रणबीर का खुलासा, वह भी ट्राइ कर चुके हैं ड्रग्स
Ranbir Kapoor , Drugs , Bollywood
संजय दत्त की बायॉपिक संजू बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर रही है। इस फिल्म के लिए डायरेक्टर राजकुमार हीरानी ने ड्रग्स अडिक्शन से जुड़ी कठिनाओं को समझने में काफी वक्त दिया।
देसी गर्ल प्रियंका के बर्थडे को खास बनाने की बॉयफ्रेंड निक की पूरी प्लानिंग हुई लीक
डेक्कन क्रॉनिकल को दिए गए एक इंटरव्यू में संजू के लीड ऐक्टर रणबीर कपूर ने बताया कि कॉलेज के दिनों में वह भी ड्रग्स ले चुके हैं। उन्होंने यंगस्टर्स को इसके साइड इफेक्ट्स के खिलाफ आगाह भी किया।
रणबीर ने बताया, ‘जब मैं कॉलेज में था तो मैंने ड्रग्स ट्राइ की थी और इसके बुरे प्रभाव में आ गया था। लेकिन मुझे जल्द ही अहसास हो गया कि अगर मैं ड्रग्स लेता रहा तो जीवन में कुछ नहीं कर पाऊंगा। जब हमने फिल्म में वह सेक्शन किया तो काफी रिसर्च की थी।’
पति विराट से मिलने पहुंचीं अनुष्का, टीम बस में कुछ ऐसे नजर आए दोनों - देखे तस्वीरें
उन्होंने कहा, ‘यह फिल्म उन बच्चों और यूथ्स के लिए अच्छी सीख है जो 5 मिनट के मजे के लिए अपनी पूरी जिंदगी बर्बाद कर लेते हैं। यह दुनिया की सबसे खराब चीज है। संजय बहुत स्ट्रॉन्ग और फाइटर थे जो कि इससे बाहर निकल पाए और स्टार बन गए।’
Ranbir Kapoor , Drugs , Bollywood
संजय दत्त की बायॉपिक संजू बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर रही है। इस फिल्म के लिए डायरेक्टर राजकुमार हीरानी ने ड्रग्स अडिक्शन से जुड़ी कठिनाओं को समझने में काफी वक्त दिया।
देसी गर्ल प्रियंका के बर्थडे को खास बनाने की बॉयफ्रेंड निक की पूरी प्लानिंग हुई लीक
डेक्कन क्रॉनिकल को दिए गए एक इंटरव्यू में संजू के लीड ऐक्टर रणबीर कपूर ने बताया कि कॉलेज के दिनों में वह भी ड्रग्स ले चुके हैं। उन्होंने यंगस्टर्स को इसके साइड इफेक्ट्स के खिलाफ आगाह भी किया।
रणबीर ने बताया, ‘जब मैं कॉलेज में था तो मैंने ड्रग्स ट्राइ की थी और इसके बुरे प्रभाव में आ गया था। लेकिन मुझे जल्द ही अहसास हो गया कि अगर मैं ड्रग्स लेता रहा तो जीवन में कुछ नहीं कर पाऊंगा। जब हमने फिल्म में वह सेक्शन किया तो काफी रिसर्च की थी।’
पति विराट से मिलने पहुंचीं अनुष्का, टीम बस में कुछ ऐसे नजर आए दोनों - देखे तस्वीरें
उन्होंने कहा, ‘यह फिल्म उन बच्चों और यूथ्स के लिए अच्छी सीख है जो 5 मिनट के मजे के लिए अपनी पूरी जिंदगी बर्बाद कर लेते हैं। यह दुनिया की सबसे खराब चीज है। संजय बहुत स्ट्रॉन्ग और फाइटर थे जो कि इससे बाहर निकल पाए और स्टार बन गए।’
रणबीर का खुलासा, वह भी ट्राइ कर चुके हैं ड्रग्स, Ranbir Kapoor , Drugs
Reviewed by Comnetin
on
गुरुवार, जुलाई 05, 2018
Rating:
Reviewed by Comnetin
on
गुरुवार, जुलाई 05, 2018
Rating:

