कैंसर की चपेट में आ चुके हैं ये बॉलिवुड सितारे, These Bollywood stars have come in the grip of cancer
कैंसर की चपेट में आ चुके हैं ये बॉलिवुड सितारे
Bollywood stars, cancer
These Bollywood stars have come in the grip of cancer
आज अपने सोशल पोस्ट के जरिए बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने खुद को कैंसर जैसी बीमारी के चपेट में आने की बात कहकर हर किसी को चौंका दिया। उन्होंने अपने पोस्ट में कहा है कि हल्का सा दर्द होने पर उन्होंने जब टेस्ट करवाया तो पता चला कि उन्हें हाई ग्रेड मैटास्टैटिक कैंसर है। फिलहाल उनका इलाज न्यू यॉर्क में चल रहा है।
और कौन-कौन से स्टार्स लड़े हैं इस बीमारी से।
इरफान ने भी सोशल मीडिया पर कही थी कैंसर वाली बात : इसी साल मार्च में बॉलिवुड में तब हलचल सी मच गई, जब ऐक्टर इरफान खान ने कैंसर की बीमारी से जूझने का खुलासा किया। उन्होंने भी सोशल मीडिया पर एक स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया कि उन्हें न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर है। फिलहाल अपनी इस बीमारी के इलाज के लिए इरफान लंदन में हैं।
पति विराट से मिलने पहुंचीं अनुष्का, टीम बस में कुछ ऐसे नजर आए दोनों - देखे तस्वीरें
अनुराग ने जीत ली यह जंग ; फिल्म डायरेक्टर अनुराग बासु भी कैंसर की चपेट में आ चुके हैं। साल 2004 में उन्हें अपनी इस बीमारी ( acute promyelocytic leukaemia)का पता चला जो ब्लड कैंसर का ही एक प्रकार है। कहते हैं डॉक्टरों ने उन्हें यहां तक कह दिया था कि वह बस कुछ ही महीनों के मेहमान हैं, लेकिन उन्होंने मौत से यह जंग जीत ली और आज बिल्कुल स्वस्थ हैं। इसके लिए उन्होंने 3 साल तक लड़ाई लड़ी और कैंसर से उबर गए।
कैंसर से 40 दिन ही लड़ सके आदेश : म्यूजिक की दुनिया के फेमस कम्पोजर और सिंगर आदेश श्रीवास्तव की मौत कैंसर की वजह से हुई। 5 सितम्बर 2015 को उनका निधन हो गया और महज 40 दिन ही वह कैंसर से लड़ सके थे।
मुमताज को हुआ था ब्रेस्ट कैंसर : 60 के दशक की खूबसूरत ऐक्ट्रेस मुमताज पर भी कैंसर का हमला हुआ। तब 54 साल की थीं मुमताज, जब उन्हें पता चला कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है। लंबे समय तक उनका ट्रीटमेंट चला और सर्जरी हुई। आज 70 साल की उम्र तक पहुंच चुकी हैं मुमताज और पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
ब्लड कैंसर की चपेट में लीज़ा : बॉलिवुड ऐक्ट्रेस लीज़ा रे भी कैंसर की जंग लड़ चुकी हैं। साल 2009 में उन्हें ब्लड कैंसर का पचा चला। उन्हें मल्टिपल मायलोमा हुआ था, जिसमें कैंसर बोन मैरो में वाइट ब्लड सेल्स पर अटैक करता है। कहा जाता है कि इस तरह के कैंसर ट्रीट तो किए जा सकते हैं, लेकिन यह जड़ से खत्म नहीं होता। साल 2009 में उन्होंने स्टेम सेल ट्रांसप्लांट करवाया और साल 2010 में उन्हें इस भयानक बीमारी से छुट्टी मिल गई। आज लीजा एक नॉर्मल लाइफ जी रही हैं।
अन्य खबरों की जानकारी के लिए हमे फेसबुक पर ज्वाइन करे टवीटर पर फॉलो करे
Bollywood stars, cancer
These Bollywood stars have come in the grip of cancer
सोनाली बेंद्रे
और कौन-कौन से स्टार्स लड़े हैं इस बीमारी से।
इरफान ने भी सोशल मीडिया पर कही थी कैंसर वाली बात : इसी साल मार्च में बॉलिवुड में तब हलचल सी मच गई, जब ऐक्टर इरफान खान ने कैंसर की बीमारी से जूझने का खुलासा किया। उन्होंने भी सोशल मीडिया पर एक स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया कि उन्हें न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर है। फिलहाल अपनी इस बीमारी के इलाज के लिए इरफान लंदन में हैं।
इरफान खान
अनुराग ने जीत ली यह जंग ; फिल्म डायरेक्टर अनुराग बासु भी कैंसर की चपेट में आ चुके हैं। साल 2004 में उन्हें अपनी इस बीमारी ( acute promyelocytic leukaemia)का पता चला जो ब्लड कैंसर का ही एक प्रकार है। कहते हैं डॉक्टरों ने उन्हें यहां तक कह दिया था कि वह बस कुछ ही महीनों के मेहमान हैं, लेकिन उन्होंने मौत से यह जंग जीत ली और आज बिल्कुल स्वस्थ हैं। इसके लिए उन्होंने 3 साल तक लड़ाई लड़ी और कैंसर से उबर गए।
अनुराग बासु
कैंसर से 40 दिन ही लड़ सके आदेश : म्यूजिक की दुनिया के फेमस कम्पोजर और सिंगर आदेश श्रीवास्तव की मौत कैंसर की वजह से हुई। 5 सितम्बर 2015 को उनका निधन हो गया और महज 40 दिन ही वह कैंसर से लड़ सके थे।
आदेश श्रीवास्तव
'जीरो' में हीरो बनने के लिए इतना कुछ कर रहे हैं शाहरुख खान, जानकर फैंस भी हो जाएंगे हैरानमुमताज को हुआ था ब्रेस्ट कैंसर : 60 के दशक की खूबसूरत ऐक्ट्रेस मुमताज पर भी कैंसर का हमला हुआ। तब 54 साल की थीं मुमताज, जब उन्हें पता चला कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है। लंबे समय तक उनका ट्रीटमेंट चला और सर्जरी हुई। आज 70 साल की उम्र तक पहुंच चुकी हैं मुमताज और पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
मुमताज
3 साल तक कैंसर से लड़ी जंग : बॉलिवुड ऐक्ट्रेस मनीषा कोईराला की जिन्दगी में भी इस बीमारी ने दस्तक दी। साल 2012 में जब वह 42 साल की थीं, तब उन्हें कैंसर का पता चला। उन्हें ओवेरियन कैंसर हुआ था। कई तरह की सर्जरी, कीमो थेरपी के बाद साल 2015 में वह इस बीमारी से फ्री हो गईं। हालांकि, उनका मानना है कि जिस तरह का कैंसर उन्हें हुआ था उसके वापस होने का खतरा हमेसा रहता है और इसलिए वह हमेशा अपनी हेल्थ को लेकर सजग रहती हैं।
मनीषा कोईराला
सुशांत सिंह और मनोज बाजपेयी का नया लुक आपको भी कर देगा हैरान, 'सोनचिरैया' का फर्स्ट लुक जारी ब्लड कैंसर की चपेट में लीज़ा : बॉलिवुड ऐक्ट्रेस लीज़ा रे भी कैंसर की जंग लड़ चुकी हैं। साल 2009 में उन्हें ब्लड कैंसर का पचा चला। उन्हें मल्टिपल मायलोमा हुआ था, जिसमें कैंसर बोन मैरो में वाइट ब्लड सेल्स पर अटैक करता है। कहा जाता है कि इस तरह के कैंसर ट्रीट तो किए जा सकते हैं, लेकिन यह जड़ से खत्म नहीं होता। साल 2009 में उन्होंने स्टेम सेल ट्रांसप्लांट करवाया और साल 2010 में उन्हें इस भयानक बीमारी से छुट्टी मिल गई। आज लीजा एक नॉर्मल लाइफ जी रही हैं।
लीज़ा रे
कैंसर की चपेट में विनोद खन्ना : बॉलिवुड के हैंडसम ऐक्टर्स में से एक विनोद खन्ना का पिछले साल कैंसर की वजह से निधन हो गया। 70 और 80 के दशक में फिल्मी पर्दे पर राज करने वाले विनोद खन्ना अडवांस ब्लैडर कैंसर से पीड़ित थे। लंबे समय से वह बीमार चल रहे थे।
विनोद खन्ना
कैंसर की चपेट में आ चुके हैं ये बॉलिवुड सितारे, These Bollywood stars have come in the grip of cancer
Reviewed by Comnetin
on
गुरुवार, जुलाई 05, 2018
Rating: