Perfume Tips to Make You Smell Amazing All the Time, महकेंगे देर तक, 5 बॉडी पार्ट्स पर लगाएं परफ्यूम
महकेंगे देर तक, 5 बॉडी पार्ट्स पर लगाएं परफ्यूम
which body parts make perfume long lasting, ऐसे 5 बॉडी पार्ट्स के बारे में जहां परफ्यूम लगाने से लंबे समय तक आप महक सकते हैं.
Perfume Tips to Make You Smell Amazing All the Time
कपड़ों से अगर परफ्यूम की खुशबू आए, तो यह सामने वाले को पॉजिटिव फील करवाती है. लोग आपकी तरफ खींचे चले आते हैं और पसीने की बदबू भी नहीं आती. लेकिन अगर परफ्यूम सही जगह और सही तरीके से नहीं लगाया जाए तो आप जितनी मर्जी महंगी परफ्यूम लगा लें, कोई फायदा नहीं होगा.
परफ्यूम की खुशबू एक अच्छा इंप्रेशन देती है. लेकिन अगर परफ्यूम सही जगह और सही तरीके से नहीं लगाया जाना चाहिए जिससे खूशबू टिकी रहे. नहीं तो आप जितनी मर्जी महंगी परफ्यूम लगा लें, कोई फायदा नहीं होगा. Comnetin.blogspot.com आपको बता रहा है, ऐसे 5 बॉडी पार्ट्स के बारे में जहां परफ्यूम लगाने से लंबे समय तक आप महक सकते हैं. (All Images: Getty)
1.बाल
आप अपने बालों पर इसे लगाएं और फिर देखिए इसका कमाल. लेकिन, परफ्यूम को कभी बालों पर डायरेक्ट ना लगाएं, क्योंकि इससे बाल ड्राई हो जाते हैं. सही तरीका है कि आप परफ्यूम को पहले अपने हेयरब्रश पर छिड़कें और फिर कंघी करें.
और पढ़ेंः बालों को झड़ने से रोकने के घरेलू उपाय
2.गर्दन
इस एरिया को पल्स प्वाइंट भी कहा जाता है. परफ्यूम को गर्दन पर छिड़कने से आपसे ज्यादा देर तक खुशबू आएगी.
3. छाती
छाती पर परफ्यूम एक अच्छी खुशबू लगाकर भी सामने वाले का दिल जीत सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे 6 से 9 इंच की दूरी से ही लगाएं. इससे खुशबू देर तक रहेगी.
4. कलाई
कभी अपनी कलाई को गौर से देखें, इस पर आपको कई ब्लड वेसल्स नजर आएंगी, परफ्यूम को इस पार्ट पर लगाने से ना सिर्फ खुशबू लम्बे समय तक रहती है, बल्कि इससे खुशबू ज्यादा भी हो जाती है.
5. कान
परफ्यूम की खुशबू एक बार छिड़कने पर ज्यादा देर चले, इसलिए इसे कानों के ऊपर छिड़कें. दरअसल, कानों के ऊपर वाली स्किन ऑयली होती है और ऑयली स्किन पर परफ्यूम ज्यादा देर तक टिकी रहती है.
और पढ़ें – कान दर्द का घरेलू उपाय
which body parts make perfume long lasting, Perfume Tips to Make You Smell Amazing All the Time, महकेंगे देर तक, 5 बॉडी पार्ट्स पर लगाएं परफ्यूम
और पढ़ें –
त्वचा का कालापन दूर करने के लिए घरेलू उपचार