जब हीरो ने बिना बताए इस गाने में गार्गी पंडित को किया किस, 29 लाख लोगों ने देखा वीडियो
Gargi Pandit And Arvind Akela Kallu New Song Filter Ke Pani
भोजपुरी फिल्म ‘आवारा बलम’ का गाना ‘फिल्टर के पानी’ यू-ट्यूब पर काफी धमाल मचा रहा है। इस गाने में प्रियंका पंडित और अरविंद अकेला कल्लू नजर आए थे। इस गाने में प्रियंका पंडित काफी बोल्ड अंदाज़ में नज़र आई । गाने में कल्लू और प्रियंका के बीच काफी बोल्ड सीन भी फिल्माए गए थे। इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इसे अब तक 29 लाख बार देखा जा चुका है।
जब ट्रेलर में इस गाने के कुछ शॉट्स दिखाए गए तो प्रियंका पंडित नाराज़ हो गई थीं। दरअसल, प्रियंका ने एक इंटरव्यू में बात करते हुए बताया था कि निर्देशक और फिल्ममेकर ने उनको सीन के बारे में नहीं बताया और हीरो यानी कल्लू ने अचानक उनको किस कर लिया था.
किस के बाद प्रियंका ने आपत्ति जताई तो निर्देशक ने उनसे कहा कि वो इस सीन को हटा देंगे, लेकिन जब ट्रेलर रिलीज़ हुआ तो उन्होंने पाया कि उसमें किस सीन शामिल कर लिया गया है, जिसके बाद प्रियंका गुस्से में आ गई थीं ।
Gargi Pandit And Arvind Akela Kallu New Song Filter Ke Pani
Gargi Pandit And Arvind Akela Kallu New Song Filter Ke Pani
भोजपुरी फिल्म ‘आवारा बलम’ का गाना ‘फिल्टर के पानी’ यू-ट्यूब पर काफी धमाल मचा रहा है। इस गाने में प्रियंका पंडित और अरविंद अकेला कल्लू नजर आए थे। इस गाने में प्रियंका पंडित काफी बोल्ड अंदाज़ में नज़र आई । गाने में कल्लू और प्रियंका के बीच काफी बोल्ड सीन भी फिल्माए गए थे। इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इसे अब तक 29 लाख बार देखा जा चुका है।
जब ट्रेलर में इस गाने के कुछ शॉट्स दिखाए गए तो प्रियंका पंडित नाराज़ हो गई थीं। दरअसल, प्रियंका ने एक इंटरव्यू में बात करते हुए बताया था कि निर्देशक और फिल्ममेकर ने उनको सीन के बारे में नहीं बताया और हीरो यानी कल्लू ने अचानक उनको किस कर लिया था.
किस के बाद प्रियंका ने आपत्ति जताई तो निर्देशक ने उनसे कहा कि वो इस सीन को हटा देंगे, लेकिन जब ट्रेलर रिलीज़ हुआ तो उन्होंने पाया कि उसमें किस सीन शामिल कर लिया गया है, जिसके बाद प्रियंका गुस्से में आ गई थीं ।
Gargi Pandit And Arvind Akela Kallu New Song Filter Ke Pani
vIDEO: Gargi Pandit And Arvind Akela Kallu New Song Filter Ke Pani
Reviewed by Comnetin
on
रविवार, अगस्त 12, 2018
Rating: