क्या हुआ अगर नहीं है कोई वेलेंटाइन तो
avoid depression on valentine s day
V Day | Valentines Day Ideas
क्या आप इस बार वेलेंटाइन डे अकेले मना रहे हैं। तो परेशान और मायूस होने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि आप की तरह इस पूरी दुनियां में ऐसे बहुत से लोग हैं जो इस बार वेलेंटाइन पर अकेले ही हैं। अकेले होने की ढेरों वजह हो सकती हैं पर हम उसके बारे में बात नहीं करेगें। इस खास दिन पर आप मायूस न फील करें इसलिए आज हम आपको ऐसे तरीके बताएगें जिससे आप अपने इस अकेलेपन की कमी को दूर कर सकते हैं।
ऐसे मनाएं अपना वेलेंटाइन डे-
1.शॉपिंग पर निकल जाएं-
शॉपिंग करना भला किसे नहीं पसंद। इस दिन को बोरियत और मायूसी से उबारने का शॉपिंग सबसे अच्छा तरीका है। इस दिन घर में न रह कर आप अपने सिंगल दोस्तों के साथ शॉपिंग पर निकल जाएं और अपने पैसे केवल अपने ही ऊपर खर्च करें। यकीन मानिए इससे आपका मज़ा और भी डबल हो जाएगा।
2.रोमैंटिक फिल्में न देखें-
वेलेंटाइन डे के दिन खासतौर पर टीवी के हर चैनल पर रोमैंटिक फिल्म जरुर आ रही होती है। लाख कोशिश करों पर अगर इस पर नज़र न भी जाने वाली हो तो भी चली जाए। इसलिए इस दिन आपको थोडा सा दिल से मजबूत बनने की आवश्यक्ता होगी और किसी भी कीमत पर ऐसे फिल्मों को देखने से बचना होगा।
3.अपने सिंगल दोस्तों से मिलें-
यही वक्त है जब आपके सिंगल दोस्त आपके गम को दूर करने में मदद करेगें। वह भी सिंगल और आप भी सिंगल, तो क्यों ना इस दिन कहीं दूर बाइकिंग करने या फिर किसी स्टेडियम में फुटबॉल खेलने ही निकल जाया जाए। चाहें तो एक साथ मिल कर बार में पार्टी भी की जा सकते है।
4.जरुरतमंद की सहायता करें-
अंदर से खुशी पाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप किसी जरुरतमंद की सहायता करें। इससे आपको खुशी तो मिलेगी ही साथ ही वह जरुरतमंद बच्चे या फिर बूढ़े-बुजुर्गों की भी सहायता हो जाएगी। इस दिन आप अपने पुराने पड़े कपड़ों को गरीब बच्चों को दे सकते हैं।
5.खुद के लिए पकाएं मन-पसंद डिनर-
वेलेंटाइन डे पर भला कोई किसी दूसरे के लिए भोजन क्यों पकाए। इस वेलेंटाइन डे पर किसी और से नहीं बल्कि खुद से प्यार जताएं। खुद के लिए डिनर पका कर उसे अच्छे से प्रस्तुत करें और मज़े ले कर खाएं। अगर आप अपने आपको स्पेशल तरीके से ट्रीट करेगें तो यह रात गम भरी नहीं बल्कि खुशी से भरी होगी।
V Day | Valentines Day Ideas
avoid depression on valentine s day
avoid depression on valentine s day, V Day | Valentines Day Ideas
Reviewed by Comnetin
on
मंगलवार, अगस्त 21, 2018
Rating: