टॉयलेट में फोन पर बात यानी बीमारियों को बुलावा
बिजी लाइफस्टाइल में अपनों के लिए अलग से वक्त निकालना थोड़ा मुश्किल होता है. ऐसे में बहुत से लोग हैं जो रुटीन कामों के बीच ही लोगों को फोन करते हैं. टॉयलेट में मोबाइल ले जाना और जरूरी फोन कॉल्स करना आम है. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो एक बार इसके नुकसान भी जान लें.
Health Danger Of Using Phone On The Toilet
Health Danger Of Using Phone On The Toilet, This Is Why You Shouldn’t Use Your Phone On The Toilet
बिजी लाइफस्टाइल के बीच अपनों के लिए अलग से वक्त निकालना थोड़ा मुश्किल होता है. ऐसे में बहुत से लोग हैं जो रुटीन कामों के बीच ही लोगों को फोन करते हैं. टॉयलेट में मोबाइल ले जाना और जरूरी फोन कॉल्स करना आम है. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो एक बार इसके नुकसान भी जान लें.
होती है बीमारियां
टॉयलेट से निकलते वक्त हाथ तो हम धो लेते हैं लेकिन क्या कभी मोबाइल धोया है! टॉयलेट में हमारे साथ जाने पर इसपर भी कई तरह के जर्म्स आ जाते हैं और वही हमारे या दूसरों के हाथों में जाते हैं. पेट खराब होना, फूड पॉइजनिंग जैसी कई बीमारियां इसी लापरवाही की देन हैं.
पब्लिक टॉयलेट में और मुश्किल
यह हालत और भी खराब होती है, जब आप किसी वजह से पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल करें. टॉयलेट चाहे जितना साफ दिखे, कई जगहें, जैसे फ्लश, नल, हैंडल कुछ ऐसी चीजें हैं, जो लगातार इस्तेमाल के कारण साफ नहीं हो पातीं हैं. इससे ऐसे टॉयलेट में मोबाइल लेकर जाना जर्म्स को आपके हाथों से आपके घर तक पहुंचा सकता है.
डायनिंग टेबल पर
इस्तेमाल के दौरान मोबाइल गर्म हो जाता है. ये कई तरह के जर्म्स, बैक्टीरिया के पनपने और फैलने के लिए अनुकूल होता है. वे आसानी से बढ़ते हैं और एक से दूसरे में फैलते हैं. खाने की टेबल पर मोबाइल रखना भी हमें स्वास्थ्य देने की बजाए बीमारियां दे सकता है क्योंकि इसमें सावधानी के बावजूद ऑइल या खाने के कण लग जाते हैं.
कर सकते हैं ये
टॉयलेट में मोबाइल लेकर न जाना ही सबसे सही उपाय है लेकिन अगर फोन करना जरूरी हो तो टॉयलेट से निकलते हीं मोबाइल को सैनिटाइज करना न भूलें. इसके लिए अल्कोहल वाइप्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इसके बाद दोबारा हाथ धो लें ताकि हाथों पर आए जर्म्स खत्म हो जाएं. खाने की टेबल पर मोबाइल लेकर बैठने की आदत से परहेज किया जा सकता है, आखिर ये वक्त आपकी फैमिली का है.
और पढ़ेंः