टेलीकॉम के बाद DTH, ई-कॉमर्स और ब्रॉडबैंड में धमाल मचाने का रिलायंस ने किया ऐलान, reliance jio, DTH, mukesh ambani

टेलीकॉम के बाद DTH, ई-कॉमर्स और ब्रॉडबैंड में धमाल मचाने का रिलायंस ने किया ऐलान

reliance jio, DTH, mukesh ambani


रिलायंस इंडस्ट्रीज की आज वार्षिक आम सभा (एजीएम) में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपनी ब्रॉडबैंड सेवा जियो गीगाफाइबर को लांच कर दिया है। इस गिफ्ट के ऐलान के साथ ही कंपनी टेलीकॉम के बाद डीटीएच सेक्टर में भी धमाल मचा सकती है।

इसके अलावा कंपनी ने ई-कॉमर्स सेक्टर में भी उतरने का ऐलान कर दिया है। इसके लिए कंपनी छोटे दुकानदारों के साथ टाईअप करेगी, जिसके जरिए लोगों के घरों तक सामान पहुंचाया जाएगा।

देसी गर्ल प्रियंका के बर्थडे को खास बनाने की बॉयफ्रेंड निक की पूरी प्लानिंग हुई लीक

एजीएम के दौरान रिलांयस के चेयरमैन मुकेश अंबानी की खास बातें

  • रिलायंस अगले साल तक अपनी ग्रोथ को डबल कर लेगा। इसके साथ ही रिलायंस फाउंडेशन भी देश के 15 राज्यों के 13500 गांवों मे किसानों की मदद के लिए काम कर रहा है--मुकेश अंबानी
  • रिलांयस शुरू करेगा अपना ई-कॉमर्स वेंचर, किराना स्टोर्स से करेगा टाईअप
  • जियो ने लांच किया मानसून फोन, 1500 में मिलेगा नई सुविधाओं के साथ फीचर फोन, अगस्त से होगा लांच।
  • पहले मिलती थी एमबीपीएस की स्पीड, अब मिलेगी गीगाबाइट्स में इंटरनेट की स्पीड--ईशा अंबानी
  • एक बॉक्स से मिलेंगी तीन सेवाएं- टीवी, ब्रॉडबैंड और फोन। किराया प्रति महीना 1 हजार रुपये से भी कम।
  • रिलायंस ने लांच की देश के 1000 शहरों में ब्रॉडबैंड सर्विस, जियो गीगा फाइबर के नाम से मिलेगी सेवा।
  • जियोफोन के कस्टमर का आंकड़ा 25 करोड़ के पार चला गया है।
  • 26312 करोड़ रुपये कंपनी ने किया भारत सरकार को कस्टम व एक्साइज ड्यूटी के तौर पर अदा जोकि अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

जियो और रिटेल से कंपनी का प्रॉफिट 2 फीसदी से बढ़कर 13 फीसदी हुआ

पति विराट से मिलने पहुंचीं अनुष्का, टीम बस में कुछ ऐसे नजर आए दोनों -  देखे तस्वीरें

इसका हुआ ऐलान

कंपनी ब्रॉडबैंड इंटरनेट, वॉयस कॉल और डीटीएच की सुविधा ग्राहकों को पूरे देश में शुरू करने जा रही है, जिसके लिए ग्राहकों को हर महीने 1000 रुपये से कम खर्च करना होगा। कंपनी की यह एजीएम आज सुबह 11.30 बजे से मुंबई में शुरू होगी।

घर पर मिलेगी यह स्पीड

जियो घरों में ऑप्टिकल फाइबर केबल के जरिए 100 एमबीपीएस की शुरुआती स्पीड से इंटरनेट सेवा देगा। इस कनेक्शन के जरिए व्हाट्सऐप जैसे अन्य ऐप के जरिए कॉलिंग भी कर सकेंगे, जिसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसके अलावा घर में उपभोक्ता एचडी क्वालिटी में टीवी देखने का मजा भी ले सकेंगे।

1001 शहरों में शुरू होगी सेवा

रिलायंस ने इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रिलायंस शुरू में देश के 1001 से अधिक शहरों में इस सर्विस को 15 अगस्त से शुरू करेगा। इन शहरों में 5 लाख से कम आबादी वाले शहर भी शामिल हैं।

दुनिया का यह पहला फोन होगा जिसमे 9  लेंस लगे हे

अभी कई शहरों में चल रहा है पायलट प्रोजेक्ट
 
जियो फिलहाल कई शहरों के चुनिंदा इलाकों में पायलट स्तर पर यह प्रोजेक्ट चला रहा है। जियो टेलिकॉम की तरह इस सेवा को भी शुरू के 6 महीने ग्राहकों के लिए पूरी तरह से मुफ्त रख सकता है, जिससे उसे ग्राहकों को जोड़ने में काफी आसानी होगी।

जियो के पहले से ग्राहकों को मिल सकती है सौगात

रिलायंस जियो का पहले से इस्तेमाल कर रहे ग्राहकों को सबसे पहले इस स्कीम से जोड़ेगा, जिनको कई तरह की छूट मिलेगी। पहले से ग्राहक होने के कारण कई तरह की औपचारिकताएं नहीं निभानी पड़ेगी। हालांकि यह सर्विस प्रीपेड न होकर के पोस्टपेड होगी, जिसके लिए ग्राहकों को बाद में पैसा चुकाना पड़ेगा।

अन्य खबरों की जानकारी के लिए हमे फेसबुक पर ज्वाइन करे टवीटर  पर फॉलो करे
टेलीकॉम के बाद DTH, ई-कॉमर्स और ब्रॉडबैंड में धमाल मचाने का रिलायंस ने किया ऐलान, reliance jio, DTH, mukesh ambani टेलीकॉम के बाद DTH, ई-कॉमर्स और ब्रॉडबैंड में धमाल मचाने का रिलायंस ने किया ऐलान, reliance jio, DTH, mukesh ambani Reviewed by Comnetin on गुरुवार, जुलाई 05, 2018 Rating: 5
Blogger द्वारा संचालित.