Samsung Cut The Price Of Galaxy J7 Duo and Samsung Galaxy J6, कौन सा मोबाइल हो गया कितना सस्ता

Samsung ने अपने स्मार्टफोन्स की कीमत में कर दी बड़ी कटौती, 

जानिए कौन सा मोबाइल हो गया कितना सस्ता,


Samsung Cut The Price Of Galaxy J7 Duo and Samsung Galaxy J6

Samsung Galaxy J7 Duo खरीदने पर जियो की ओर से 2,750 रुपए का कैशबैक मिल रहा है। नई कीमत इस फोन के ब्लैक, ब्लू और गोल्ड तीनों वेरिएंट के लिए है

अमेजन से J7 Duo खरीदने पर 699 रुपए में एक साल के लिए स्क्रीन प्रोटेक्शन और डैमेज प्रोटेक्शन मिल रहा है।

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Samsung ने अपने स्मार्टफोन्स की कीमत में बड़ी कटौती कर दी है। यह कटौती कंपनी ने अपने 2 स्मार्टफोन्स की कीमत में की गई है। इसमें पहला फोन है डबल रियर कैमरे वाला Samsung Galaxy J7 Duo  है और दूसरा फोन  Samsung Galaxy J6  है।


अब सैमसंग गैलेक्सी  J7 Duo  की कीमत अब 13,990 रुपए हो गई है, पहले इसकी कीमत 16,990 रुपए थी। बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी J7 Duo को कंपनी ने इसी साल अप्रैल में भारत में लॉन्च किया था। नई कीमत के साथ फोन को अमेजॉन और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। हालांकि नई कीमत फ्लिपकार्ट और सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर पर दिखाई नहीं दे रही है। फ्लिपकार्ट पर अभी इसकी कीमत 14,990 रुपए है।

Samsung Galaxy J6 के 3GB रैम और 32GB इंटरनल मैमोरी वाले को अब 12,990 रुपए में बेचा जाएगा। वहीं, इसके 4GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 14,990 रुपए होगी।  Samsung Galaxy J6 को मई में  Samsung Galaxy J8 के साथ भारत में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के वक्त  Samsung Galaxy J6  के 3GB रैम और 32GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट  की कीमत 13,990 रुपए थी। 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 16,490 रुपए में उपलब्ध कराने का जानकारी दी गई थी।


Samsung Galaxy J7 Duo खरीदने पर जियो की ओर से 2,750 रुपए का कैशबैक मिल रहा है। नई कीमत इस फोन के ब्लैक, ब्लू और गोल्ड तीनों वेरिएंट के लिए है। इसके अलावा अमेजन से फोन खरीदने पर 699 रुपए में एक साल के लिए स्क्रीन प्रोटेक्शन और डैमेज प्रोटेक्शन मिल रहा है।

इसके अलावा 7,502 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। सैमसंग गैलेक्सी जे7 डुओ में 5.5 इंच की एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले हैज जिसका रिजॉल्यूशन 720x1280 पिक्सल है। इसके अलावा फोन में इनहाउस ऑक्टाकोर एक्सिनोज 7 सीरीज का प्रोसेसर मिलेगा जिसकी क्लॉक स्पीड 1.6GHz रुपए है। इसके अलावा फोन में 4GB रैम और 32GB है जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकेगा।

Samsung Cut The Price Of Galaxy J7 Duo and Samsung Galaxy J6

samsung price cut, Galaxy J7 Duo, Samsung Galaxy J6, www.amazon.com, Galaxy J7 Duo offer, Samsung Galaxy J6 offer, Samsung Galaxy J6 price, Galaxy J7 Duo price


Samsung Cut The Price Of Galaxy J7 Duo and Samsung Galaxy J6, कौन सा मोबाइल हो गया कितना सस्ता Samsung Cut The Price Of Galaxy J7 Duo and Samsung Galaxy J6, कौन सा मोबाइल हो गया कितना सस्ता Reviewed by Comnetin on सोमवार, अगस्त 06, 2018 Rating: 5
Blogger द्वारा संचालित.