धनिया के फायदे और नुकसान – Dhaniya (Coriander) ke Fayde aur Nuksaan

धनिया के फायदे – Coriander Seeds Benefits in Hindi

Dhaniya ke Fayde - हरा धनिया, धनिया के बीज व धनिया पाउडर में बहुत प्रकार के पोषक तत्व पाये जाते हैं जो आपकी सेहत के लिए अत्यंत लाभकारी होते हैं। धनिया के फायदे, उपयोग औषधीय गुण और नुकसान Uses, Benefits and Side Effects of Dhaniya in Hindi

धनिया के फायदे और नुकसान – Dhaniya (Coriander) ke Fayde aur Nuksaan

धनिया के फायदे

धनिया का उपयोग कर अनेक बीमारियों का उपचार भी किया जा सकता है। धनिया बहुत ही आसानी से हर जगह मिल जाती है, इसलिए आप जरूर धनिया के फायदे के बारे में जान लीजिए, ताकि इसका भरपूर लाभ ले सकें। आइये जानते हैं, धनिया के फायदे (Dhaniya ke Fayde)

धनिया क्या है? (What is Coriander in Hindi?)

धनिया (coriander in hindi) एक मसाला होने के साथ-साथ एक औधषि भी है। सम्पूर्ण भारत में हर घर में धनिए के सूखे फलों का प्रयोग मसाले के तौर पर किया जाता है। धनिया का इस्तेमाल कर भोजन से अरुचि, पाचनतंत्र रोग, मूत्र विकार के साथ-साथ, वात-पित्त-कफज विकार में भी लाभ लिया जा सकता है। गीला धनिया विशेषतः पित्तशामक होता है।

धनिया क्या है? (What is Coriander in Hindi)

धनिया (coriander in hindi) एक मसाला होने के साथ-साथ एक औधषि भी है। सम्पूर्ण भारत में हर घर में धनिए के सूखे फलों का प्रयोग मसाले के तौर पर किया जाता है। धनिया का इस्तेमाल कर भोजन से अरुचि, पाचनतंत्र रोग, मूत्र विकार के साथ-साथ, वात-पित्त-कफज विकार में भी लाभ लिया जा सकता है। गीला धनिया विशेषतः पित्तशामक होता है।

  • Name of Dhaniya in Hindi – धनियां

  • Name of Dhaniya in Sanskrit – धान्यक, धाना, कुस्तुम्बुरु, वितुन्नक, छत्रा, धान्यक, धान्या, धानी, धानेयक, छत्रधन्य, धन्याक, धनिक, धनेयक, धनक, धान्यबीज, धेन्निका, जनप्रिय, शाकयोग्य, सुगन्धि, सूक्ष्मपत्र, वेधक, वेषण, बीजधान्य

  • Name of Dhaniya in English (dhaniya in english) – चाइनीज पार्सले (Chinese parsley), कोरिएन्डर (Coriander)  

  • Name of Dhaniya in Konkani – कोटबोर (Kotbor)

  • Name of Dhaniya in Kannada – कोथांबरी (Kothambari), हविज (Havija)

  • Name of Dhaniya in Gujarati – धाना (Dhana), कोथमीरी (Kothmiri)

  • Name of Dhaniya in Tamil – कोटमल्लि (Kotamalli), कोतमल्ली (Kothmalli)

  • Name of Dhaniya in Telugu – कोत्तिमिरि(Kotimiri), धनियलु (Daniyalu)

  • Name of Dhaniya in Bengali – धाने (Dhane)

  • Name of Dhaniya in Nepali – धनियां (Dhaniya)

  • Name of Dhaniya in Marathi – धानया (Dhanya), कोथिमीर (Kothimir)

  • Name of Dhaniya in Arabic – कजबुरा (Kuzbura), कुजबरह (Kuzbarah)

  • Name of Dhaniya in Persian – काश्नीज (Kashniz)

धनिया के फायदे (Dhaniya – Coriander Benefits and Uses in Hindi)

धनिया के औषधीय प्रयोग का तरीका, प्रयोग की मात्रा, एवं विधियां ये हैंः-

धनिया के प्रयोग का तरीका
धनिया के प्रयोग का तरीका

अत्यधिक प्यास लगने पर धनिया के सेवन से लाभ (Coriander Benefits in Excessive Thirsty Problem in Hindi)

  • अधिक प्यास लगती है, तो धनिया के पानी में मधु, और मिश्री मिलाकर पीने से पित्त के कारण लगने वाली प्यास मिटती है।

  • इसी तरह, 175 ग्राम धनिया के पेस्ट को, 1 लीटर पानी में मिला लें। इसे रात भर छोड़ कर सुबह छान लें। इसमें 100 ग्राम मिश्री, तथा 100 ग्राम मधु मिला लें। इसे 10-15 मिली की मात्रा में पीने से लाभ होता है। हरा धनिया के फायदे इस बीमारी में  बहुत काम आता है।

  • इसके अलावा, 10-20 मिली धनिए के काढ़ा में चीनी मिलाकर पीने से प्यास, और जलन शांत होती है।

  • बराबर-बराबर मात्रा में धनिया (dhania), आंवला, वासा, मुनक्का तथा पित्तपापड़ा लें। इनका चूर्ण बना लें। 25 ग्राम चूर्ण को 200 मिली पानी में रात भर भिगो दें। इसे सुबह-शाम छानकर, मिश्री मिला लें। इसे पीने से प्यास मिटती है, और मुंह के सूखने की परेशानी में लाभ होता है। 

बच्चों की खांसी में धनिया के फायदे (Benefits of Coriander Seeds in Fighting with Cough in Children’s in Hindi)

बच्चों की खांसी में धनिया के फायदे
बच्चों की खांसी में धनिया के फायदे

बच्चों को खांसी होने पर चावलों के पानी में, 10-20 ग्राम धनिया को घोंट लें। इसमें चीनी मिलाकर सुबह, दोपहर, तथा शाम को पिलाना है। इससे बच्चों की खांसी, और दमे में लाभ होता है।

और पढ़ें:  बच्चों की खांसी का घरेलू उपचार 

खांसी से आराम पाने के लिए धनिया का प्रयोग (Coriander Ceeds Benefits in Fighting with Cough in Hindi)

खांसी के लिए धनिया का प्रयोग
खांसी के लिए धनिया का प्रयोग

अदरक का रस 10 मिली, गुड़ 10 ग्राम, धनिया 5 ग्राम, अजवायन 5 ग्राम लें। इनके साथ ही, काला जीरा 5 ग्राम, दालचीनी 5 ग्राम, इलायची, तथा मोथा 5-5 ग्राम लें। इनका गाढ़ा काढ़ा बना लें। काढ़ा की 2-4 ग्राम की मात्रा सेवन करें। इससे खांसी, बुखार, बवासीर, टीबी आदि बीमारी में लाभ होता है।

और पढ़ें: खांसी के लक्षण, कारण और घरेलू उपाय

धनिया का सेवन भूख बढ़ाने के लिए (Coriander Benefits for Increasing Appetite in Hindi)

भूख बढ़ाने के लिए - धनिया
भूख बढ़ाने के लिए - धनिया

  • रात भर पानी से भिगोए हुए धनिया के बीजों को, छिलका रहित होने तक अच्छी तरह धो लें। इन बीजों (coriander seeds) को सुखाकर, भून लें। इसमें मरिच, हल्दी, सेंधा नमक, तथा नींबू के रस को मिला लें। इसे थोड़ी मात्रा में लेकर चबाने से भूख बढ़ती है।

  • धनिया से बने काढ़ा का सेवन करने से आंतों के रोग में लाभ मिलता है। धनिया के सूखे फलों से बने काढ़ा का सेवन करने से पित्तज-विकार, कंठ की जलन, उल्टी में लाभ मिलता है।

धनिया के प्रयोग से ठीक होती है पाचन-शक्ति (Coriander Powder Benefits for Digestive System in Hindi)

धनिया से ठीक होती है पाचन-शक्ति
धनिया से ठीक होती है पाचन-शक्ति

  • धनिया से बने काढ़ा में दूध, एवं चीनी मिला लें। इसे पीने से पाचनतंत्र के विकार में फायदा होता है।

  • धनिया, लौंग, सोंठ, तथा निशोथ को बराबर-बराबर मात्रा में लेकर चूर्ण बना लें। इसे गर्म पानी के साथ 2-2 ग्राम, सुबह-शाम सेवन करें। इससे पाचन-शक्ति ठीक रहती है।

  • धनिया, तथा सोंठ से बने 20 मिली काढ़ा में एरंड मूल का चूर्ण (1 ग्राम) मिला लें। इसे दिन में दो बार पिलाने से भोजन ठीक से पचता है।

  • बराबर-बराबर मात्रा में धनिया, और सोंठ का काढ़ा बना लें। इसे 20-30 मिली मात्रा में सुबह-शाम पीने से पाचन-शक्ति बढ़ जाती है।

धनिया के फायदे पेट की गैस में (Benefits of Coriander Seeds in Acidity in Hindi)

धनिया के फायदे पेट की गैस में
धनिया के फायदे पेट की गैस में

  • पेट में गैस होने पर 10-15 मिली धनिया तेल का सेवन करने से आराम मिलता है।

  • धनिया, और सोंठ का काढ़ा पीने से पेट दर्द, और अनपच ठीक होती है।

धनिया के फायदे पेट दर्द में (Coriander Powder Benefits in Treating Abdominal Pain in Hindi)

  • पेट दर्द में 2 ग्राम धनिया चूर्ण (dhaniya powder)को, 5 ग्राम मिश्री के साथ मिला लें। इसे दिन में दो-तीन बार देने से गर्मी से होने वाले पेट दर्द में लाभ होता है।

  • 5 ग्राम धनिया को 100 मिली पानी में रात में भिगो लें। इसे सुबह मसलकर, छानकर रखें। इस पानी को बच्चों को पिलाने से पेट दर्द में लाभ होता है।

  • 10-20 मिली धनिया का जूस (coriander juice) को 10 मिली सिरके में मिलाकर लगाने से पेट दर्द ठीक हो जाता है। 

और पढ़ें: पेट के अल्सर के लक्षण, कारण, घरेलू उपचार

धनिया के सेवन से कब्ज में फायदा (Coriander Benefits in Fighting with Constipation in Hindi)

धनिया के सेवन से कब्ज में फायदा
धनिया के सेवन से कब्ज में फायदा

कब्ज में फायदे के लिए, 20 ग्राम धनिया, तथा 120 मिली पानी को मिट्टी के बरतन में डालकर, रात भर रहने दें। सुबह इसे छानकर, 13 ग्राम खांड डाल लें। इसे थोड़ा-थोड़ा पीने से कब्ज में लाभ मिलता है।

और पढ़ें: बदहजमी (अपच) का घरेलू इलाज

आंखों से पानी बहने पर धनिया का इस्तेमाल (Benefits of Coriander Seeds for Eye Disease in Hindi)

आंखों से पानी बहने पर धनिया का इस्तेमाल
आंखों से पानी बहने पर धनिया का इस्तेमाल

20 ग्राम धनिया को कूटकर, एक गिलास पानी में उबाल लें। इस पानी को कपड़े से छान लें। इसे एक-एक बूंद आंखों में डालने से आंख के रोग जैसे- आंखोंं में होने वाली दर्द, आंखों से पानी बहने की परेशानी में फायदा होता है।

और पढ़ें: आंखों के रोग में जीरा से लाभ

धनिया के फायदे आंखों के दर्द में (Coriander Seeds Beneficial in Eye Pain in Hindi)

  • धनिया का जूस को बकरी के दूध में मिला लें। इसे आंख में एक-एक बूंद डालने से, आंखों का दर्द ठीक हो जाता है।

  • धनिया बीज, और जौ को बराबर-बराबर लेकर पीस लें। इसका गाढ़ा लेप बना लें। इसे आंखों पर बांधने से आंख के दर्द ठीक हो जाते हैं।

  • धनिया के 20-25 ग्राम ताजे पत्तों को पीस लें। इसमें चने का आटा मिलाकर लेप करने से आंखों के दर्द ठीक होते हैं।

  • आंखों में जलन होने पर धनिया के पत्तों की चटनी बनाकर खाने से आराम मिलता है।

आंखों की सूजन में धनिया का उपयोग (Coriander Beneficial in Eye Inflammation in Hindi)

  • 20 ग्राम धनिया को 400 मिली पानी में उबालें। जब यह एक चौथाई बचे, तो इससे आंखों को धोएं। इससे आंख की सूजन, और दर्द में फायदा होता है।

  • 10-20 ग्राम धनिया, या इसकी 20-30 हरी पत्तियों को पीस लें। इससे चेहरे पर लगाने से आंखों के रोग में लाभ होता है। 

नाक से खून बहने पर धनिया से फायदा (Benefits of Dhaniya in Nasal Problem in Hindi)

नाक से खून बहने पर धनिया से फायदा
नाक से खून बहने पर धनिया से फायदा

धनिया के 20 ग्राम पत्तों को पीस लें। इसमें थोड़ा-सा कपूर मिला लें। इसे 1-2 बूंद नाक में डालने से, और सिर पर मलने से, नाक से खून बहना (नकसीर) बंद हो जाता है।

और पढ़ें: साइनस के लिए असरदार घरेलु उपाय

सांसों से बदबू (हैलिटोसिस) आने की समस्या में धनिया से लाभ (Coriander Benefits for Halitosis in Hindi)

सांसों से बदबू की समस्या में धनिया से लाभ
सांसों से बदबू की समस्या में धनिया से लाभ

सांसों की बदबू की परेशानी में 5-10 ग्राम धनिया को नियमित रूप से चबाएं। इससे सांसों से आने वाली बदबू मिटती है।

सिर दर्द से आराम पाने के लिए धनिया का उपयोग  (Benefits of Coriander Seeds  in Headache in Hindi)

सिर दर्द के लिए धनिया का उपयोग
सिर दर्द के लिए धनिया का उपयोग

  • बराबर-बराबर मात्रा में धनिया, और आंवला को रात भर पानी में भिगोकर, सुबह पीसें, और छान लें। इसमें मिश्री मिलाकर पीने से गर्मी से होने वाले सिर दर्द में आराम मिलता है। 

  • धनिया का गाढ़ा काढ़ा बना लें। इसे 6 ग्राम की मात्रा में रोज सेवन करें। इससे सिर दर्द में आराम होता है। 

  • धनिया के बीजों (coriander seeds) को पीसकर सिर में लेप करने से लाभ होता है। 

धनिया के इस्तेमाल से कंठ रोग में लाभ (Coriander Seeds Benefits for Throat Disorder in Hindi)

धनिया के इस्तेमाल से कंठ रोग में लाभ
धनिया के इस्तेमाल से कंठ रोग में लाभ

  • कंठ के रोग में 10-20 ग्राम धनिया को पीसकर, जौ के सत्तू में मिलाकर कंठ पर लगाएं। इससे कंठ के रोग ठीक हो जाते हैं।

  • धनिया के 5-10 ग्राम बीजों को दिन में दो-तीन बार चबाने से कंठ का दर्द ठीक हो जाता है।

और पढ़ें: कंठ रोग में वन तुलसी के फायदे

धनिया का प्रयोग कर गंजेपन की समस्या में फायदा (Dhaniya Powder benefits in baldness in hindi)

धनिया से गंजेपन की समस्या में फायदा
धनिया से गंजेपन की समस्या में फायदा

गंजेपन की समस्या के इलाज के लिए धनिया के 100 ग्राम चूर्ण (dhaniya powder)को, 100 मिली सिरका के साथ पीसकर, सिर पर लेप करें। इससे गंजेपन में लाभ होता है।

त्वचा रोग (पित्ती उछलना) में धनिया के फायदे (Coriander Benefits for Skin Disease in Hindi)

त्वचा रोग  में धनिया के फायदे
त्वचा रोग  में धनिया के फायदे

त्वचा रोग, जैसे- शरीर में पित्ती उछलने पर, धनिया के पत्तों के रस (coriander juice) को शहद के साथ मिलाकर लगाना चाहिए।

और पढ़ें: त्वचा में खुजली के लक्षण, कारण, घरेलू उपचार

उल्टी रोकने के लिए धनिया का प्रयोग (Uses of Dhaniya in Vomiting in Hindi)

उल्टी रोकने के लिए धनिया का प्रयोग
उल्टी रोकने के लिए धनिया का प्रयोग

धनिया को अनार आदि अम्ल द्रव्य, और नमक के साथ पीस लें। इसे थोड़ी-थोड़ी देर पर खाने से उल्टी रुक जाती है।

और पढ़ें: उल्टी रोकने के लिए करें कमल का उपयोग

धनिया के सेवन से गर्भावस्था की उल्टी का इलाज (Dhaniya Beneficial for Vomiting in Pregnancy in Hindi)

  • हरा धनिया के 30-40 मिली काढ़े में, 10 ग्राम मिश्री, और चावल का पानी 20 मिली मिला लें। इसे थोड़ा-थोड़ा पिलाने से गर्भवती महिलाओं को होने वाली उल्टी बंद हो जाती है।

  • धनिया, सोंठ, तथा नागरमोथा को समान मात्रा में लेकर काढ़ा बना लें। 10-30 मिली काढ़ा में मिश्री मिलाकर, गर्भवती स्त्री को पिलाने से उल्टी ठीक हो जाती है। इससे अन्य लोगों को भी लाभ मिलता है।

और पढ़ें: गर्भावस्था के दौरान खांसी का घरेलू उपचार

उल्टी और दस्त में धनिया के फायदे (Coriander Seeds Benefits for Vomiting and Diarrhea in Hindi)

दस्त में धनिया के फायदे
दस्त में धनिया के फायदे

  • दस्त में फायदे के लिए 10 ग्राम भुना हुआ धनिया खाएं। इससे दस्त में लाभ होता है।

  • इसी तरह, बराबर-बराबर मात्रा में धनिया, अतिविषा, कर्कटश्रृंगी, तथा गजपिप्पली से चूर्ण बना लें। इस चूर्म को 1/2-1 ग्राम मात्रा में लेकर, मधु मिलाकर सेवन करें। इससे बच्चों की उल्टी, और दस्त पर रोक लगती है।

  • धान्यपञ्चक (धनिया, सोंठ, नारगमोथा, सुगन्धवाला,  बेल का गुदा) से बने काढ़ा का सेवन करने से दस्त में लाभ होता है।

  • दस्त में जलन, तथा प्यास लगने पर धनिया, तथा सुगन्धबाला का काढ़ा बना लें। 20-40 मिली काढ़ा को ठंडे जल के साथ पीना चाहिए। प्यास के साथ-साथ दर्द अधिक हो, तो धनिया, तथा सोंठ का काढ़ा पीने से लाभ (dhania benefits in hindi)होता है।

और पढ़ेंः दस्त को रोकने के लिए असरदार घरेलू नुस्खे

धनिया के प्रयोग से पेचिश में फायदा (Benefits of Dhaniya in Dysentery in Hindi)

धनिया के प्रयोग से पेचिश में फायदा
पेचिश में फायदा

  • पेचिश में 20 ग्राम धनिया को एक गिलास पानी में भिगोकर पीस छान लें। इसे सुबह पिएं। 

  • धान्यक आदि द्रव्यों से बने धान्यक चतुष्क काढ़ा (15-20 मिली) का सेवन करें। इससे पित्त विकार के कारण होने वाले दस्त में लाभ होता है। 

धनिया के उपयोग से मासिक धर्म विकार में लाभ (Uses of Dhaniya in Menorrhagia in Hindi)

योनि से असामान्य रक्तस्राव हो रहा हो, तो 10-20 मिली धनिया काढ़ा को दिन में दो-तीन बार पिलाने से मेनोरेजिया में लाभ होता है।

और पढ़े: मासिक धर्म विकार में तोरई के फायदे

मूत्र रोग में धनिया का उपयोग (Coriander seeds Benefits for Urinary disease in Hindi)

मूत्र रोग में धनिया का उपयोग
मूत्र रोग में धनिया का उपयोग

मूत्र रोग में 10 ग्राम हरा धनिया, तथा 10 ग्राम गोक्षुर के फलों को 400 मिली पानी में पकाएं। जब यह एक चौथाई बचे तो 20-30 मिली काढ़ा में घी मिलाकर सुबह-शाम पिलाएं। इससे मूत्र रोग में लाभ (dhaniya ke fayde) होता है।

और पढ़ेंः मूत्र मार्ग (पेशाब) के संक्रमण के लक्षण, कारण, घरेलू उपचार

धनिया के उपयोग से बवासीर में लाभ (Dhaniya Benefits for Piles in Hindi )

धनिया के उपयोग से बवासीर में लाभ
धनिया के उपयोग से बवासीर में लाभ

  • बवासीर में लाभ के लिए 10-20 ग्राम धनिया के बीजों को, एक गिलास पानी, और 10 ग्राम मिश्री के साथ उबालकर पिलाएं। इससे बवासीर से बहने वाला खून रुक जाता है।

  • इसी तरह हरड़, गिलोय, तथा धनिया को समान मात्रा में लेकर चार गुने पानी में उबालें। जब यह एक चौथाई बच जाए, तो गुड़ डालकर सेवन करने से बवासीर में लाभ (dhaniya ke fayde)होता है।

और पढ़ें: गिलोय के फायदे

धनिया का उपयोग कर जोड़ों के दर्द में लाभ (Dhaniya powder benefits for arthritis in hindi)

धनिया का उपयोग कर जोड़ों के दर्द में लाभ
जोड़ों के दर्द में लाभ

जोड़ों के दर्द से परेशान हैं, तो 6 ग्राम धनिया के चूर्ण में, 10 ग्राम शक्कर मिलाकर सुबह-शाम खाएं। इससे जोड़ों के दर्द में फायदा होता है।

 और पढ़ेंः  घुटनों के दर्द से छुटकारा पाने का घरेलू इलाज

धनिया के फायदे बुखार में (Corriander benefits for pitta fever in Hindi)

पित्त विकार के कारण होने वाले बुखार में 10 ग्राम धनिया, और 10 ग्राम चावल को रात भर भिगो दें। इस काढ़ा को 30 मिली मात्रा में सुबह-शाम पिलाने से बुखार में लाभ (dhaniya ke fayde)होता है। धनिया के औषधीय गुण बुखार के  लक्षणों से राहत दिलाने में फायदेमंद (dhania benefits in hindi)होता है।

और पढ़ेंः वायरल बुखार के लक्षण, कारण और घरेलू इलाज 

धनिया के फायदे – Coriander Seeds Benefits in Hindi

धनिया के उपयोगी भाग (Useful Parts of Dhaniya)

धनिया का उपयोग इस तरह किया जा सकता हैः-

  • फल

  • पत्ते (coriander leaves)

  • बीज

  • तेल

  • पञ्चाङ्ग

धनिया का इस्तेमाल कैसे करें? (How to Use Coriander in Hindi?)

धनिया का सेवन इतनी मात्रा में करना चाहिएः-

  • फल का चूर्ण- 3-6 ग्राम

  • काढ़ा- 20-50 मिली

धनिया से नुकसान (Side Effects of Dhaniya – Coriander in Hindi)

धनिया के पत्ते, और बीजों को अधिक मात्रा में सेवन करने से ये परेशानी (dhaniya ke nuksan) हो सकती हैंः-

  • कामशक्ति कम हो जाती है।

  • मासिक धर्म रुक सकता है।

  • दमे के रोगी को नुकसान (dhaniya ke nuksan)पहुंच सकता है।

  • पेट की गैस की समस्या में धनिया डालकर पकाए हुए पानी का सेवन करना हितकर होता है।

औषधि के रूप में धनिया का विशेष लाभ लेने के लिए चिकित्सक से परामर्श जरूर लें।

और पढ़ें

अदरक के फायदे और सेवन का तरीका

दालचीनी के फायदे, उपयोग और नुकसान

मेथी के फायदे और उपयोग

धनिया के फायदे और नुकसान – Dhaniya (Coriander) ke Fayde aur Nuksaan धनिया के फायदे और नुकसान – Dhaniya (Coriander) ke Fayde aur Nuksaan Reviewed by Comnetin on शनिवार, सितंबर 02, 2023 Rating: 5
Blogger द्वारा संचालित.