Indian Railway New Time Table To Come Into Effect From 15 August

IRCTC Train Schedule: रेलवे का नया टाइम टेवल 15 अगस्‍त से आ रहा

Indian Railway New Time Table To Come Into Effect From 15 August

IRCTC Train Schedule: New timetable of railway coming from 15th August, passengers do not have information yet

irctc, indian railway, आईआरसीटीसी, भारतीय रेलवे


रेलवे में आये कुछ बदलाव जो आपके ल‍िए जानना आवश्‍य‍क है। रेलवे का नया टाइम टेबल 15 अगस्त से लागू होने जा रहा है। बता दें कि रेलवे के नए टाइम टेबल में कई ट्रेनों का समय बदल जाएगा। रेलवे की नई समय सारणी साल 2018-19 के लिए होगी। नए टाइम टेबल की जानकारी आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर भी डाली जाएगी।

रेलवे इसके लिए कई ट्रेनों के स्टेशन पर रुकने के समय में बदलाव भी किया जाएगा। रेलवे की नई समय सारणी लागू होने में अब सिर्फ 8 दिन बचे हैं। अब तक यात्रियों को जानकारी नहीं मिली है कि रेलवे टाइम टेबल में क्या बदलाव करने जा रहा है।पहले रेलवे टाइम टेबल में 1 अगस्त से बदलाव करने वाला था हालांकि बाद में ये समय बढ़ा कर 15 अगस्त कर दिया गया।

अब तक किसी जोन से जनता को टाइम टेबल में क्या बदलाव होने जा रहा है इसकी पुख्ता जानकारी नहीं मिली है। इससे 15 अगस्त के बाद यात्रा करने वाले यात्रियों की दिक्कतें बढ़ सकती है। 15 अगस्त के दिन ही रेलवे समय सारणी की किताब ट्रेन एट अ ग्रेलन्‍स भी जारी होगी। इसमें सभी ट्रेनों के समय की जानकारी होगी।

रेलवे कई स्टेशनों पर ट्रेनों के रूकने के समय को घटाएगा। अगर किसी स्टेशन पर अभी ट्रेन 5 या 10 मिनट तक रूकती है तो इस समय को घटाया जाएगा। इससे ट्रेन को समय पर पहुंचने में मदद मिलेगी। राजधानी, शताब्दी और दुरंतो जैसी ट्रेनों को उनके सही समय पर पहुंचाया जाएगा। रेलवे के नए टाइम टेबल में कई ट्रेनों का समय भी बढ़ाया गया है।

रायपुर और बिलासपुर और ग्वालियर जोन से गुजरने वाली ट्रेनों के समय में 5 से 15 मिनट का बदलाव होगा। जबकि रेलवे में हर दिन लाखों यात्री यात्रा करते हैं ऐसे में उन्हें समय पर टाइम टेबल की जानकारी होनी चाहिए। रेलवे अपनी वेबसाइट आईआरसीटीसी और रेलवे काउंटर के जरिए टिकट बुकिंग की सुविधा देता है। हाल ही में रेलवे ने यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए राजधानी ट्रेनों के खाने के मैन्यु में भी बदलाव किया गया था।

IRCTC Train Schedule: रेलवे का नया टाइम टेवल 15 अगस्‍त से आ रहा
Indian Railway New Time Table To Come Into Effect From 15 August
IRCTC Train Schedule: New timetable of railway coming from 15th August, passengers do not have information yet
irctc, indian railway, आईआरसीटीसी, भारतीय रेलवे
Indian Railway New Time Table To Come Into Effect From 15 August Indian Railway New Time Table To Come Into Effect From 15 August Reviewed by Comnetin on गुरुवार, अगस्त 09, 2018 Rating: 5
Blogger द्वारा संचालित.