को कोई भी नुकसान नहीं होता हे। लेटेस्ट स्मार्टफोन में आनेवाली batteryओवरचार्जिंग प्रोटेक्शन के साथ आती हे। जिसमे battery 100 % चार्ज होने पर CURRENT FLOW स्टॉप हो जाता हे। जिसमे battery चार्जिंग स्टॉप हो जाती हे।
2 ) DON'T USE PHONE WHILE CAHRGING - डोन्ट यूज़ फोन वाईल चार्जिंग
यह एक सबसे बड़ा मिथ हे। फोन को चार्जिंग करते समय यूज़ करना बिलकुल सेफ हे। अगर आप फोन का नार्मल यूज़ करते हे ( calling , या chatting , texting ) ध्यान में रखे चार्जिंग करते समय गेम्स जैसे हैवी टास्क या मल्टीटास्किंग न करे। जिससे फोन का टेम्परेचर सेफ टेम्परेचर से ऊपर बढ़ जायेगा। जिससे फोन unstable हो सकता हे।3 ) don't keep phone near body - डोन्ट कीप फोन नियर बॉडी
यह बिलकुल जूठ हे की फोन को बॉडी के पास रखने से हानिकारक रेडिएशन से शरीर को नुकशान होता हे।
सभी स्मार्टफोन रेडिएशन टेस्ट से गुजर कर ही मार्किट में लाये जाते हे।और मोबाइल सिग्नल जिस स्पेक्ट्रम पे काम करती हे वह frequencies मानवी शरीर को कोई हानि नहीं पोहचाती।
4 ) don't यूज़ phone in petrol pump - डोन्ट यूज़ फोन इन पेट्रोल पंप
यह सबसे मजेदार बात हे। पेट्रोल पंप मोबाइल फोन यूज़ न करने के निर्देश देते रहते हे। मेरे साथ ऐसा काफी सरे पेट्रोल पंप पर हो चूका हे। लेकिन इसके पीछे का कारन अभी तक स्पस्ट नहीं हुआ हे। लोग यही सोचते हे की फोन से निकल ने वाले किरनों से पेट्रोल पंप में स्टोर किये जाने वाले पेट्रोल / डीज़ल को आग लग सकती हे। लेकिन इस किरनो से किसी भी प्रकार की आग नहीं लग सकती। फोन ना यूज़ करने का सिर्फ पेट्रोल पंप पर शांति एवं शिस्त बनाये रखने के लिए ऐसे निर्देश दिए जाते हे।
5 ) fully charge and discharge the phone - फुल्ली चार्ज एंड डिस्चार्ज ध फोन
कई लोग फोन को फुल चार्ज करते हे। और फिर उसे पूरा डिसचार्ज होने तक इस्तेमाल करते हे। लेकिन ऐसे करने से फ़ोन की बैटरी को हानि पहुँचती हे। फोन के बैटरी को आप कभी भी 20 % से कम और 80 % से ज्यादा मत रखे। standard battery की operating range 20 to 80 percent होती हे। जिससे battery effiently परफॉर्म करती हे। और लॉन्ग बैटरी लाइफ मिलती हे।
6 ) Charge battery only with company charger - चार्ज बैटरी ओनली विथ कंपनी चार्जर
आप battery को किसी भी standard चार्जर से चार्ज कर सकते हो। बस ध्यान में रखे की चार्जर का आउटपुट वोल्टेज और मोबाइल का इनपुट वोल्टेज दोनों एक ही हो। चार्जर के साथ आने वाली usb cable भी standard हो तो दूसरा कोई भी चार्जर आप आसानी से यूज़ कर सकते हे।
7 ) Use original charging cable for charging and data transfer - यूज़ ओरिजिनल चार्जिंग केबल फॉर चार्जिंग एंड डाटा ट्रांसफर
यह बात कुछ हद तक सही हे। अगर आपका मोबाइल फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता हे और आप कोई भी मामूली केबल से चार्जिंग करे तो फ़ास्ट चार्जिंग का कोई मतलब नहीं बनेगा।
फिर भी अगर आप कोई भी ओरिजिनल चार्जिंग केबल जो आपके फोन के चार्जिंग कैपेसिटी जितना कर्रेंट जेल ले , वह केबल आप आराम से इस्तेमाल कर सकते हे।
अन्य खबरों की जानकारी के लिए हमे टवीटर पर फॉलो करे।