This indian player has done such a wonderful you will be astonished, इस भारतीय खिलाड़ी ने एक पारी में चटकाए सभी 10 विकेट
इस भारतीय खिलाड़ी ने किया ऐसा कमाल , आप भी जानकर रह जायेंगे दंग।
This indian player has done such a wonderful you will be astonished
इस भारतीय खिलाड़ी ने एक पारी में चटकाए सभी 10 विकेट, देखे स्कोरकार्ड
This indian player has done such a wonderful you will be astonished
इस भारतीय खिलाड़ी ने एक पारी में चटकाए सभी 10 विकेट, देखे स्कोरकार्ड
भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है और उसे मंगलवार से तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरूआत करनी है, लेकिन इससे पहले विदर्भ के एक तेज गेंदबाज़ ने इंग्लैंड में ही काउंटी क्रिकेट मे दस विकेट लेने का कमाल कर दिखाया। श्रीकांत ने ये उपलब्धि किसी कमजोर टीम के खिलाफ नहीं बल्कि लीग से सबसे तगड़ी टीम के खिलाफ हासिल की।
श्रीकांत ने ऐसे किया कमाल
इंग्लैंड में स्टोक्स्ले क्रिकेट क्लब की ओर से खेलते हुए अपना सपना पूरा करने में कामयाब रहे जब शनिवार को इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड की प्रीमियर डिविजन लीग, नॉर्थशायर एंड साउथ डरहम (एनवायएसडी) क्रिकेट लीग के एक लीग मैच में मिडिलब्रो के सभी दस विकेट अपनी झोली में डाल लिए।
टीओआई की खबर के मुताबिक, श्रीकांत के प्रदर्शन के दमपर उनका क्लब स्टोक्स्ले को मिडिलब्रो क्रिकेट क्लब पर रिकॉर्ड 135 रनों की जीत हासिल करने में कामयाब रहा, जो एनवायएसडी के सबसे तगड़ी टीम मानी जाने वाली टीम है। दस विकेट लेने के अलावा श्रीकांत ने केवल 28 गेंदों में ही कीमती 41 रनों का भी योगदान दिया जिसमें एक चौका और चार छक्के शामिल थे।
स्टोकस्ले क्लब ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी स्कोरबोर्ड शेयर करते हुए लिखा कि एससीजी पर अविश्वस्नीय दृश्य देखने को मिले जब श्रीकांत ने मिडिलब्रो के 10 विकेट लेते हुए रिकॉर्ड 25 अंकों की जीत दर्ज कराई।
शाहरुख़ खान जब मुश्किल में फसे थे तब संजय दत्त ने दिया था उनका साथ।
पहले भी दिखाया है दम
आपको बता दें कि श्रीकांत इससे पहले भी एक बार पारी में नौ विकेट चटका चुके थे और तब वो सिर्फ एक विकेट लेने से चूक गए थे। साल 2003-04 में श्रीकांत अंडर-19 एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ 10 विकेट लेने से सिर्फ एक विकेट से चूक गए थे।
उन्हें उस मैच में 9 विकेट से ही संतोष करना पड़ा था। लेकिन इस बार उन्होंने अपने सपने को पूरा कर 10 विकेट लेकर ही दम लिया।
अन्य खबरों की जानकारी के लिए हमे फेसबुक पर ज्वाइन करे टवीटर पर फॉलो करे।
उन्हें उस मैच में 9 विकेट से ही संतोष करना पड़ा था। लेकिन इस बार उन्होंने अपने सपने को पूरा कर 10 विकेट लेकर ही दम लिया।
अन्य खबरों की जानकारी के लिए हमे फेसबुक पर ज्वाइन करे टवीटर पर फॉलो करे।
This indian player has done such a wonderful you will be astonished, इस भारतीय खिलाड़ी ने एक पारी में चटकाए सभी 10 विकेट
Reviewed by Comnetin
on
मंगलवार, जुलाई 03, 2018
Rating: